माधुरी दीक्षित नेने इन दिनों अपने करियर की दूसरी पारी खेल रही हैं। टीवी शोज़ में तो वो लम्बे समय से जज के कुर्सी संभालती रही हैं लेकिन अब फिल्मों में भी सक्रिय हो चुकी हैं। पिछले दिनों उन्होंने एक ऐसी बात कह दी जिसमें उनका दर्द नज़र आया। शो डांस दीवाने में हाल ही में माधुरी ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ ऐसी बात कही जिसे सुनकर सभी चौंक गए।
शो के दौरान एक कंटेस्टेंट ने अपनी परफॉर्मेंस को अपनी मां को डेडिकेट किया जिसके बाद शो में मौजूद सभी लोग इमोशनल हो गए। परफॉर्मेंस देने के बाद उस कंटेस्टेंट ने कहा, ‘मुझे अपनी मां को नजरअंदाज और उनको अहमियत नहीं देने का पछतावा है।’
उस कंटेस्टेंट की बात सुनते ही माधुरी दीक्षीत भावुक हो गई और उसी दौरान माधुरी को भी अपने घर की याद आ गई फिर उन्होनें कहा कि ‘कभी-कभी मेरे बेटे भी मुझे अहमियत नहीं देते हैं और मुझे उस वक्त बुरा लगता है जब मैं उन्हें बार-बार बुलाती रहती हूं, लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकती।’
माधुरी ने आगे कहा, ‘जब मैं छोटी थी तो मैं भी यही किया करती थी, लेकिन मैं मां हूं तो मुझे पता है कि ये कैसा लगता है। इस दुनिया में हर मां अपने बच्चों को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव होती हैं। अब वो माँ हैं तो उन्हें पता है कि एक माँ पर क्या गुज़रती है।
माधुरी ने 1999 में लॉस एंजेलिस के कार्डियोवेस्कुलर सर्जन श्रीराम नेने से शादी कर ली और फिल्म इंडस्ट्री छोड़ कर वहां बस गईं लेकिन कुछ ही वर्षों बाद अमेरिका से सब समेट कर परिवार समेत मुंबई लौट आईं । उनके दो बेटे आरिन और रायन हैं। पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि उनके बेटे सुपरहीरो फिल्में थोर, बैटमैन, एवेंजर्स जैसी फिल्में देखना पसंद करते हैं लेकिन वो बॉलीवुड फिल्में नहीं देखते। उन्हें टेक्नॉलॉजी की समझ बच्चों से ही मिलती है। माधुरी दीक्षित की आंखें इस शो में कई बार नम हुई हैं और खासकर तब जब वो परिवार से जुड़ी इमोशनल कहानियां सुनती हैं।
