Housefull 5 Review: ‘हाउसफुल 5‘ केवल अक्षय कुमार की फिल्म नहीं है, यह मल्टीस्टारर है लेकिन लगता है इसके प्रचार की बड़ी जिम्मेदारी अक्षय ने खुद पर ले रखी है। फिल्म पिछले शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई और बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है। अब अक्षय कुमार इसके प्रचार के सिलसिले में मुंबई के बांद्रा स्थित फेमस गेटी सिनेमा पहुंचे। वे पब्लिक रिएक्शन जानने लगे, वो भी फिल्म में दिखाई देने वाले किलर मास्क को पहनकर!
अक्षय ने इस मज़ेदार एक्सपीरियंस का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा: “बस यूं ही मन किया… किलर मास्क पहनकर बांद्रा के गेटी थिएटर में हाउसफुल 5 शो से निकलते हुए लोगों का इंटरव्यू लिया। आखिर में पकड़ा जाने वाला था, लेकिन उससे पहले भाग गया। मस्त अनुभव था!”
लोगों की प्रतिक्रियाएं भी बड़ी दिलचस्प रहीं। एक फैन ने लिखा:”आख़िर में मास्क हटाकर धमाका देना चाहिए था”। दूसरे ने कहा, “क्या लोग हैं, इतनी साफ़ आवाज़ नहीं पहचान पाए, काश मैं वहां होती”।
एक और कमेंट आया, “जो लड़का आख़िर में गेट पर खड़ा है, उसे लग रहा है कि ये अक्षय कुमार ही हैं।” एक यूज़र ने लिखा, “कौन हैं ये लोग, कहां से आते हैं! मैं तो @akshaykumar को एक बार में पहचान लूं! लव यू अक्की पाजी!”
2025 बढ़िया रहा है अक्षय कुमार के लिए
अक्षय ने इस साल की शुरुआत स्काई फोर्स से की थी, जिसमें उनके साथ डेब्यू कर रहे वीर पाहाड़िया थे। यह फिल्म भारतीय वायुसेना के साहस और एक सच्ची घटना पर आधारित थी। यह एक गंभीर और देशभक्ति से भरी ड्रामा फिल्म थी। इसके बाद उनकी दूसरी फिल्म केसरी चैप्टर 2 थी, जो जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद के हालातों पर आधारित थी। इस फिल्म में अक्षय ने एक वकील की गंभीर और प्रभावशाली भूमिका निभाई। यह फिल्म न केवल हिट रही, बल्कि इसमें आर. माधवन और अनन्या पांडे भी अहम भूमिकाओं में नज़र आए। अब सितंबर में अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्टरूम ड्रामा जॉली LLB 3 रिलीज़ होगी। यह फिल्म न सिर्फ दर्शकों को हंसाएगी, बल्कि इसे क्रिटिक्स से भी अच्छी तारीफ मिलने की उम्मीद है।
हाउसफुल 5 कमजोर लेकिन कमा रही
हाउसफुल फ्रेंचाइज की यह फिल्म इस सीरीज की सबसे कमजोर फिल्म साबित हुए है लेकिन फिर भी तीन तक इसने टिकट खिड़की पर राज किया। क्रिटिक्स ने इसे दो-ढाई स्टार ही रेटिंग दी। अभिषेक बच्चन की जरूर खूब तारीफ हो रही है कि उनकी काम बढ़िया है। फिल्म में पुराने जोक्स हैं और सच्चाई से यह कोसों दूर है, यही लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। गाने भी कमजोर हैं। बस सितारों की भीड़ है। यही भीड़ टिकट खिड़की पर भी लोगों को जमा कर रही है। अब सोमवार के कलेक्शन तय करेंगे कि यह फिल्म कितनी दूर तक जाएगी और इसकी कमाई वाकई फायदेमंद साबित होगी या नहीं…!
