गर्मियों का मौसम लौट आया है। ऐसे में हम लड़कियों को कुछ और परेशान करें या ना करें लेकिन हमारे बाल हमे इन दिनों काफी परेशान करने लगते हैं। ऐसे में जिन लोगों के बड़े बाल उनके लिए तो बाल कभी कभी जी का जंजाल ही लगते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही हेयर स्टाइल लेकर आए हैं जो कि आपको गर्मी से भी बचा कर रखेंगे और आपको बेहद स्टाइलिश लुक भी देंगे। इन हेयर स्टाइल को ट्राय करने के बाद आप किसी बाॅलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लगेंगी।
हाई पोनीटेल

लंबे बालों वाली लड़कियों के लिए यह हेयरस्टाइल सबसे परफैक्ट बैठता है। यह लुक आपको ना सिर्फ गर्मी से बचाता है बल्कि यह आपको आॅफिस में भी फाॅर्मल लुक देगा। इसकी सबसे बड़ी खसियत तो यह है कि वेस्टर्न और ट्रैडीशनल दोनों ड्रेस के साथ बना सकती हैं। कई एक्ट्रेस को भी आपने इस हेयर स्टाइल को ट्राय करते देखा ही होगा।
क्राउन ब्रेड

किसी भी पार्टी या शादी में आप चाहे तो इस हेयर स्टाइल से अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती है। इस हेयर स्टाइल के बाद हर कोई आपके स्टाइलिश रहने की टिप्स जानने के लिए मजबुर हो जाएगा। इस हेयर स्टाइल में आपको गर्मी लगने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता है।
फ्रेंच ट्विस्ट

गर्मी से बचने औैर स्टाइलिश लुक के लिए आप फ्रेंच ट्विस्ट हेयर स्टाइल को भी कैरी कर सकती हैै। इसे भी आप इंडियन और वेस्टर्न दोनों ही मौैकों पर पहन ट्राय कर सकती है। इससे आप चाहे तो दो हेयर स्टाइल बना सकती है। इसमें आप बालों को ट्विस्ट देकर पोनीटेल बना सकती हैं। इसी में आप चाहे तो बन के लुक को भी ट्राय कर सकती है।
लो बन

गर्मीयों में ज्यादातर लड़कियां बन बनाना पसंद करती है। बन में कुछ यूनिक स्टाइल ट्राय कर आप इसे सिंपल और ओरों से अलग बना सकती हैं। इसके लिए सबसे अच्छा विकल्प लो बन है। इसके लिए अपने आगे के बालों को बन की तरह बांध लें और पीछे के बालों को खूला ही रहने दें। यह आपको बेहद ही स्टाइलिश लुक देगा। इसे आप चाहे तो अपने आॅफिस से लेकर किसी पार्टी तक में ट्राय कर सकते हैं।
Celebrity fashion – प्रेग्नेंसी के बाद बदला करीना का फैशन सेंस, देखें फोटोज
