आर बल्कि निर्देशित इस फिल्म की कहानी एक ऐसे कपल के घर की है जहाँ लड़का घर पर रहकर घर सम्भलता है और लड़की मार्केटिंग फील्ड में ऊंचाइयों पर है। फिल्म में कहानी में एक ऐसा मोड़ आता है जब लड़के को हाउस हस्बैंड बनने की वजह से लोकप्रियता मिलती और वो फेमस होने लगता है। लोग उसे हर जगह देखते हैं यूट्यूब पर, सोशल पेजेज पर और कई मैगज़ीन में भी। फिल्म में गृहलक्ष्मी के पाठक ये देखकर हैरान हो जायेंगे की एक सीन ऐसा भी आता है जब फिल्म में हाउस हस्बैंड का किरदार निभा रहे अर्जुन कपूर गृहलक्ष्मी मैगज़ीन के कवर पर भी नज़र आते हैं।
करीना कपूर और अर्जुन कपूर की यह फिल्म अपने ओपनिंग सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर चुकी है और इसे लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है।
ये भी पढ़ें-
‘की ऐंड का’ का ‘हाई हील्स’ भा रहा है लोगों को
करीना और अर्जुन का यूनीक लव ‘की ऐंड का’
अर्जुन की किटी पार्टी में शामिल हुई करीना
रिलेशनशिप की परिभाषा बदलेगी ‘की & का’
