चावल और बीटरूट से चमकाएं स्किन, रंगत भी होगी साफ: Rice and Beetroot for Skin
Rice and Beetroot for Skin

चावल और बीटरूट से चमकाएं स्किन, रंगत भी होगी साफ

Rice and Beetroot for Skin : स्किन के लिए चावल और चुकंदर का मिश्रण काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। आइए जानते हैं प्रयोग का तरीका और फायदे-

Rice and Beetroot for Skin: चावल और बीटरूट (चुकंदर) का इस्तेमाल स्किन की देखभाल के लिए किया जा सकता है। इसके प्रयोग से न सिर्फ स्किन की झाइयां दूर होती हैं, बल्कि यह झुर्रियों को भी दूर करने में प्रभावी साबित हो सकता है। ये दोनों सामग्रियां स्किन को निखारने और उसे स्वस्थ बनाए रखने में मदद करती हैं। आइए जानिए कैसे चावल और बीटरूट आपकी त्वचा को चमकदार और साफ बना सकते हैं?

Also read: ग्रीन टी की जगह करें लोटस लीफ टी का सेवन, रहेंगे बुढ़ापे में भी जवान

चावल का फेस पैक : चावल का आटा त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है। इसके लिए आप चावल का आटा और दूध मिलाकर पेस्ट बना सकते हैं। इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद हल्के हाथों से मसाज करते हुए धो लें। इससे त्वचा नर्म और चमकदार होगी।

चावल का पानी : चावल को पानी में उबालने के बाद जो पानी बचता है, उसे चेहरे पर टोनर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। यह त्वचा को टाइट और साफ करने में मदद करता है।

Rice and Beetroot for Skin
Rice for Skin Care

बीटरूट का जूस : बीटरूट का जूस स्किन में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर कर सकता है, जिससे स्किन की रंगत में निखार आता है। चुकंदर का रस चेहरे पर लगाने से स्किन में गुलाबी निखार आता है और यह दाग-धब्बों को भी कम करता है।

बीटरूट फेस मास्क : बीटरूट का पेस्ट बना लें और इसे शहद या दही के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट तक इसे सूखने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। इससे त्वचा मुलायम और चमकदार हो जाती है।

Beetroot
Beetroot for Skin

आप चावल के आटे और बीटरूट के रस को मिलाकर एक फेस मास्क बना सकते हैं। यह स्किन को अंदर से पोषण देता है और उसकी रंगत साफ करता है। इसे सप्ताह में एक या दो बार लगाने से त्वचा में निखार आएगा और वह चमकदार लगेगी।

चावल और बीटरूट में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा की मरम्मत करते हैं और उसे स्वस्थ बनाए रखते हैं। यह दोनों तत्व त्वचा को प्राकृतिक रूप से निखारते हैं और उसे ग्लोइंग बनाते हैं।

Rice
Rice

इन घरेलू उपायों का नियमित उपयोग त्वचा को चमकदार, कोमल और स्वस्थ बनाए रखने में मदद करेगा। साथ ही, यह रसायनमुक्त और सस्ता उपाय है जो प्राकृतिक रूप से आपकी त्वचा की देखभाल करता है।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...