Overview:बालों की केयर करने के लिए एप्सम साल्ट का इस तरीके से करें इस्तेमाल : hair care with Epsom salt
आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही आसान तरीके बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप अपने बालों का ख्याल घर पर ही रख सकते हैं और उन्हें नेचुरल तरीके से सुंदर बना सकते हैं।
Hair Care With Epsom Salt: सभी महिलाएं यही चाहती है कि उनके बाल हेल्दी और लंबे बने रहे परंतु आज के समय में किसी न किसी तरह की हेयर प्रॉब्लम सभी के साथ रहती है। बालों के झड़ने से लेकर रूसी या फिर उनकी सही से ग्रोथ ना होना। बहुत सारी समस्याएं ऐसी होती है जिसकी वजह से बाल नहीं बढ़ पाते हैं। इन सभी समस्याओं से बचने के लिए अक्सर लोग हजारों रुपए तक खर्च कर देते हैं। इसके बावजूद भी उन्हें अच्छा रिजल्ट देखने को नहीं मिलता है। आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही आसान तरीके बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप अपने बालों का ख्याल घर पर ही रख सकते हैं और उन्हें नेचुरल तरीके से सुंदर बना सकते हैं।
Also read :बाल स्ट्रेट करने के लिए करें मलाई का इस्तेमाल
एप्सम सॉल्ट से बनाएं हेयर मास्क

एप्सम सॉल्ट हमारे बालों में एक वॉल्यूम को ऐड कर देता है। इसके लिए आपको केवल इतना करना होता है कि आप अपने हेयर टाइप के अनुसार बनाए जाने वाले हेयर मास्क में आधा चम्मच एप्सम सॉल्ट भी मिक्स कर ले। अब इसे अपने बालों पर लगाए और स्कैल्प पर थोड़ा अधिक फोकस करके इससे अच्छी तरह मसाज करें। धोने से पहले इसे लगभग 15 से 20 मिनट तक लगा कर रखें। इस मास्क के जरिए आपके बाल अधिक बाउंसी दिखाई देते हैं।
एप्सम सॉल्ट से बनाएं हेयर स्प्रे

अगर आप एक बिची वेव्स लुक क्रिएट करना चाहते हैं तो इसके लिए एप्सम सॉल्ट की मदद ले सकते हैं। यह हमारे बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है क्योंकि एप्सम सॉल्ट की मदद से आप हेयर स्प्रे भी बना सकते हैं। इसके लिए केवल आपको एक कप गर्म पानी में एक बड़ा चम्मच एप्सम सॉल्ट मिक्स करना होता है। इसके बाद इसे ठंडा होने के लिए रख दे और इसे एक स्प्रे बोतल में डालें। अब आप अपने बालों को हल्का गीला करें और फिर तैयार स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब आप अपने बालों को हल्का स्क्रंच करें और बस आपके बिची वेव्स हेयर लुक तैयार हो जाते हैं।
एप्सम सॉल्ट स्कैल्प को करे डिटॉक्स

एप्सम सॉल्ट आपके स्कैल्प को डिटॉक्स करके उसे और भी ज्यादा हेल्थी बनाने में मदद करता है। इसके लिए आप एप्सम सॉल्ट और कैरियर ऑयल जैसे जैतून का तेल या फिर नारियल का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं। तेल में आप एप्सम सॉल्ट डालकर मिक्स कर ले। अब इस मिश्रण को स्कैल्प और बालों पर लगाए। इसे लगभग आधे घंटे के लिए लगाकर छोड़ दे। अंत में बालों को शैंपू की मदद से अच्छी तरह से साफ कर ले। यह स्कैल्प पर मौजूद अतिरिक्त तेल को रिमूव नहीं करता है बल्कि इससे बाल और स्कैल्प को अच्छी तरह से पोषण मिल जाता है।
एप्सम सॉल्ट को शैंपू में मिलाएं

एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल करना सबसे आसान होता है और सबसे प्रभावी तरीका भी होता है। इसके लिए आपको केवल इतना करना है कि अपने रेगुलर शैंपू में बड़ा चम्मच एप्सम सॉल्ट मिक्स कर लेना है। अब इस शैंपू को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं और अपनी उंगलियों से बेहद हल्के हाथ से स्कैल्प की मसाज करें। इसके बाद पानी की मदद से शैंपू को अच्छी तरह से साफ कर ले। इससे आपको अच्छा रिजल्ट देखने को मिल सकता है।
इस तरीके से एप्सम सॉल्ट का आप इस्तेमाल कर सकते हैं और घर पर ही अपने बालों की केयर कर सकते हैं। यह एक नेचुरल तरीका होता है और इससे आपके बाल भी काफी खूबसूरत लंबी और घने दिखाई देते हैं।
