Summary: 8 घंटे की शिफ्ट पर दीपिका के समर्थन में बोले राम कपूर
दीपिका पादुकोण ने फिल्म स्पिरिट के लिए 8 घंटे की शिफ्ट की मांग की थी, जिसे निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने ठुकरा दिया। इस पर विवाद हुआ और इंडस्ट्री दो हिस्सों में बंट गई—कुछ ने दीपिका का समर्थन किया तो कुछ ने आलोचना की। अब अभिनेता राम कपूर ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है।
Ram Kapoor Reaction on Deepika’s controversy: दीपिका पादुकोण बॉलीवुड इंडस्ट्री की ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्हें विवादों से हमेशा दूर देखा जाता है। वो या तो अपनी फिल्मों की वजह से चर्चा में आती है या फिर खूबसूरत फैशन सेंस की वजह से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं। हालांकि, बीते दिनों वह उस समय चर्चा में आ गई थी जब उन्होंने काम की शिफ्ट 8 घंटे होने की मांग की थी।
दीपिका ने जब यह बात सबके सामने रखी थी तब कुछ लोगों ने उनका सपोर्ट किया था और कुछ लोग तरह-तरह की बातें करते नजर आए थे। अब इस पूरे मामले पर टेलीविजन इंडस्ट्री के चर्चित एक्टर राम कपूर को अपना रिएक्शन देते हुए देखा गया। राम कपूर ने 8 घंटे की शिफ्ट की बात को लेकर अपना पक्ष रखा है और कहा है कि हर सितारे के पास इस बात का अधिकार है कि वह कितने घंटे काम करना चाहता है।
दीपिका ने मांगी थी 8 घंटे की शिफ्ट
बता दें कि यह मामला तब शुरू हुआ जब दीपिका पादुकोण ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट के लिए 8 घंटे की शिफ्ट की मांग की थी। संदीप ने इस मांग को ठुकरा दिया था। यह सोचा नहीं गया था कि शिफ्ट की ये डिमांड विवाद का रूप ले लेगी। लेकिन इस पर कुछ लोगों ने एक्ट्रेस का सपोर्ट किया तो कुछ उनका विरोध करते हुए दिखाई दिए। अब राम कपूर ने भी इस पर रिएक्शन दिया है।
राम कपूर ने दिया रिएक्शन

8 घंटे की शिफ्ट की डिमांड के बारे में चर्चा करते हुए एक्टर ने कहा कि “सफल होने के बाद हर कलाकार के पास ही अधिकार होता है कि वह कब किसके साथ कितने घंटे काम करना चाहता है। उन्होंने कहा कि लोग आपके साथ काम करना चाहते हैं लेकिन सब कुछ तय करने का हक आपको होता है।”
एक्टर ने यह भी बताया कि “मैं बहुत सालों से इस इंडस्ट्री का हिस्सा हूं। जब मैं टेलीविजन के लिए काम करता था तब मुझे लगता है कि मैं बहुत भाग्यशाली रहा। इस दौरान मैं खुद फैसला करता था कि मुझे कितने घंटे काम करना है। उन्होंने यह भी कहा कि जब आप इंडस्ट्री में ऊंचे पद पर आ जाते हैं तब आपको काम की तलाश नहीं करनी पड़ती। नहीं काम के घंटे फिक्स करने की जरूरत होती है।”
राम ने भी तय की थी 8 घंटे की लिमिट
राम कपूर को अपने टीवी के दौर को याद करते हुए देखा गया। उन्होंने बताया कि टीवी का कुछ समय नहीं होता यह नॉनस्टॉप होता है। सीरियल कुछ दिन या महीने नहीं बल्कि सालों चलते हैं। यही वजह है कि उन्होंने भी अपने लिए 8 घंटे की लिमिट तय कर ली थी और यह डिसाइड किया था कि वह सिर्फ इतना ही टाइम काम करेंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि जब वह ओटीटी के शो मिस्त्री के लिए काम कर रहे थे तब उन्होंने 16-16 घंटे शूटिंग को दिए। एक्टर ने कहा कि यह केवल 4 महीने के लिए था लेकिन मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे वह करने का मौका मिला जो मैं करना चाहता था। मैं खुद को सीमित नहीं रखना चाहता मेरे पास शिकायत का कोई कारण ही नहीं है।

स्पिरिट से शुरू हुआ 8 घंटे का विवाद
संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट सबसे पहले दीपिका पादुकोण को ऑफर की गई थी। हालांकि जब एक्ट्रेस ने 8 घंटे की शिफ्ट की मांग की तब संदीप ने इसके लिए मना कर दिया। यह भी बताया जाता है की शिफ्ट के अलावा प्रॉफिट के हिस्से को लेकर एक्ट्रेस के कुछ डिमांड थी, जिससे संदीप खुश नहीं थे और उन्होंने दीपिका को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया। दीपिका के बाद इस फिल्म में प्रभास के अपोजिट तृप्ति डिमरी को देखा जाने वाला है। इस मामले में इंडस्ट्री में तीखी बहस छेड़ दी है और दीपिका पादुकोण को विक्रांत मैसी, नेहा धूपिया और सोनाक्षी सिन्हा जैसे कलाकारों का समर्थन मिला है।
