Hair Straightening Tips: स्ट्रेट बाल से लुक्स बहुत ही निखर कर सामने आता है। जिन लोगों के बाल घुंघराले होते हैं उन्हेंअपने बाल स्ट्रेट करना पसंद होता है. बाजार में वैसे तो बाल स्ट्रेट करने के कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं लेकिन इनका ज्यादा इस्तेमाल भी नुकसानदायक है.
किसी नुकसान के बगैर आप अपने बालों को स्ट्रेट करना चाहती है तो कुछ घरेलू और कुदरती उपाय अपना सकती हैं. दूध की बची हुई मलाई और चावल के पाउडर को मिलाकर बनाए गए पेस्ट से बालों को आसानी से स्ट्रेट किया जा सकता है.
सामग्री:
पेस्ट को बनाने के लिए आपको एक कब मलाई, एक बड़ा चम्मच चावल का पाउडर और दो चम्मच नींबू का रस चाहिए होगा.
विधि:

चावल को पाउडर के रूप में तैयार कर लें एक कटोरी मलाई में चावल का पाउडर, दो चम्मच नींबू का रस मिलाकर इसे मिक्स कर लें. इसे तब तक मिक्स करें जब तक यह फूल ना जाए. इसे 30 से 60 मिनट तक बालों में लगा रहने दें. इसके बाद अपने बालों को सुखा लें.
ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले अपने बालों को शैंपू से अच्छी तरह से साफ कर लें. बालों को सेक्शन में डिवाइड कर के इसमें पेस्ट लगा लें. रूट से लेकर लेंथ तक इस मिश्रण को लगाते हुए उंगलियों से ऊपर से नीचे की ओर करें. मिश्रण बालों पर लगा रहने दें और सुख जाने पर सादे पानी से साफ कर लें. हफ्ते में 1 बार इस नुस्खे को अपनाने से नेचुरली बाल स्ट्रेट होना शुरू हो जाएंगे.
