‘इडली कडाई‘ की नई रिलीज डेट का धनुष ने किया एलान, फिल्म का नया पोस्टर भी हुआ जारी
धनुष आज के समय में किसी पहचान के मुहताज नहीं हैं। इन दिनों साउथ सुपरस्टार धनुष अपने व्यस्त प्रोफेशनल शेड्यूल की वजह से खूब चर्चा में हैं। अभिनेता के पास न केवल कई प्रोजेक्ट हैं, बल्कि वह अपने निर्देशन पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इडली कडाई’ भी दर्शकों का खास ध्यान आकर्षित कर रही है।
Idli Kadai Release Date: धनुष आज के समय में किसी पहचान के मुहताज नहीं हैं। इन दिनों साउथ सुपरस्टार धनुष अपने व्यस्त प्रोफेशनल शेड्यूल की वजह से खूब चर्चा में हैं। अभिनेता के पास न केवल कई प्रोजेक्ट हैं, बल्कि वह अपने निर्देशन पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इडली कडाई’ दर्शकों का खास ध्यान आकर्षित कर रही है। धनुष की इस फिल्म को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है। इस फिल्म को आगे के लिए टाल दिया गया था। आखिरकार धनुष ने अब फिल्म की रिलीज की तारीख का एलान कर दिया है।
कौन हैं धनुष?

बता दें, चेन्नई में जन्मे वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राजा यानी धनुष आज न सिर्फ साउथ और हिंदी फिल्म बल्कि हॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं। हालांकि, आज धनुष जिस मुकाम पर हैं, वहां पहुंचना इतना आसान नहीं था। धनुष ने महज 19 की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रख लिया था। करोड़ों की संपत्ति के मालिक होने के बाद भी धनुष अपने टैलेंट और सादगी भरे अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं।
इडली कडाई का नया पोस्टर आया सामने
इडली कडाई के अभिनेता और निर्देशक धनुष ने एक नए पोस्टर के साथ अपनी फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा की। पोस्टर में अभिनेता को एक कुरकुरी शर्ट और धोती पहने नजर आए, जो त्योहार जैसे सेट-अप में लोगों के एक समूह के साथ डांस कर रहे हैं। दरअसल, इस फिल्म को पहले 10 अप्रैल को रिलीज किया जाना था, जो अजीत कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ के साथ क्लैश करने वाली थी। बाद में बॉक्स-ऑफिस क्लैश से बचने के लिए इसे पोस्टपोन कर दिया गया। अब यह फिल्म एक अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। यह फिल्म धनुष की निर्देशक के रूप में तीसरी पेशकश है। इससे पहले उन्होंने ‘पा पांडी’ और ‘रायन’ जैसे प्रोजेक्ट्स का निर्देशन किया था। ‘इडली कढ़ाई’ का निर्देशन करने के अलावा वह फिल्म में अहम भूमिका भी निभा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर जहां यूजर्स का एक वर्ग इस बात को लेकर खुश है कि इडली कडाई के पोस्टपोन होने से एक बड़ा क्लैश टल गया है, वहीं कुछ ने इसकी आलोचना की है। वैसे रिलीज प्लान में बदलाव के बारे में पिछले कुछ हफ्तों से अटकलें चल रही थीं। यह भी कहा जा रहा था कि ‘इडली कडाई’ के बाद धनुष की अगली फिल्म में अजित कुमार लीड रोल में हो सकते हैं।
फिल्म के कलाकार और कहानी
धनुष निर्देशित फिल्म इडली कडाई तमिल भाषा में रिलीज होगी। धनुष के प्रशंसक इस फिल्म को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। धनुष की फिल्म इडली कडाई का पोस्टर भी रिलीज किया जा चुका है, जिसमें अभिनेता एक झोपड़ी की ओर जाते हुए नजर आए। यह फिल्म ग्रामीण क्षेत्र पर आधारित इमोशनल ड्रामा है, जिसमें ‘तिरुचिराम्बलम’ के बाद धनुष और नित्या मेनन फिर से साथ नजर आएंगे। इडली कडाई में धनुष, नित्या मेनन, अरुण विजय, शालिनी पांडे, प्रकाश राज और राजकिरण मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म वंडरबार फिल्म्स और डॉन पिक्चर्स द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है।
