Mint for skin
Mint for skin

Mint: गर्मी का मौसम आ चुका है और इस मौसम में ऑयली स्किन को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है, क्योंकि स्किन से अतिरिक्त ऑयल का उत्पादन होता है। जिसके कारण स्किन बहुत अधिक ऑयली व चिपचिपी दिखाई देती है। अमूमन इस स्थिति में महिलाएं अतिरिक्त ऑयल को पोंछने के लिए बार-बार कपड़े का इस्तेमाल करती हैं, जिससे उनकी स्किन को और भी अधिक परेशानी होती है। लेकिन अगर आप चाहती हैं कि इस मौसम में आपकी स्किन इरिटेटिड ना हो और ना ही आपको पिंपल्स या ब्रेकआउट्स की समस्या हो तो आपको पुदीने का इस्तेमाल करना चाहिए।

पुदीने को जब स्किन पर अप्लाई किया जाता है तो इससे आपकी स्किन को ठंडक का अहसास होता है। इतना ही नहीं, यह ऑयली स्किन की कई समस्याओं को दूर करने में भी सहायक है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऑयली स्किन पर पुदीने का इस्तेमाल करने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

पुदीने से ऑयली स्किन को मिलने वाले लाभ

Mint
Benefits of Pudina for Skin

यूं तो पुदीना रूखी से लेकर नार्मल स्किन तक को लाभ पहुंचाता है, लेकिन ऑयली स्किन के लिए इसे विशेष रूप से प्रभावी माना गया है। दरअसल, पुदीने में मजबूत जीवाणुरोधी गुण होते हैं और इसमें सैलिसिलिक एसिड भी होता है। यह दोनों की तत्व ऑयली स्किन को होने वाले ब्रेकआउट्स व पिंपल्स को दूर करते हैं। इसके अलावा, इसमें मौजूद विटामिन ए तैलीय और मुंहासे वाली त्वचा वाले लोगों में ऑयल के स्राव को नियंत्रित करता है। अगर ऑयली व एक्ने प्रोन महिलाएं पुदीने का इस्तेमाल करती हैं तो इससे उन्हें काफी लाभ होता है। यहां तक कि एक्ने स्कार्स की अपीयरेंस भी कम होती है। आप पुदीने को स्किन पर फेस पैक से लेकर टोनर की तरह यूज कर सकती हैं और अपनी स्किन को पैम्पर कर सकती हैं।

पुदीने और मुल्तानी मिट्टी से तैयार करें फेस पैक

Mint
Make face pack with Pudina and Multani Mitti

अगर ऑयली स्किन के लिए एक बेहतरीन स्किन इंग्रीडिएंट की बात हो तो उसमें पुदीने का नाम अवश्य लिया जाता है। आप पुदीने और मुल्तानी मिट्टी के कॉम्बिनेशन को अपनी स्किन पर लगाकर अतिरिक्त ऑयल के प्रोडक्शन को कम कर सकती हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी
  • 10-15 पुदीने के पत्ते
  • एक बड़ा चम्मच शहद
  • एक टेबल स्पून दही

फेस पैक बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले पुदीने की पत्तियों को धोकर पीस लें।
  • अब, इसमें मुल्तानी मिट्टी, शहद और दही मिलाएं।
  • अब इसे अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब अपने फेस को क्लीन करें और इस पैक को लगाएं।
  • इसे लगभग 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
  • अंत में, अपने फेस को मॉइश्चराइज करें।

पुदीने और गुलाब जल से तैयार करें फेस पैक

Mint
Face Pack

गर्मी के दिनों में स्किन को ठंडक पहुंचाने के लिए पुदीने और गुलाब जल के मिश्रण को भी स्किन पर लगाया जा सकता है। यह पैक ना केवल आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है, बल्कि इससे आपकी स्किन पर एक्ने की समस्या भी दूर होती है। साथ ही साथ, इससे आपकी स्किन को टोन करने में भी मदद मिलती है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
  • एक बड़ा चम्मच शहद
  • एक मुट्ठी पुदीने के पत्ते

फेस पैक बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले पुदीने को अच्छी तरह धो लें।
  • अब इसे पीसकर इसमें शहद व गुलाब जल डालकर मिक्स करें।
  • अब अपने चेहरे को क्लीन करें और फिर इसे फेस पैक पर लगाएं।
  • इसे करीब 15-20 मिनट तक लगा रहने दें।
  • अंत में, अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें और फिर उसे मॉइश्चराइज करें।

पुदीने और खीरे से बनाएं फेस पैक

Mint
Face Pack

समर में स्किन को कूलिंग इफेक्ट प्रदान करने के लिए खीरा और पुदीने की पत्तियों को मिक्स करके अप्लाई करें। पुदीने की पत्तियों के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के साथ यह सनबर्न से राहत दिलाता है।

आवश्यक सामग्री-

  • आधा खीरा
  • एक मुट्ठी पुदीने के पत्ते

फेस पैक बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले खीरे को कद्दूकस करें और पुदीने के पत्ते को धोकर पीस लें।
  • अब इन दोनों को एक साथ मिक्स कर लें।
  • अब इसे अपने पूरे फेस पर विशेष रूप से सनबर्न वाले एरिया पर लगाएं।
  • इसे करीब 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।
  • अंत में, स्किन को मॉइश्चराइज करें।

पुदीने की मदद से बनाएं टोनर

Mint
Pudina’s Tonner

पुदीना एक बेहतरीन क्लींजर और एस्ट्रिंजेंट है। साथ ही, इसमें मौजूद सैलिसिलिक एसिड एक्ने को कम करने में मदद करती है। आप इसे टोनर की तरह अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • दो कप पानी
  • एक मुट्ठी पुदीने की पत्तियां

पुदीने का टोनर बनाने का तरीका

  • सबसे पहले पुदीने की पत्तियों को अच्छी तरह धो लें।
  • अब इसे दो कप पानी में करीब 20 मिनट तक उबालें।
  • पानी को ठंडा होने दें और फिर पुदीने की पत्तियों को छान लें।
  • अब अपने चेहरे को धो लें और फिर इस पानी को कॉटन पैड की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं।
  • आप चाहें तो इसे फ्रिज में स्टोर करें और फेस स्प्रे की तरह भी यूज कर सकती हैं। यह आपको एक रिफ्रेशिंग लुक देगा।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...

Leave a comment