बासी चावल से घर पर करें केराटिन ट्रीटमेंट: Leftover Rice Keratin Treatment
Leftover Rice Keratin Treatment

घर पर करें केराटिन ट्रीटमेंट

बासी चावल की मदद से आप केराटिन ट्रीटमेंट ले सकते हैं। आइए जानते है घर पर कैसे लें बासी चावल से केराटिन ट्रीटमेंट?

Keratin Treatment : हर महिला चाहती है कि उसके बाल लंबे, सिल्की और शाइनी हो। इसके लिए वे कई तरह के केमिकल ट्रीटमेंट्स भी लेती हैं, लेकिन कई बार इन ट्रीटमेंट से बालों को नुकसान पहुंच सकता है। वहीं, यह जेब पर काफी ढीला भी पड़ता है। इसलिए कुछ महिलाएं केराटिन ट्रीटमेंट नहीं लेती हैं। लेकिन अगर आपको केराटिन ट्रीटमेंट पसंद है, तो आप घर पर भी इस खास ट्रीटमेंट को ले सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि घर पर कैसे लें, तो आपको बता दें कि आप घर में बेकार पड़े बासी चावल से बालों को केराटिन ट्रीटमेंट दे सकती हैं। ट्रीटमेंट से बालों की खूबसूरती बढ़ती है। साथ ही बालों की चमक और शाइनिंग बढ़ती है। इस ट्रीटमेंट की खास बात यह है कि इससे आपके बालों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है। वहीं, इससे आपके बालों की चमक बढ़ती है। आइए जानते हैं घर पर बासी चावल से कैसे लें केराटिन ट्रीटमेंट?

घर पर बासी चावल से कैसे लें केराटिन मास्क

आवश्यक सामग्री

Keratin Treatment
Keratin Mask

बासी चावल – 1 छोटी कटोरी
कोकोनट ऑयल- 11/2 चम्मच
अंडे का सफेद भाग- 1 चम्मच
ऑलिव ऑयल – 1 चम्मच

विधि

  • बासी चावल से केराटिन ट्रीटमेंट लेने के लिए सबसे पहले एक बड़ी सी कटोरी लें।
  • इसमें चावल डालकर अच्छे से हाथों की मदद से मैश कर लें। इस मथे हुए चावल में अंडे का सफेद भाग डालें।
  • अब इसमें ऑलिव ऑयल और नारियल का तेल डालकर इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • तैयार सामग्री को बालों में लगाने से पहले आपको अपने बालों की अच्छी तरह से शैंपू करने की जरूरत है।
  • जब आप बालों में शैंपू कर लें, तो इस तैयार पैक को अपने बालों पर लगाएं।
  • इसे करीब 40 से 50 मिनट के लिए अपने बालों पर लगा हुआ छोड़ दें।
  • बाद में अपने बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें, फिर बालों को अच्छे से सुखा लें।
  • बालों को अच्छे से सूखाने के बाद आपको आपके बालों में चमक नजर आएगी।

ध्यान देने वाली बात : बासी चावल से केराटिन ट्रीटमेंट लेने के बाद आप अपने बालों में कुछ दिनों के लिए तेल न लगाएं। अगर आप तेल लगा लेते हैं, तो इससे केराटिन का प्रभाव कम हो जाएगा। साथ ही बालों की चमक कम हो सकती है। इसलिए कुछ समय के लिए बालों में तेल लगाने को टाल दें।

Rice Keratin Treatment
Rice Keratin Treatment

बालों में चावल लगाने से होने वाले फायदे?

बालों के लिए चावल काफई ज्यादा फायदेमंद होते हैं। इससे आपके बालों की चमक बढ़ती है। इसमें कई जरूरी पोषक तत्व जैसे- विटामिन ई, विटामिन बी और प्रोटीन पाया जाता है, जो बालों की ग्रोथ को बढ़ावा दे सकता है। साथ ही इससे आपके बालों की चमक बढ़ती है।

Benefits of Rice
Benefits of Leftover Rice

बासी चावल से आप केराटिन ट्रीटमेंट ले सकते हैं। इससे आपको काफी लाभ हो सकता है। हालांकि, अगर आपको इसमें मिक्स किसी भी सामग्री से एलर्जी की शिकायत है, तो इस स्थिति में इसका प्रयोग बालों पर डायरेक्ट न करें। बालों में इसे लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।