घर का सबसे खास कोना किचन को ही माना जाता है। सदियों से घर में किचन को मंदिर के समान माना जाता रहा है। किचन केवल खाना बनाने के लिए ही नहीं बल्कि परिवार के साथ अच्छी यादे संजोने के लिए भी सबसे खास जगह मानी जाती है।

घर में किसी रुठे हुए को मनाना हो या किसी खास मौके और भी ज्यादा खास मनाना हो किचन ही वह जगह है जहां यह सब मुमकिन है। तो वहीं किचन अब केवल महिलाओं का पसंदीदा स्पाॅट ही नहीं बल्कि कई पुरुष भी अब किचन को खास मानते है।

ऐसे ही कई पुरुषों को माधुरी दीक्षित के पति प्रेरणा भी देतेे हुए नजर आते रहे हैं। माधुरी दीक्षित अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पति डाॅक्टर श्रीराम नेने के साथ कीचन में समय बीताते हुए पोस्ट शेयर करती है। इसके अलावा बार माधुरी दीक्षित के पति डाॅक्टर नेने ने खाने बनाने का भी वीडियों पोस्ट किया है। बात करें माधुरी दीक्षित के कीचन की माधुरी की तरह ही उनका कीचन भी बेहद खूबसूरत है।

माधुरी के द्वारा शेयर किए फोटोज और वीडियो में माधुरी के कीचन की खूबसूरती को बखुबी देखा जा सकता है। माधुरी दीक्षित का यह कीचन पूरी तरह से माॅडर्न है। माधुरी दीक्षित ने अपने माॅड्यूल कीचन को बहुत ही अच्छे तरह से सजाया हुआ है। हाल ही में माधुरी दीक्षित ने अपने पति डाॅक्टर नेने का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह रेगुलर पिज्जा और लो कार्ब पिज्जा बनाना सीखा रहे है।

माधुरी दीक्षित के पति खाने में ना सिर्फ स्वाद का बल्कि हेल्थ का भी बखुबी ध्यान रखते ही है। माधुरी ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया हैै। उसमें डाॅक्टर नेने एक प्रोफेशनल कुक की तरह स्टेप बाय स्टेप पिज्जा बनाने की रेसिपी सीखा रहे हैं।

डाॅक्टर नेने ने वीडियो में दो तरह के पिज्जा बनाए हैं जिसमें से एक उन्होंने अपने बच्चों के लिए बनाया है। तो वहीं दूसरा उन्होंने अपने लिए और माधुरी के लिए बनाया है। अपने और माधुरी के लिए बनाए इस पिज्जा में डाॅक्टर नेने ने लाॅ फैट इंग्रीडिएंट का ही उपयोग किया है।

वीडियो के आखिर में माधुरी दीक्षित आती है। वह एक जज की तरह यहां पिज्जा टेस्ट कर बताती है कि वह कैसा बना है। बता दें कि इन दिनों माधुरी दीक्षित डांस शो झलक दिखला जा में बतौर जज के रुप में देखी जा रही है।  लगातार कई सालों से माधुरी इस शो को जज कर रही है।

यह भी पढ़े। 

Celebrity Home – बढ़ा खास है अक्षय का गोवा वाला घर, करोड़ों में हैं कीमत

 

 

बॉलीवुड से जुड़े हमारे लेख आपको कैसे लगे? अगर आपको किसी सेलिब्रिटी के बारे में जानना हैं या हमारे कोई लेख आपको पसंद आया हो तो आप अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com