Overview:
साउथ सुपरस्टार धनुष का बचपन काफी संघर्ष भरा था। उन्होंने इडली खाने के लिए 2 रूपये में फूल बेचे। और अब अपनी चौथी डायरेक्टोरियल फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ लेकर आ रहे हैं। आइए फिल्म की कहानी, स्टार कास्ट और रिलीज डेट जानते हैं।
Dhanush Shares Struggles: साउथ के सुपरस्टार धनुष अपनी फिल्मों में अलग-अलग किरदारों के लिए जाने जाते हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने बचपन से जुड़ा एक ऐसा किस्सा सुनाया, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया। धनुष की अगली फिल्म “इडली कड़ाई” के ऑडियो लॉन्च इवेंट में उन्होंने बताया कि उनके जीवन में एक वक्त ऐसा भी था, जब वे और उनकी बहन 2 रूपये कमाने के लिए फूल बेचते थे। जिससे वे इडली खा सके, धनुष कहते हैं उसे समय इडली खरीदना भी हमें अपनी बजट से बाहर लगता था। आइए धनुष के संघर्ष भरे बचपन और उनकी अपकमिंग फिल्म इडली कड़ाई के बारे में विस्तार से जानते हैं।
धनुष ने शेयर किया – बचपन में इडली के लिए बेचने पड़ते थे फूल
धनुष ने कहा कि बचपन में उन्हें इडली बहुत पसंद थी, लेकिन घर की हालत ऐसी थी कि रोजाना इडली खरीदना उनके लिए पॉसिबल नहीं था। ऐसे में उन्होंने अपने भाई-बहनों के साथ मिलकर सुबह-सुबह फूल इकट्ठा करना शुरू किया। वह रोजाना सुबह 4:00 बजे उठ जाते और करीब ढाई घंटे तक फूल चुनते। फिर इन फूलों को बेचकर 2 रूपये कमाते और उन्हीं पैसों से इडली खरीदकर खाते थे। धनुष ने हंसते हुए कहा कि उनके लिए यह काम सिर्फ पॉकेट मनी कमाने और छोटी-छोटी ख्वाहिशें पूरी करने का जरिया था।
धनुष के स्ट्रगल को लेकर सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
धनुष का अपने बचपन को लेकर यह बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कई लोगों ने कहा कि डायरेक्टर कस्तूरी राजा के बेटे को कभी पैसों की तंगी का सामना कैसे करना पड़ सकता है। इस पर धनुष ने साफ किया कि उनके पिता की सफलता उन्हें तुरंत नहीं मिली थी। धनुष ने कहा – “मेरा जन्म 1983 में हुआ। पापा की पहली फिल्म 1991 में आई थी। उस समय हमारे घर में चार बच्चे थे और खर्च काफी ज्यादा थे। पढ़ाई सबसे बड़ी प्राथमिकता थी। ऐसे में पॉकेट मनी हमें खुद मेहनत करके ही मिलती थी। 1995 के बाद जाकर हालात बदले और हमारा जीवन पहले से बेहतर हुआ।”
धनुष की फिल्म इडली कड़ाई का ट्रेलर और पोस्टर
धनुष ने किसी के साथ-साथ अपनी फिल्म इडली कड़ाई को लेकर भी काफी कुछ शेयर किया। आपको बता दें, यह उनकी चौथी डायरेक्टोरियल फिल्म है। इससे पहले वह पा पांडी, रायन और नील मुक्कू एन वाले अनाड़ी कोबाम डायरेक्ट कर चुके हैं।
फिल्म का पोस्टर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिस पर लिखा है – “दो पिता, दो बेटे, एक इमोशन”। ट्रेलर में धनुष ‘मुरूगन’ का रोल निभा रहे हैं, जिसकी कहानी इडली बिजनेस के इर्द-गिर्द घूमती है।
जबरदस्त स्टारकास्ट और रिलीज डेट
फिल्म इडली कढ़ाई की स्टारकास्ट काफी बड़ी है। इसमें नित्या मेनन, शालिनी पांडे, राज किरण, सत्यराज, अरुण विजय, पार्थिबन जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे। फिल्म को वंडरबार स्टूडियो और डॉन पिक्चर्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है, जबकि इसका म्यूजिक जीवी प्रकाश ने कंपोज किया है।
आपको बता दें, धनुष की ये फिल्म एक फैमिली एंटरटेनर है, जो 1 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर बेहतरीन है और फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं और रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

