- पानी में एक चम्मच फिटकरी डालें, उसे अच्छी तरह से मिला लें। इस पानी से दिन में चार बार कुल्ला करें।
- रात को सोते समय मक्खन या घी लगा लें, जलन शांत होगी और छाले जलन शांत होगी और छाले जल्दी ठीक होंगे।
- मिश्री व इलायची साथ लेकर चबाएं, छाले ठीक होंगें।
- हरड़ घिसकर लेप तैयार कर, छालों पर लेप करें, आराम मिलेगा।
- सूखा नारियल दिन में तीन-चार बार चबाएं, लाभ होगा।
- मुंह के छाले होने पर 2 चम्मच हल्दी चूर्ण लें और गिलास पानी में खूब उबालें। इसके बाद ठंडा करके उस पानी से गरारें करें। मुंह के छालों के लिए उपयोगी है।
- मुंह के छाले होने पर मुलेठी चूसें।
- जिन्हें बार-बार छाले होते हैं उन्हें टमाटर अधिक खाने चाहिए। टमाटर का रस पानी में मिलाकर कुल्ला करने से छाले मिट जाते हैं।
- सबुत धनिया पानी में उबालकर गरारे करें पिसा हुआ धनिया छालों पर डालकर लार टपकायें। धनिये का बारीक चूर्ण, बोरेक्स अथवा खाने वाला सोडा मिलाकर छालों पर लगाने से लाभ पहुंचता है।
- गाजर के रस में थोड़ी-सी फिटकरी मिलाकर कुल्ला करने से भी मुंह तथा जीभ के छाले समाप्त हो जाते हैं।
ये भी पढ़े-
हेल्दी आइज़ के लिए ट्राई करें ये 6 टिप्स