अर्जुन कपूर

 

 

फिल्म ‘की ऐंड का’ के ट्रेलर के बाद अब इस फिल्म का गाना ‘हाई हील्स’ भी लोगों को खूब भा रहा है।

 

इस गीत में भी फिल्म के ट्रेलर की ही तरह करीना कपूर और अर्जुन कपूर एक हैप्पी मैरिड कपल की तरह दिख रहे हैं और गाने के कई फ्रेम्स ऐसे हैं जिनमें करीना लड़कों जैसी और अर्जुन लड़कियों जैसे मूव्स करते दिख रहे हैं। वैसे ये गाना भी इस साल के चार्ट बस्टर्स में अपनी जगह आसानी से बना लेगा, और ऐसा क्यों न हो, करीना और अर्जुन की केमिस्ट्री के साथ इस गाने की खासियत हैं यो यो हनी सिंह की आवाज़।

 

 

 

YouTube video