Night Skin Care: जब स्किन केयर की बात होती है तो ऐसे में हम कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनमें से रोज वाटर एक ऐसा स्किन केयर प्रोडक्ट है, जिसे लंबे समय से इस्तेमाल किया जा रहा है। यह आपकी स्किन को अधिक जवां और मुलायम बना सकता है। यूं तो इसे किसी भी समय अपनी स्किन पर लगाया जा सकता है। लेकिन रात में इसे लगाने से आपको मैक्सिमम बेनिफिट मिलते हैं। रोज वाटर की एक खास बात यह है कि यह हर स्किन टाइप के लिए एकदम उपयुक्त है। आप इसे अपनी नाइट स्किन केयर रूटीन में कई तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं और एक सॉफ्ट व स्मूद स्किन पा सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको रोज वाटर को नाइट स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में बता रहे हैं-
Night Skin Care: नाइट स्किन केयर रूटीन में रोज वाटर के फायदे
अगर आप नाइट स्किन केयर रूटीन में रोज वाटर को शामिल करते हैं तो इससे आपको कई लाभ मिल सकते हैं-
- आप रोज वाटर को रात के समय एक मेकअप रिमूवर के रूप में इस्तेमाल करके अपनी स्किन को स्मूद बना सकती हैं। गुलाब जल को किसी भी कैरियर ऑयल के साथ मिलाएं और धीरे से अपनी त्वचा को कॉटन बॉल से पोंछ लें।
- रोज वाटर आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है। इसके एंटीऑक्सीडेंट और जीवाणुरोधी गुण आपके स्किन बैरियर को मजबूत करते हैं। बेहद रूखी त्वचा के लिए अतिरिक्त हाइड्रेशन के लिए नारियल तेल और ग्लिसरीन के साथ गुलाब जल मिलाएं, फिर कॉटन बॉल से लगाएं।
- रात में रोज वाटर एक बेहतरीन टोनर के रूप में भी काम करता है। रोज वाटर न केवल पोर्स को साफ और टाइट करता है, बल्कि यह उसे मॉइश्चराइज़ भी करता है।
- गुलाब जल आपके होठों को भी मॉइश्चराइज करता है। साथ ही, रात में इसकी मदद से आप अपनी हाइपरपिगमेंटेड स्किन का भी इलाज भी कर सकती है।
- जब पफी आइज पर गुलाब जल को लगाया जाता है, तो यह अपने कसैले, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुणों के कारण रक्त प्रवाह को कम करके सूजन को कम करता है।
नाइट में स्किन पर लगाएं रोज वाटर और शहद

शहद को एक बेहतरीन स्किन मॉइश्चराइजर के रूप में जाना जाता है। आप इसमें रोज वाटर मिक्स करके अपनी स्किन को अधिक ब्राइटन कर सकती हैं।
आवश्यक सामग्री-
- गुलाब जल – 3 बड़े चम्मच
- शहद – 4 बड़े चम्मच
इस्तेमाल करने का तरीका-
- सबसे पहले एक बाउल में तीन बड़े चम्मच गुलाब जल और चार बड़े चम्मच शहद मिलाएं।
- इन्हें अच्छी तरह मिक्स करें और सोने से पहले 15 मिनट के लिए इस प्राकृतिक शहद मॉइश्चराइजर को अपने चेहरे पर लगाएं।
- अंत में, आप चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। ग्लोइंग स्किन पाने के लिए इस मिश्रण को हफ्ते में दो से तीन बार लगाएं।
नाइट में स्किन पर लगाएं खीरा और रोज वाटर

खीरा आपकी स्किन को एक फ्रेशनेस देता है। खीरा और रोज वाटर का मिश्रण चेहरे पर लगाने से सूजन और खुजली से राहत मिलती है। यह नुस्खा आपकी स्किन को तुरंत चमक देगा।
आवश्यक सामग्री-
- गुलाब जल – 1 चम्मच
- शहद – 2 बड़े चम्मच
- खीरा – 2 इंच का टुकड़ा
इस्तेमाल करने का तरीका-
- सबसे पहले खीरे को छीलकर उसे कद्दूकस कर लें।
- अब आप इसमें शहद डालकर मिक्स करें, ताकि यह एक स्मूद पेस्ट बन जाए।
- अब इस मिश्रण में गुलाब जल मिलाएं और इसे 15 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा रहने दें।
- अंत में, आप अपने चेहरे पर ठंडा पानी लगाएं और अपनी स्किन को क्लीन करें।
नाइट में स्किन पर लगाएं ओटमील और रोज वाटर

गुलाब जल और ओट्स का मिश्रण आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करने के साथ-साथ उसे मॉइश्चराइज भी करता है। यह मिश्रण आपकी स्किन को चमकदार बनाता है।
आवश्यक सामग्री-
- ओटमील- 2 बड़े चम्मच
- गुलाब जल – आधा छोटा चम्मच
- शहद – 1 चम्मच
इस्तेमाल करने का तरीका-
- एक मिक्सिंग बाउल में दो बड़े चम्मच ओटमील का पाउडर और एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं।
- इसे अच्छी तरह मिलाएं और फिर इसमें गुलाब जल की कुछ बूंदें डालकर एक बार फिर से मिक्स करें।
- अपने चेहरे को साफ करें और इसे चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
- अंत में, गुनगुने पानी से चेहरा साफ करें।
नाइट में रोज वाटर से करें स्प्रे

यह एक आसान तरीका है रोज वाटर का इस्तेमाल करने का। इस तरह आप उसे क्लींजर के रूप में अपनी स्किन पर अप्लाई कर सकती हैं।
आवश्यक सामग्री-
- एक चम्मच रोज वाटर
इस्तेमाल करने का तरीका-
- इस तरह रोज वाटर को इस्तेमाल करना बेहद आसान है।
- इसके लिए सबसे पहले आप अपनी स्किन को क्लीन करें और फिर रोज वाटर से अपनी स्किन पर स्प्रे करें।
- आप चाहें तो कॉटन बॉल को रोज वाटर में डिप करके उसे अपनी स्किन पर लगा सकती हैं।
- इसे आप रातभर के लिए अपनी स्किन पर ऐसे ही छोड़ दें। आपकी स्किन इसे आसानी से अब्जॉर्ब कर लेगी।
नाइट में स्किन पर लगाएं रोज वाटर और ग्लिसरीन

गुलाब जल को अगर ग्लिसरीन के साथ इस्तेमाल किया जाता है तो यह एक बेहतरीन मॉइश्चराइजर साबित होता है। यह मिश्रण आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है और बेहद रिफ्रेशिंग फील करवाता है।
आवश्यक सामग्री-
- 3 बड़े चम्मच गुलाब जल
- 1 बड़ा चम्मच ग्लिसरीन
- 1 बड़ा चम्मच कोल्ड कोकोनट ऑयल
इस्तेमाल करने का तरीका-
- सभी सामग्री को एक छोटी बोतल में डाल लें।
- मिश्रण बनाने के लिए अच्छी तरह हिलाएं।
- मिश्रण की थोड़ी मात्रा को अपनी त्वचा पर लगाएं और रात में ऐसे ही छोड़ दें।