Glowing Skin Remedy: मौसम के बदलाव के साथ त्वचा से संबंधित कई समस्याएं उभरने लगती हैं। गर्मी के मौसम में हवा में नमी की कमी होती है जिससे कारण रूखी और कठोर त्वचा आपके चेहरे के निखार को कम कर देती है। ऐसे में कैमिकल प्रोडक्ट और पार्लर के महंगे ट्रीटमेंट की जगह दादी मां के घरेलू उबटन को अपनाकर आप अपनी त्वचा को कोमल और चमकदार बना सकते हैं। दादी मां के नुस्खे न केवल आपकी त्वचा को खूबसूरत बनाने में मदद कर सकते हैं बल्कि डेड सेल्स को भी रिपेयर कर त्वचा को लचीला बना देंगे। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
दूध और हल्दी उबटन

त्वचा को चमकदार बनाना चाहते हैं तो दूध और हल्दी का उबटन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। हल्दी एक बेहतरीन एंटी-ऑक्सीडेंट है जो आपकी त्वचा को रिपेयर करने का काम कर सकती है। इस उबटन को बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच कच्चा दूध और आधा चम्मच हल्दी ले लें और एक पेस्ट तैयार कर लें। फिर इसे 25 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और गुनगुने पानी धो लें।
शहद और नींबू उबटन
चेहरे की त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए शहद और नींबू का उबटन लगाया जा सकता है। ये दोनों ही इग्रीडिएंट्स एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं जो त्वचा की चमक को बढ़ाने का काम करते हैं। उबटन को बनाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच शहद और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं। आप चाहे तो इसमें 4-5 बूंदें बादाम का तेल मिला सकते हैं। अब इसे 30 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और ठंडे पानी से धो लें।
टमाटर और चंदन उबटन
टमाटर और चंदन का उबटन त्वचा के लिए बेहतरीन माना जाता है। ये त्वचा को बूढ़ा होने से रोकता है। इसके नियमित उपयोग से त्वचा को चांदी जैसा निखार मिल सकता है। इस उबटन को बनाने के लिए एक चम्मच उबटन पाउडर, आधा चम्मच नींबू और एक चम्मच टमाटर का रस ले लें। इन सभी चीजों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए लगाएं और 20 मिनट के लिए लगा रहने दें। फिर ठंडे पानी से चेहरा धोकर सुखा लें। इससे सनटैनिंग की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
दही और एवोकाडो उबटन

एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर एवोकाडो और दही आपकी त्वचा की खोई रंगत और रौनक को लौटा सकते हैं। इस उबटन को बनाने के लिए आधा एवोकाडो, एक चम्मच दही और आधा चम्मच शहद की जरूरत होगी। इन सभी चीजों को एक कटोरी में डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। स्मूद पेस्ट बन जाने पर इसे 20 मिनट के लिए चेहरे और गर्दन पर लगाएं। फिर ठंडे पानी से धोकर चेहरे का मॉइश्चराइज करें।
नीम के पत्ते का उबटन
यदि आपके चेहरे पर मुहांसे और दाग हैं तो नीम के पत्तों का उबटन उसे कम करने में मदद कर सकता है। इसे बनाने के लिए 8-10 नीम के नए पत्ते ले लें। फिर इसे धोकर अच्छी तरह तरह पीस लें। अब इसमें एक चम्मच मुलतानी मिट्टी और गुलाब जल मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर धो लें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार दोहराया जा सकता है।
