जानिए असफलता से सफलता की कहानी '12 th' फेल का टीजर कैसा है: 12th Fail Teaser
12th Fail Teaser

12th Fail Teaser: 1942: अ लव स्‍टोरी, मुन्‍ना भाई एमबीबीएस और 3 इडियट्स जैसी फिल्‍में बनाने वाली विधु विनोद चोपड़ा जल्‍द ही एक और अलग कहानी लेकर आ रहे हैं। असफलता को सफलता में बदलने की ये कहानी है ‘12th’ फेल। फ़िल्म का टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्‍म में विक्रांत मैसी लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्‍म का टीजर काफी धमाकेदार है। टीजर काफी इंस्‍पायरिंग है। ये फिल्‍म असली कहानी से प्रभावित है। इसमें यूपीएससी की तैयारी करने वाले स्‍टूडेंट्स की कहानी को दर्शाती है। इस दौरान सफलता के लिए स्‍टूडेंट्स कैसे स्‍ट्रेस का शिकार हो जाते हैं और कैसे उनके साथी उन्‍हें असफलता से निपटने के लिए सहारा देते हैं। एस्‍पीरेंट्स की कहानी को फिल्‍म में दिखाने का प्रयास किया गया है। फिल्‍म 27 अक्‍टूबर को रिलीज होने वाली है। फिल्‍म हिंदी के साथ साथ तमिल, तेलगु और मलयालम में रिलीज होगी। फिल्‍म में विक्रांत मैसी के साथ पलक लालवानी,,अनंत जोशी, प्रियांशु चटर्जी, हरीश खन्‍ना अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

असफलता के बाद रीस्‍टार्ट कर सफलता तक पहुंचने की कहानी

YouTube video

बॉलीवुड में इस समय कहानियों को वरीयता दे फिल्‍में बनाना शुरू हो चुका है। विधु विनोद चोपड़ा ‘12th फेल’ फिल्‍म लेकर आ रहे हैं। ये फिल्‍म ‘यूपीएससी’ की तैयारी करने वाले स्‍टूडेंट्स की जिंदगी को बरीकी से पर्दे पर दर्शाने वाली है। फिल्‍म के कुछ सेकंड के टीजर में इसकी कहानी में इन स्‍टूडेंट्स की जिंदगी की झलक देखने को मिल रही है। दिल्‍ली के मुखर्जी नगर में कोंचिग के लिए हर साल लाखों स्‍टूडेंट्स आते हैं। इनमें से कुछ ही यूपीएससी की परीक्षा पास कर पाते हैं। इसी कहानी को टीजर में दिखाया गया है। विक्रांत मैसी जो परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। इंटरनेट कैफे में रिजल्‍ट देखने जाते हैं। जहां उन्‍हें पता चलता है कि वे फेल हो चुके हैं। वे हताश हो बाहर निकल ही रहे थे कि उनका दोस्‍त उन्‍हें रिस्‍टार्ट करने की सलाह देता है। फिर रिस्‍टार्ट की धुन सुनाई देती है जो सडकों से क्‍लास तक पहुंचती है और सफल न होने वाले हर छात्र को एक बार फिर जीरो से शुरूआत करने के लिए प्रेरित करती है। ऐसा नहीं है कि फिल्‍म में सिर्फ पढ़ाई से जुड़ी मुश्किलों के बारे में दिखाया जाने वाला है। बाहर से तैयारी करने आए स्‍टूडेंट्स को कई बार निजी जिंदगी में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। फिल्‍म में ऐसे कई पहलुओं को दिखाने का प्रयास किया गया है।

12th फेल बुक पर बनी है फिल्‍म

आपको बता दें फिल्‍म की कहानी अनुराग पाठक की 12th फेल पर आधारित है। ये किताब यूपीएससी के दो एस्‍पीरेंट्स की असली कहानी पर लिखी है। किताब में IPS ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा और IRS ऑफिसर श्रद्धा जोशी की कहानी को लेखक ने लाखों एस्‍पीरेंट्स को प्रेरित करने के लिए लिखा। हर साल UPSC के एग्जाम की तैयारी करने वाले लाखों स्टूडेंट्स के संघर्ष और हर दिन आने वाली समस्‍याओं की कहानी को भी किताब में शामिल किया गया है। अब फिल्‍म के जरिए इस कहानी को लाखों दर्शकों के सामने लाने की तैयारी हो रही है। फिल्म में वही फील लाने के लिए शूटिंग दिल्ली के मुखर्जी नगर में तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के बीच की गई है।