अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख की कई फिल्मों में दिए हैं हिट गानें, देखिए लिस्ट: Abhijeet Bhattacharya Songs
Abhijeet Bhattacharya Songs

Abhijeet Bhattacharya Songs: बॉलीवुड वर्ल्ड में दोस्ती और तकरार के किस्से अक्सर ही नजर आते हैं। कभी दोस्त रहे स्टार कब दुश्मन बन जाते हैं कहा नहीं जा सकता। इसी तरह की एक जोड़ी थी किंग खान शाहरुख और सुरों के बादशाह अभिजीत भटाचार्य की। एक वक़्त वो आया जब किंग खान की आवाज कहे जाने वाले अभिजीत ने एक्टर के लिए गाना न गाने की कसम तक खाई। इसके बाद उनका करियर अर्श से फर्श तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगा। लेकिन विवाद से पहले उन्होंने शाहरुख की कई हिट फिल्मों में सुपरहिट गाने दिए। उन गानों को शाहरुख के फैंस आज भी अपनी जुंबा पर लिए घूमते हैं। आइये नजर डालते हैं अभिजीत भटाचार्य के शाहरुख की फिल्मों के लिए गाए गए गानों पर।

Also read : शाहरुख खान ने 6 बार पेश की आधुनिक पेरेंटिंग की मिसाल: SRK Parenting Style

शाहरुख की फिल्मों में अभिजीत के हिट गानें

YouTube video

अभिजीत भट्टाचार्य का जन्म 1958 में उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बंगाली परिवार में हुआ था। बचपन से ही सिंगिंग का शौक रखने वाले अभिजीत ने बॉलीवुड में कई हिट गानें दिए। लेकिन उन्हें शाहरुख खान की आवाज के तौर पर बेहिसाब पहचान मिली। शाहरुख की फिल्मों में अभिजीत द्वारा गाए गए हिट गानों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है- चांद तारे तोड़ लाऊं (येस बॉस) , सुनिए तो (येस बॉस), चलते-चलते (चलते-चलते), सुनो न सुनो न (चलते-चलते) , तौबा तुम्हारे ये इशारे (चलते-चलते), बादशाह ओ बादशाह (बादशाह ), हम तो दीवाने हुए यार (बादशाह), मेरे ख्यालों की मल्लिका (जोश), मैं हूं ना (मैं हूं ना)।

अभिजीत ने शाहरुख को कहा ‘कमर्शियल इंसान’

अभिजीत और शाहरुख के बीच रिश्ते को लेकर इस समय बात करने की वजह है सिंगर का किंग खान के लिए दिया गया हालिया बयान, जिसमें उन्होंने शाहरुख को सेल्फ मेड मैन बताया है। उनका कहना है कि एक्टर के अंदर सेल्फ रिस्पेक्ट और आत्मविश्वास दोनों हैं। यही बात खुद के लिए कहते हुए सिंगर ने कहा, ‘हमारे अंदर ईगो नहीं है, लेकिन सेल्फ रिस्पेक्ट है। इतना ही नहीं उन्होंने शाहरुख को कमर्शियल इंसान बताते हुए कहा कि वो दूसरे लोगों का इस्तेमाल करते हैं और अपनी सफलता के रास्ते में किसी को नहीं आने देते।

क्यों अभिजीत ने खाई थी शाहरुख के लिए गाना न गाने की कसम?

शाहरुख के कसीदे पड़ने वाले अभिजीत एक्टर को लेकर कई बार बयान दे चुके हैं। शाहरुख से उनकी नाराजगी तब सामने आई थी जब उन्होंने शाहरुख के लिए गाना न गाने का एलान किया था। अपने इस बयान पर उन्होंने कहा था कि फिल्म ‘मैं हूं ना’से जुड़े हर व्यक्ति को क्रेडिट दिया गया, लेकिन उन्हें वह सम्मान नहीं मिला जिसके वह हकदार थे। फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में भी उन्होंने अपने साथ इसी व्यवहार के होने की बात बताई थी। इसके बाद अभिजीत भट्टाचार्य के गाने कम सुनाई दिए वो सिर्फ स्टेज परफॉरमेंस में ही नजर आते थे।

वर्तमान में गृहलक्ष्मी पत्रिका में सब एडिटर और एंकर पत्रकारिता में 7 वर्ष का अनुभव. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी दैनिक अखबार में इंटर्न के तौर पर की. पंजाब केसरी की न्यूज़ वेबसाइट में बतौर न्यूज़ राइटर 5 सालों तक काम किया. किताबों की शौक़ीन...