Khan Sir and his wife
Khan Sir and his wife

Khan Sir Wife: पॉपुलर टीचर खान सर ने जबसे सबको बताया कि उनकी शादी हो गई है, सब उनकी बीवी से मिलने और उनके बारे में जानने को उत्सुक थे। अब जब खान सर ने अपनी शादी का भव्य रिसेप्शन रखा तो उनकी बीवी की घूँघट वाली फोटो देखकर सब हैरान रह गए। आइए जानते हैं कि पॉपुलर टीचर खान सर की बीवी के बारे में सब कुछ। 

Khan Sir Wedding Reception
Khan Sir Wedding Reception

पॉपुलर टीचर खान सर ने रविवार की शाम को पटना में अपनी शादी का भव्य रिसेप्शन दिया। इस ईवेंट में उनकी पत्नी भी पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आईं। खान सर की शादी के रिसेप्शन के फ़ोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। जैसा कि खान सर ने सबको बताया था कि मई में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच उन्होंने चुपचाप शादी करने का फैसला लिया था। खान सर ने बाद में एक लाइव क्लास के दौरान अपने छात्रों से अपनी शादी की बात शेयर की थी। 

खान सर के रिसेप्शन वाले कार्ड में उनकी बीवी का नाम मिसेज एएस खान के रूप में लिखा गया है। कहा जा रहा है कि मिसेज एएस खान बिहार के सीवान की रहने वाली एक सरकारी अधिकारी हैं। इनके रिसेप्शन की जो वीडियो वायरल हो रही है, उसमें खान सर अपनी पत्नी को मंच पर हाथ पकड़कर और उन्हें चढ़ने में मदद करते हुए देखे गए। इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया। वे अपनी पत्नी के बगल में खड़े होकर आने वालों का गर्मजोशी से अभिवादन करते हुए नजर आए।

Khan Sir wife Mrs AS Khan
Khan Sir wife Mrs AS Khan

खान सर की पत्नी मिसेज एएस खान को पहली बार देखा गया। उन्होंने रेड कलर का हेवी एम्ब्रॉइडरी वाला लहंगा पहना था और उनके चेहरे रेड कलर का घूंघट भी था, जो एक क्लासिक दुल्हन वाला लुक दे रहा था। मिसेज एएस खान के ट्रेडिशनल लुक ने वहां मौजूद सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। खास बात तो यह यही कि खान सर ने अपनी बीवी के बारे में किसी भी तरह की और जानकारी शेयर नहीं की है, जि उनके अपने प्राइवेट लाइफ को उनकी पर्सनल इमेज से अलग रखने के लंबे समय से चले आ रहे नजरिए को दर्शाता है।

दुल्हन की गुमनामी ने खाना सर के फैंस को निराश नहीं किया है। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने लिखाम “उन्होंने इसे फिर से असल रखा। वह आदमी कभी दिखावा नहीं करता।” लोगों को खान सर की सादगी की बेहद पसंद आ रही है। 

Khan Sir Wedding Reception
Khan Sir Wedding Reception

अपनी बीवी के नाम और पहचान की तरह ही खान सर का असली नाम भी आज तक लोगों को नहीं पता है। हालांकि, कुछ लोगों का कहना कि उनका पूरा नाम फैज़ल खान है, लेकिन उनकी ओर से कभी भी इस बारे में कुछ भी ऑफिशियली नहीं कहा गया है। उन्होंने अपनी शादी के रिसेप्शन के कार्ड पर भी अपना पूरा नाम नहीं, बल्कि सिर्फ खान सर ही लिखवाया था। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...