हेयर पैक से हेयर फॉल से लेकर सफेद बालों की प्रॉब्लम होगी कम
आज हम आपको ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जो कि आपके बालों के झड़ने की समस्या को कम कर सकते हैं।
Hair Packs: बालों का झड़ना आजकल एक आम समस्या बन गई है। कम उम्र में ही बालों के झड़ने, सफेद बाल होने की समस्या खड़ी हो जाती है। बालों के झड़ने की समस्या को रोकने के लिए काफी लोग बाजार में उपलब्ध प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल का करते हैं, लेकिन उनमें केमिकल्स होने की वजह से बाल और कमजोर भी हो सकते हैं तथा यह काफी महंगे भी साबित होते हैं।
आज हम आपको ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जो कि आपके बालों के झड़ने की समस्या को कम कर सकते हैं। आपको इन चीजों के लिए जिन इंग्रेडिएंट्स की आवश्यकता होगी, वह आपकी रसोई में ही मिल जाएंगे।
1. कोकोनट ऑयल के साथ ग्रीन टी

बालों के लिए सबसे ज्यादा अच्छा तेल नारियल का तेल ही माना जाता है। नारियल का तेल बालों के साथ-साथ शरीर पर भी लगा सकते हैं। मानसून में बालों की समस्याओं को कम करने के लिए नारियल के तेल में ग्रीन टी को मिक्स करके इसे बालों पर लगाने से काफी अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं। नारियल के तेल के कोई साइड इफेक्ट नहीं है। आपको इस उपाय में थोड़ी सी सावधानी रखनी होगी कि आपको ग्रीन टी की मात्रा ज्यादा नहीं लेनी है।
2. आम देगा बालों को नई चमक

आम खाने में तो काफी स्वादिष्ट होता ही हैं और इसे फलों का राजा भी कहा जाता है। इसमें कई तरह के प्रोटीन, विटामिंस और एंटी ऑक्सीडेंट भी पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर के लिए काफी अच्छे होते हैं। इसके साथ ही यह चीजें हमारे बालों के लिए भी काफी असरदार साबित होती है और इन्हें झड़ने से रोकने में कारगर साबित होती। मैंगो पैक बनाने के लिए हमें एक पका हुआ आम लेना है और उसको पीसकर उसका पेस्ट बनाना है। बाद में इसमें अंडे का पीला वाला भाग और दो चम्मच दही की मिक्स करके एक पेस्ट बना लेना है। अब इस पेस्ट को बालों में लगाकर 20 मिनट तक रखना है और उसके बाद में हल्के शैंपू से इसे धो लेना है। आप देखेंगे कि आपके बाल काफी चमकदार और मजबूत हो गए हैं।
3. दही और अंडे से बना हेयर पैक

अंडा बालों के लिए काफी अच्छा होता है और बालों में शाइन देने के साथ यह बालों को मजबूती भी प्रदान करता है। अंडे और दही का मिक्सर बनाकर इसे बालों में अप्लाई करने से बाल काफी मजबूत हो जाते हैं तथा इनके झड़ने की समस्या काफी हद तक कम हो जाती है। अंडा बालों के लिए एक नेचुरल कंडीशनर का काम करता है और इसमें पाए जाने वाले प्रोटीन देने वालों को मजबूती भी प्रदान करते हैं और मुलायम भी बनाते हैं। आप अंडे और दही के मिक्सर को अपने बालों में लगाकर आधे घंटे तक छोड़ दे और बाद में माइल्ड शैंपू से इसे धो लें। आप देखेंगे कि आपके बालों के झड़ने की समस्या में काफी हद तक राहत मिलेगी।
4. कीवी हेयर पैक

कीवी खाना हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके साथ ही अगर इसे बालों में लगाया जाता है तो यह हमारे स्कल्प के लिए भी काफी अच्छा होता है। कीवी हेयर पैक बनाने के लिए कीवी के साथ आपको प्याज और जैतून के तेल की भी जरूरत होगी। इन तीनों के मिक्सचर को आप हल्के हाथों से अपने बालो लगाए और 15–20 मिनट ले लिए छोड़ दे। बाद में शैंपू से बालो को धो ले।
