Khan Sir Wife: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के साथ साथ अपने सरल और बेबाक स्वभाव से यूट्यूब और सोशल मीडिया पर लोकप्रिय खान सर। आजकल परीक्षाओं के चलते नहीं बल्कि अपनी निजी जिंदगी के चलते सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियां बटोरते नजर आ रहे हैं। जी हां, बीते कई दिनों से खान सर की शादी और उनकी दुल्हनिया लगातार चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल पटना रिसेप्शन पार्टी में खान सर की दुल्हन का घूंघट में रहना, उनके नाम और पहचान का खुलासा न होना और मांग में सिंदूर लगाना लगातार लोगों को तंग कर रहा है।
मांग में सिंदूर लगाने पर विवादों में फंस गए खान सर और पत्नी
जी हां आपको बता दें खान सर की पटना वाली रिसेप्शन पार्टी के बाद वहां की वीडियो क्लिप्स और फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रही हैं। जिसमें उनकी पत्नी लाल रंग के बेहद खूबसूरत जोड़े के साथ घूंघट में गोल्ड की नथ और ज्वेलरी पहने नजर आ रही हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर कई घूंघट के पीछे मांग में सिंदूर दिखाई देने का भी दावा कर रहे हैं। जिसमें सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा हो रही है कि कहीं नाम छिपाने की वजह ये तो नहीं। कहीं खान सर की पत्नी हिन्दू तो नहीं…।
सिंदूर लगाने के पीछे हो सकते हैं, कई कारण
जहां सोशल मीडिया पर लोग खान सर की पत्नी के घूंघट और मांग में लगाए सिंदूर पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं कई लोग नेटिजनस के सवालों का जवाब देते हुए चर्चा कर रहे हैं, कि यूपी और बिहार के कई इलाकों में महिलाएं सिंदूर लगाती हैं। जिसमें हो सकता है कि उनकी पत्नी भी वहीं किसी इलाके की हो इसीलिए उन्होंने अपनी मांग में सिंदूर लगाया है। इसके अलावा भी सोशल मीडिया पर लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि मुसलमानों में भी सिंदूरदान की रस्म होती है।
सिंदूर के साथ-साथ घूंघट पर भी उठ रहे हैं, सवाल
पटना में खान सर की रिसेप्शन पार्टी के दौरान उनकी पत्नी का घूंघट में आना कई लोगों को बड़ा परेशान कर रहा है। जी हां, पिछले कई दिनों से खान सर अपनी शादी और रिसेप्शन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। जिसमें उनकी पत्नी लाल जोड़ा पहने घूंघट में नजर आई थी। जिसके देखकर सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग अंदाज लगाते नजर आ रहे हैं।
