Housefull 5 A and B Climax: बॉलीवुड की सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइज “हाउसफुल” का पांचवां पार्ट यानी “हाउसफुल 5” आज यानी 6 जून 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रहा है। ऐसे में आपको बता दें, इस बार फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के साथ एक अनोखा प्रयोग किया है। जिसमें फिल्म का एक नहीं बल्कि दो अलग-अलग क्लाइमेक्स हैं। इस बार मेकर्स डुअल क्लाइमेक्स स्ट्रैटेजी लेकर आए हैं। जिसमें दर्शकों को ‘हाउसफुल 5A’ और ‘हाउसफुल 5B’ में से अपना चुनाव करना होगा। फिल्म के संस्करण में एक अलग किलर और अलग क्लाइमेक्स को दिखाया जाएगा जो दर्शकों के लिए भी एक नया अनुभव होगा।
हाउसफुल की तरह ही बेहतरीन है “हाउसफुल 5” की कहानी
हाउसफुल 5 की कहानी एक लग्जरी क्रूज शिप पर आधारित है। और शिप के इर्द गिर्द ही घूमती है, जहां एक अरबपति की हत्या हो जाती है। और हत्या की जांच में बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन कॉमेडी स्टार अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, रितेश देशमुख और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार शामिल होते हैं। ओवरऑल ट्रेलर रिव्यूज के मुताबिक फिल्म में कॉमेडी, सस्पेंस और थ्रिलर का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा।
फिल्म में अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाली है, ये बेहतरीन टीम
फिल्म की कास्ट के बारे में बात करें तो “हाउसफुल 5” में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की तिकड़ी एक बार फिर से दर्शकों को लोटपोट करने के लिए तैयार है। फिल्मी में अक्षय, रितेश और अभिषेक के अलावा सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, गोकलानी फर्नांडीज, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, नाना पाटेकर, जॉनी लीवर, डीनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह, शरयास तलपड़े, सौंदर्य शर्मा, रणजीत, और निकितन धीर जैसे कलाकार मौजूद हैं।
हाउसफुल 5 में मेकर्स ने अपनाई है, डुअल क्लाइमेक्स स्ट्रैटेजी
जी हां आपको बता दें अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 देखने के लिए आपको इस बार केवल सीट ही नहीं बल्कि क्लाइमेक्स भी खुद ही चुनना होगा। क्योंकि मेकर्स ने फिल्म में डुअल क्लाइमेक्स स्ट्रैटेजी को अपनाया है। जिसके तहत फिल्म के एक भी बल्कि 2 क्लाइमेक्स होने वाले हैं। हाउसफुल 5A और हाउसफुल 5B जिसमें किलर भी अलग होगा और कहानी के अंत भी दो होंगे। जिसका मतलब है इस बार दर्शकों को फिल्म दो अलग-अलग नजरिए से देखने का मौका मिलेगा। जिसमें वे खुद तय कर सकेंगे कि वह 5ए देखना चाहते हैं या 5B।
इस इनोवेटिव कॉन्सेप्ट के जरिए मेकर्स में दर्शकों को एक इंटरैक्टिव और फ्रेश सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देने का प्रयास किया है। जिसे आप भी जरूर एक्सपीरियंस कर सकते हैं।
