Summary: अजित कुमार ने परिवार संग किया मंदिर दर्शन, टैटू ने खींचा सबका ध्यान
अजित कुमार का केरल स्थित मंदिर दौरा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस यात्रा के दौरान उनका वायरल टैटू फैंस के बीच चर्चा का मुख्य केंद्र बन गया।
Ajith Kumar Spiritual Tattoo: दक्षिण भारत के सुपरस्टार अजित कुमार, उनकी पत्नी शालिनी और बेटा आद्विक कुमार ने हाल ही में एक ऐसी ही पवित्र यात्रा की, जिसने उनके चाहने वालों को भावनाओं से भर दिया। एक प्रशंसक के अकाउंट के अनुसार, परिवार केरल के एक मंदिर में गया था। शालिनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी यात्रा की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन फोटो में अजित कुमार के आध्यात्मिक टैटू को देखा जा सकता है, जो वायरल हो चुका है।
अजित कुमार की मंदिर यात्रा
अजित कुमार, उनकी पत्नी शालिनी और उनके बेटे आद्विक ने केरल के एक मंदिर के दर्शन किए। शालिनी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें यह परिवार ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आया। अजित ने सफेद धोती और अंगवस्त्रम पहना हुआ था, वहीं उनका बेटा आद्विक भी पापा की ही तरह ट्रेडिशनल ड्रेस में दिखा। शालिनी ने हरे पीले रंग का कुर्ता सेट पहना था।
एक तस्वीर में अजीत और शालिनी मंदिर के अंदर खड़े होकर माथे पर तिलक लगाते नजर आए, जबकि छोटा आद्विक कैमरे की ओर मुड़कर मुस्कुरा रहा था। दूसरी तस्वीर में यह तीनों मंदिर परिसर में बैठकर मुस्कुराते हुए दिखाई दिए।
अजित कुमार का वायरल टैटू
फैंस के लिए सबसे आकर्षक बात थी अजीत के सीने पर दिखा देवी का टैटू। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो गई और फैन्स ने अंदाजा लगाया कि यह देवी ऊटुकुलंगारा भगवती का चित्र है, जो अजित की कुलदेवी मानी जाती हैं। एक फैन ने लिखा, “थाला (अजित का पॉपुलर नाम) के इस टैटू में उनकी आस्था झलकती है। यह वही देवी हैं जिनकी वह नियमित पूजा करते हैं।” यह पहली बार था जब अजित ने सार्वजनिक रूप से अपना यह टैटू दिखाया।
अजित का जुनून है मोटरस्पोर्ट्स
हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में अजित ने अपनी निजी जिंदगी की झलक शेयर की थी। उन्होंने बताया कि कैसे मोटरस्पोर्ट्स के प्रति अपने जुनून के कारण उन्हें परिवार से दूर रहना पड़ता है। उन्होंने साफ कहा, “अगर शालिनी का साथ न होता, तो मैं अपने सपनों का पीछा नहीं कर पाता। वह घर और बच्चों को इतनी खूबसूरती से संभालती हैं कि मैं निश्चिंत होकर अपने काम पर ध्यान दे सकता हूं।”
अजित और शालिनी का रिश्ता
शालिनी भी एक एक्ट्रेस रह चुकी हैं, जिन्होंने परिवार के लिए अपने करियर को त्याग दिया था। एक समय की इन्होंने फिल्म “अमरकलम” में अजित के साथ काम किया था। अजीत और शालिनी की प्रेमकहानी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। 1999 में फिल्म अमरकलम की शूटिंग के दौरान शुरू हुई यह कहानी 2000 में विवाह के बंधन में बंध गई। दोनों की जोड़ी आज भी दक्षिण भारत की सबसे आदर्श जोड़ी मानी जाती है।
