डाइट में केराटिन का कुछ इस तरह रखें ख्याल, बालों की शाइन रहेगी बरकरार: Keratine Rich Foods for Healthy Hair
Keratine Rich Foods for Healthy Hair

Keratine Rich Foods For Healthy Hair : लंबे और घने बाल तो हर कोई चाहता है लेकिन कभी टेंशन तो कभी अनहेल्दी डाइट, हमारे हेयरफॉल का कारण बन जाती है। ऐसे में अगर आपको लंबे और घने बालों की ख्वाहिश है तो कुछ खास डाइट चेंजेस के साथ आप अपने बालों को काफी खूबसूरत बना सकते हैं। केराटिन एक खास तरह का नेचुरल कंपाउंड है जो आपके बालों की हेल्थ का ख्याल रखता है। ऐसे में केराटिन की बॉडी में कमी होने से अक्सर लोगों को हैरफॉल और हेयरलॉस की समस्या से जूझना पड़ता है। इस प्रोब्लम के चपेट में होने पर अगर आप केराटिन रिच फूड का सेवन करेंगे तो आपको हेयर हेल्थ काफी स्ट्रॉन्ग हो जाएगी। तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास केराटिन रिच फूड के बारे में जिनको अपनी
डाइट में जोड़ना आपके लिए फायदेमंद होने वाला है।

Also Read : हर मौसम में स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए 7 एंटीऑक्सीडेंट रिच फूड्स करें डाइट में शामिल: Antioxidant Rich Foods For Skin

बालों को हेल्दी और स्ट्रांग बनाने के लिए करें केराटिन रिच फूड्स का सेवन: Keratine Rich Foods For Healthy Hair

प्याज

Keratine Rich Foods for Healthy Hair
Onion

आयुर्वेद में प्याज के औषधीय गुणों के बारे में काफी कुछ लिखा है, जो ये सिद्ध कर देता है कि प्याज एक बेहद खास तरह की मेडिसिनल वैजी है। क्या आप जानते हैं इसके सेवन से आपकी बॉडी में केराटिन की मात्रा का बैलेंस बना रहता है। दरअसल प्याज एक खास तरह की सब्जी है जिसके सेवन से आपके बालों की हेल्थ खास हो सकती है। इसमें पाए जाने वाले खास तत्व N एसेटिलसिस्टिन और L सिस्टिन केराटिन के मुख्य कॉम्पोनेंट हैं।

अंडा

Egg
Egg

प्रोटीन रिच एग को खाने की सलाह हर कोई देता है। घरेलू नुस्खों में तो लोग अपने बालों में अंडा लगाते भी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं अंडे के नियमित सेवन से आपकी बॉडी की केराटिन प्रोब्लम का सॉल्यूशन मिल सकता है? दरअसल अंडे में पाए जाने वाले बायोटिन से आपकी बॉडी में केराटिन का बैलेंस बनता है और साथ ही आपके बाल भी काफी लंबे, घने और चमकदार हो जाते हैं।

सैल्मन

salmon fish
salmon fish

सैल्मन एक खास तरह की मछली है जिसके सेवन से आप अपनी तमाम हेयर प्रॉब्लम्स को टाटा बाय बाय कह सकते है। दरअसल ये प्रोटीन और बायोटिन का एक बेहद खास सोर्स है जो आपकी बॉडी में केराटिन के लेवल को बढ़ाने में मदद करता है। ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर, यह मछली, हेयरलॉस रोकने का
काम करती है।

शकरकंद

Sweet Potato
Sweet Potato

शकरकंद यानी स्वीट पोटेटो के लजीज टेस्ट के तो कई चाहने वाले हैं लेकिन इसकी मेडिसिनल प्रॉपर्टीज इसको और भी ज्यादा खास बना देती हैं। अगर आप वेजीटेरियन हैं, wतो ये आपके बॉडी में केराटिन बैलेंस के लिए परफेक्ट है। दरअसल इसमें बीटा कैरोटीन जैसे प्रोविटामिन ए कैरोटीनॉयड होते हैं जो विटामिन ए और केराटिन में बदल जाते हैं। ये आपके बालों के डेवलपमेंट और ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए परफेक्ट है।

सनफ्लावर सीड्स

sunflower seeds
sunflower seeds

आसानी से अवेलेबल इस खास फूड को अपनी डाइट में शामिल कर आप अपने हेयर हेल्थ को मजबूती दे सकती हैं। दरअसल सनफ्लावर सीड्स की मदद से आप अपनी बॉडी में केराटिन बैलेंस कर सकती हैं। सूरजमुखी के ये खास बीज बायोटिन से भरपूर होते हैं जो केराटिन के उत्पादन को बढ़ाते हैं और बालों की ओवरऑल ग्रोथ का ख्याल करते हैं। इनके सेवन से आपके बाल काफी लंबे, घने और शाइनी हो जाएंगे।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...