Hera Pheri 3 Controversy: कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ एक बार फिर विवादों में है। इस फिल्म में ‘बाबूराव’ का आइकॉनिक किरदार निभाने वाले अभिनेता परेश रावल ने पिछले हफ्ते अचानक यह ऐलान किया कि वह अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं रहेंगे। यह मामला अब कानूनी मोड़ ले चुका है।​​​​​​​ हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी ‘कैप ऑफ गुड फिल्म्स’ ने परेश रावल को 25 करोड़ रुपए हर्जाने का कानूनी नोटिस भेजा है। प्रोडक्शन हाउस का आरोप है कि परेश रावल ने कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने और शूटिंग शुरू करने के बाद अचानक फिल्म छोड़ दी, जो पूरी तरह से गैर-पेशेवर रवैया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि परेश रावल को इस फिल्म के लिए उनकी सामान्य फीस से तीन गुना ज़्यादा पैसे दिए जा रहे थे।

नोटिस में यह भी लिखा है, “परेश ने पेशेवर नैतिकता और व्यावसायिक नियमों की खुली अनदेखी की। अगर उन्हें फिल्म पूरी नहीं करना थी तो उन्हें पहले ही मना कर देना चाहिए था। कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से पहले, एडवांस लेने से पहले और शूटिंग शुरू होने से पहले वो मना करते तो भी बात ठीक थी। अब इनकार से निर्माता को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। अब वक्त आ गया है कि बॉलीवुड कलाकार समझें कि हॉलीवुड की तरह अब यहां के निर्माता भी ऐसे गैर-जिम्मेदार व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेंगे, जहां कलाकार मनमर्जी से कॉन्ट्रैक्ट तोड़कर फिल्में छोड़ देते हैं।”

‘हेरा फेरी’ फिल्में सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय हैं और इनसे जुड़ी हर खबर का लोग बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। परेश रावल के बाहर होने से कई फैन्स निराश और गुस्से में हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया, “परेश ने जनवरी में खुद ही अपने एक्स अकाउंट पर बताया था कि वह फिल्म में काम कर रहे हैं। उन्होंने प्री-प्रोडक्शन में हिस्सा लिया और एक दिन की शूटिंग भी की, जिसमें फिल्म का टीज़र प्रोमो भी शामिल था। लेकिन उन्होंने उस समय कोई आपत्ति नहीं जताई। अब अचानक फिल्म छोड़ देना, न केवल फैन्स के लिए बड़ा झटका है, बल्कि निर्माता को हुए आर्थिक नुकसान की भी अनदेखी है, यह साफ तौर पर बदनीयती है।”

परेश रावल के फिल्म छोड़ने की खबर आते ही तरह-तरह की अफवाहें फैलने लगीं। कुछ लोगों का मानना था कि शायद पैसों या स्क्रिप्ट को लेकर मतभेद हुए हैं। लेकिन परेश रावल ने इन बातों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने एक्स पर कहा, “मैं साफ करना चाहता हूं कि मेरा ‘हेरा फेरी 3’ से हटने का फैसला किसी भी रचनात्मक मतभेद की वजह से नहीं था। मैं दोहराना चाहता हूं कि निर्देशक प्रियदर्शन सर के साथ मेरा कोई मतभेद नहीं है। मैं उन्हें बहुत सम्मान, प्यार और भरोसे के साथ देखता हूं।”

‘हेरा फेरी’ बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा कॉमेडी फिल्मों में गिनी जाती है। पहली दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थीं और आज भी उन्हें कल्ट क्लासिक माना जाता है। तीसरी फिल्म का फैन्स लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे, जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल अपने पुराने किरदारों में लौटने वाले थे। फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू हुई और निर्देशन कर रहे हैं प्रियदर्शन। इस बार अक्षय कुमार न केवल फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं बल्कि उन्होंने इसके राइट्स फिरोज नाडियाडवाला से खरीदकर खुद प्रोड्यूसर की ज़िम्मेदारी भी ली है।

ढाई दशक से पत्रकारिता में हैं। दैनिक भास्कर, नई दुनिया और जागरण में कई वर्षों तक काम किया। हर हफ्ते 'पहले दिन पहले शो' का अगर कोई रिकॉर्ड होता तो शायद इनके नाम होता। 2001 से अभी तक यह क्रम जारी है और विभिन्न प्लेटफॉर्म के लिए फिल्म समीक्षा...