Arunoday Singh Divorce
Arunoday Singh Divorce

Arunoday Singh Divorce: फिल्मी गलियारा और उसके सितारे हमेशा किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में रहते हैं। कभी किसी फिल्म की कहानी की चर्चा होती है तो कभी एक्टर्स की पर्सनल जिंदगी की चर्चा होने लगती है। प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स की चर्चा हो या नहीं लेकिन सितारों की पर्सनल जिंदगी कभी अफेयर तो कभी तलाक अक्सर चर्चा में आता है।

इंटरनेट पर इन दिनों सितारों के अफेयर और सेपरेशन की खबरें काफी आम हो गई है। हर साल कई सितारे तलाक लेकर अलग हो जाते हैं। ये तलाक अक्सर लड़ाई-झगड़े और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से होते हैं। आज हम आपको ऐसे एक्टर के बारे में बताते हैं, जिसका तलाक अफेयर नहीं बल्कि एक कुत्ते की वजह से हो गया था।

हम बात कर रहे हैं एक्टर अरुणोदय सिंह की जिन्होंने भोपाल में ग्रैंड वेडिंग की थी। 13 दिसंबर 2016 को हुई उनकी शादी ज्यादा समय नहीं टिक पाए और दोनों पति-पत्नी बहुत कम समय में अलग हो गए। अरुणोदय ने कनाडा की ली एल्टन के साथ शादी की थी जिसे वह लंबे समय तक नहीं चला पाए। इनके इस तलाक की वजह कुत्ते थे।

अरुणोदय सिंह एक चर्चित कलाकार है, जिन्हें कुत्ते पालने का बहुत शौक है। उनके इंस्टाग्राम पर कई सारी पोस्ट नजर आती है, जिसमें उन्हें कुत्तों के साथ देखा जा सकता है। ली एल्टन से उनके तलाक की वजह यह कुत्ते ही बने। जब दोनों की शादी हुई तब घर में कुत्ते भोंकते और लड़ाई झगड़ा करते रहते थे, जिसकी वजह से उनकी पत्नी को परेशानी होने लगी और दोनों के बीच झगड़ा बढ़ता चला गया।

Arunoday Singh With Wife
Arunoday Singh With Wife

कुत्ते के शोर की वजह से दोनों के बीच लड़ाइयों का सिलसिला काफी ज्यादा बढ़ गया। ये लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई कि एक्टर ने अलग होने और डिवोर्स लेने का सिलसिला हुआ। दोनों ने फैमिली कोर्ट में डिवोर्स की याचिका दायर की और 2019 में दोनों अलग हो गए। दोनों को अलग हुए 6 साल हो चुके हैं और अरुणोदय आज भी सिंगल हैं।

अरुणोदय के फिल्मी करियर की बात करें तो साल 2009 में उन्होंने अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। साल 2011 में वो ‘साली जिंदगी’ में नजर आए। इसके अलावा उन्हें ब्लैकमेल, मैं तेरा हीरो, जिस्म 2, मिस्टर एक्स, मोहनजोदड़ो जैसी फिल्मों में देखा गया। वेब सीरीज ‘अपहरण’ में उनका काम दर्शकों को बहुत पसंद आया था। साल 2026 में उनकी फिल्म ‘श्रीमान’ आने वाली है, जिससे खुद एक्टर और दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं।

अरुणोदय सिंह मध्य प्रदेश के सीधी से ताल्लुक रखते हैं। लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है लेकिन वो पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के पोते हैं। उनके पिता अजय सिंह भी राजनीति में अच्छी पकड़ रखते हैं। पारिवारिक बैकग्राउंड राजनीति से जुड़ा होने के बावजूद भी उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने का सपना देखा। जब वो 9 साल के थे तब उन्होंने के थिएटर प्ले में काम किया था। यही से उन्हें एक्टिंग का शौक चढ़ा और उन्होंने बॉलीवुड में नाम कमाने के लिए अपना सफर शुरू किया।

मैं एक बहुमुखी मीडिया पेशेवर हूं, जिसे कंटेंट लेखन में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव है। मेरा लक्ष्य ऐसी सामग्री पर ध्यान केंद्रित करना है जो सूचित, शिक्षित और प्रेरित करती है। चाहे लेख, ब्लॉग या मल्टीमीडिया सामग्री बनाना हो, मेरा लक्ष्य...