शाहरुख खान ने 6 बार पेश की आधुनिक पेरेंटिंग की मिसाल: SRK Parenting Style
SRK Parenting Style

शाहरुख खान से सीखिए पेरेंटिंग टिप्स

बॉलीवुड में जब भी बात कूल पेरेंट्स की होती है, तो शाहरुख खान का नाम सबसे पहले सामने आता है।

SRK Parenting Style: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान हमेशा से एक बिंदास पिता रहे हैं। उन्होंने हर बार अपनी एक नई कोशिश से साबित किया है कि उनके बच्चे उनकी प्राथमिकता है और वह उनकी सुरक्षा के लिए कुछ भी कर सकते हैं। बॉलीवुड में जब भी बात कूल पेरेंट्स की होती है, तो शाहरुख खान का नाम सबसे पहले सामने आता है। आज हम आपको शाहरुख खान और उनके बच्चों से जुड़ी कुछ ऐसी बात बताने वाले हैं, जिसे जानकर आपको भी लगेगा कि शाहरुख एक आदर्श पिता है और बाकी लोगों को भी उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत हैं।

बेटे-बेटी की परवरिश में अंतर नहीं

शाहरुख खान एक बेटी और दो बेटों के पिता है। वह बेटे और बेटियों की परवरिश में कोई भी अंतर नहीं रखते हैं। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि, ” मेरा मानना है कि घरों में पुरुष को अपनी मां या अन्य महिला दोस्तों के सामने कभी भी शर्टलेस होने का अधिकार नहीं है। मैं अपने बेटे को भी हमेशा पूरे कपड़े पहनने के लिए कहता हूं। इसका लेना-देना ब्रेस्ट से नहीं है। यदि आप अपनी मां, बेटी, बहन या किसी भी महिला मित्र को बिना कपड़ों के देखकर असहज महसूस करते हैं, तो फिर आप महिलाओं से यह अपेक्षा क्यों करेंगे कि वह आपको शर्टलेस स्वीकार करें? हमें ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहिए, जो एक महिला नहीं कर सकती हैं।”

आर्यन के सपनों को पूरा करेंगे पिता शाहरुख

शाहरुख ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उनके बड़े बेटे आर्यन खान उनसे बड़ा शख्स बनने की ख्वाहिश रखते हैं इस बारे में शाहरुख ने बात करते हुए कहा मेरा बेटा मुझसे बड़ा बनना चाहता है और एक पिता के लिए बेहद खुशी वाली बात है। आर्यन, में, मैं खुद को देखता हूं- बस मैं थाेडा जयादा परिपक्व था। आर्यन फिल्म प्राेड्यूसर और लेखक बनने के लिए प्रयास कर रहा है, जबकि सुहाना एक्ट्रेस बनना चाहती है। हम दोनों घर पर भी फिल्म मेकिंग के बारे में बात करते हैं। आर्यन अपने सपनों को लेकर बिल्कुल क्लियर है। वह बस मुझसे बड़ा बनना चाहता है और यह बात बहुत कूल है।

बच्चों को लेकर प्रोटेक्टिव हैं शाहरुख

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ओनर हैं। आईपीएल मैच के दौरान अधिकारियों के साथ शाहरुख की लड़ाई के बारे में हर कोई जानता है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने शाहरुख के व्यवहार के लिए उन्हें 5 साल तक के लिए बैन तक कर दिया था। लेकिन, शाहरुख खुले तौर पर बोलते हैं कि उन्हें अपने रवैये का कोई भी पछतावा नहीं है। एक इंटरव्यू में शाहरुख ने अपनी लड़ाई के बारे में बात करते हुए कहा, ” मैं मैच दिखाने के लिए छोटे बच्चों को लेकर गया था और 40 बड़े लोग मुझ पर आक्रामक तरीके से हमला करने आए। वहां मेरा व्यवहार बिल्कुल सही है। अगर वे मेरे बच्चों के साथ गलत तरीके से बर्ताव कर सकते हैं, जिनकी मैं देखभाल कर रहा हूं तो मैं अब भी वही करूंगा।”

सख्त पिता नहीं है शाहरुख

शाहरुख का मानना है कि वह अपने बच्चों के साथ एक दोस्त की तरह व्यवहार करते हैं, जिसकी वजह से बच्चे उनसे अपनी हर एक बात शेयर भी करते हैं। शाहरुख का कहना है कि एक उम्र के बाद बच्चों के साथ दोस्ती वाला रिश्ता रखने की जरूरत होती है, तभी दोनों के बीच में निकटता बनी रहती हैं।

सुहाना के बॉयफ्रेंड के लिए शाहरुख ने कहीं थी ये बात

एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने बताया था कि अगर भविष्य में उनकी बेटी किसी लड़के को डेट करेगी, तो उसके लिए उनके पास एक पर पूरी लिस्ट हैं। हालांकि, बाद में शाहरुख ने कहा कि अगर उनकी बेटी किसी लड़के को पसंद करेगी, तो वह उस समय कुछ भी नहीं बोल पाएंगे, क्योंकि वह अपनी बेटी से बेहद प्यार करते हैं और उसकी पसंद का सम्मान करेंगे।

बच्चों को देते हैं अपनी तरह से जीने की आज़ादी

शाहरुख खान ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि वह अपने बच्चों को पूरी आजादी देते हैं, ताकि वह जिंदगी अपने हिसाब से जी सकें। हालांकि, शाहरुख का कहना है कि उनके बच्चों में कोई भी बुरी आदत नहीं है, जिसके लिए वह भगवान के शुक्रगुजार हैं। इसके अलावा शाहरुख यह भी कहते हैं कि उन्होंने आज तक अपने बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर या वकील बनने के लिए नहीं कहा है। उनके बच्चे भविष्य में जो भी बनना चाहते हैं, वह खुद बन सकते हैं।



स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...