Overview: डर के आगे जीत है! टीम मेंबर्स के अंदर के डर को खत्म करेंगी मैडम सर गौहर खान
Fauji 2 Series Update: गौहर खान टीवी की दुनिया में कोई नया नाम नहीं हैं क्योंकि पिछले कुछ सालों में उनका रियलिटी टीवी पर आना काफी यादगार रहा है, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने अब तक कभी किसी टीवी शो में काम नहीं किया था। एक्ट्रेस ने फौजी 2 के साथ अपना फिक्शन टीवी डेब्यू किया है। बता दें कि गौहर खान 1999 के शो का आध्यात्मिक सीक्वल लेकर आ रही हैं।
Fauji 2 Series Update: गौहर खान टीवी की दुनिया में कोई नया नाम नहीं हैं क्योंकि पिछले कुछ सालों में उनका रियलिटी टीवी पर आना काफी यादगार रहा है, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने अब तक कभी किसी टीवी शो में काम नहीं किया था। एक्ट्रेस ने फौजी 2 के साथ अपना फिक्शन टीवी डेब्यू किया है। बता दें कि गौहर खान 1999 के शो का आध्यात्मिक सीक्वल लेकर आ रही हैं।
पहले इस शो के पहले पार्ट में शाहरुख खान काम कर चुके हैं। एक्ट्रेस का ये शो डीडी नेशनल पर काफी पसंद किया जा रहा है। इन दिनों गौहर खान मैडम सर बनकर अपनी टीम के साथ बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अपकमिंग एपिसोड की लीड्स हैं। आइए देखें क्या होने वाला है आगे…
डर पर होगी चर्चा
शो के नए प्रोमो में गौहर अपनी टीम के फौजियों के साथ डर पर बात करती नजर आ रही हैं और उनके डर को दूर करने के बारे में बात करती हैं। साथ ही एक्ट्रेस अपनी टीम को मोटिवेट करने की पूरी कोशिश कर रही हैं। इस दौरान उनकी टीम के कुछ लोगों को पानी, तो किसी को अंधेरे से डर लगता है।
डर के आगे जीत है
गौहर अपनी टीम से पूछती हैं कि किसे किस चीज से डर लगता है। इस पर पहला मेंबर कहता है, “मैडम सर मुझे अंधेरे से डर लगता है।” इसके बाद मैडम सर सुबु से पूछती हैं, तुम्हें किसी चीज से डर लगता है। इस पर सुबु कहता है, “मैम मुझे पानी से डर लगता है। बचपन में मेरा एक बहुत ही भयावह अनुभव रहा है पानी के साथ। बहुत ही बुरा।”
इस पर मैडम कहती हैं, “कोई बात नहीं, पता है…हमें डर से बिल्कुल भी डरना नहीं चाहिए। वैसे अपने अनुभव और डर शेयर करने के लिए शुक्रिया। हर कोई इंसान किसी ना किसी चीज से डरता जरूर है।”
डर के आगे कैसे बढ़ें?

गौहर आगे कहती हैं, “हम सभी को ये सीखना है कि डर के आगे कैसे बढ़ें। हमें हमारे डर से जीतना कैसे है। समझे। डर के आगे जीत है।” इसके बाद मैडम सभी के डर के बारे में जानना चाहती हैं। वो भंवर से कहती हैं, “भंवर तुम एक काम करो। तुम सारे कैडेट्स के डर की लिस्ट बनाओ और मुझे दो। ताकी हम सभी के डर को दूर कर सकें।”
कब और कहां देखें फौजी 2

अगर आप भी गौहर खान के शो फौजी 2 को देखना चाहते हैं, तो इसे आप डीडी नेशनल पर सोमवार से गुरुवार रात 9 बजे देख सकते हैं।
