grehlakshmi

Night Skin Care: रात में की गई देखभाल खासतौर पर स्किन का ख्याल इसको कई गुना फायदा पहुंचाता है l दिन के दौरान प्रदूषण, सन एक्स्पोज़र आदि से स्किन को हुए डैमेज रिपेयर होते हैं l आइए जानते हैं नाइट स्किन केयर रूटीन के बारे में कुछ आसान टिप्स-

नाइट स्किन केयर रूटीन

Night Skin Care
Sun Protection Skin Care Habit
  • क्लींजर – क्लींजर का इस्तेमाल करके हम अपनी त्वचा को गहराई से साफ कर सकते हैं जिससे अतिरिक्त ऑयल और गंदगी निकल जाती है इसलिए हमेशा सोने से पहले एक अच्छे ब्रांड के क्लींजर से अपनी स्किन को क्लीन अवश्य करें l
  • टोनर– आपकी त्वचा के प्राकृतिक पीएच बैलेंस को बनाए रखने में मदद करता है I साथ ही नियमित रूप से टोनर का इस्तेमाल करने से ओपन पोर्स की समस्या दूर होती है और आपकी त्वचा में कसावट भी आती है l
  • मॉइसचरआईसिंग– सोते वक्त हमारे स्किन सेल्स हमारी डैमेज स्किन को रिपेयर करने का काम करते हैं ऐसे में सुबह तक स्किन डी हाइड्रेट हो जाती है अगर रात को अच्छी तरह से मॉइसचराइजर लगा कर सोएंगे तो यह रूखी और बेजान त्वचा में जान डालने का काम करता है l
  • लिप बाम-कई बार हम यह महसूस करते हैं कि बदलते मौसम में हमारे होंठ फटे और रूखे हो जाते हैं इनको हमेशा स्मूथ बनाए रखने के लिए लिप बाम लगा कर अवश्य सोयें l
  • आई क्रीम– क्रीम में मौजूद पेप्टाइड जैसे तत्व आपकी आंखों को मॉइसचरआइस और हाइड्रेट कर सकते हैं और झुर्रियों और फाइन लाइन्स को भी कम करने में मदद करते हैं l
  • हाथों का रखें ध्यान-किचन का काम करना,बर्तन धोना, सब्जी काटना आदि से महिलाओं के हाथ काफी खराब हो जाते हैं ऐसे में रात को सोने से पहले अपने हाथों को गर्म पानी और हल्के साबुन से धोकर हैंड क्रीम कैसे लगाएं यह रात के दौरान आपके हाथों को नमी युक्त बनाए रखेगा l हाथों पर आप कोकोनट ऑयल या ऑलमंड ऑयल भी लगा सकते हैं l
  • बालों को बाँध कर सोयें-अगर हम अपने बालों को बांधकर नहीं सोते हैं तो वह बहुत उलझ जाते हैं और उन्हें सुलझाने की कोशिश में वह बहुत टूटते हैंl इसके अलावा बालों में मौजूद तेल और गंदगी आपके चेहरे पर आने से मुंहासे आदि की समस्याएं भी हो सकती हैंl इसलिए सोने से पहले अपने बालों को ठीक प्रकार से बांधकर सोएंl ऐसा करने से आपको नींद अच्छी आएगीl
  • अपने पैरों की भी करें देखभाल-पहले के लोग सोने से पहले अपने पैर जरूर धोते थे lउनका यह मानना था इस तरीके को आजमा कर आपको एक सुकून भरी नींद आती है lअपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिहाज से भी अपने पैरो को कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए l सोने से पहले इन्हें धोकर पैट्रोलियम जेली या फिर कोई फुट क्रीम अवश्य लगाएं lऐसा करने से आपके पैर कुछ ही दिनों में मुलायम और सुंदर दिखेंगे l इससे पैरों का रूखापन और फटी एड़ियों की समस्या भी दूर होगी l
  • रात को ब्रश करके सोएं-दांत आपके चेहरे की शोभा है I इनकी सफाई को कभी भी नजरअंदाज ना करें l नियमित रूप से अपनी दिनचर्या में दांतो की सफाई को जरूर शामिल करें l रात को सोने से पहले ब्रश और फ्लॉस जरूर करें l
  • 7 से 8 घंटे की नींद है जरूरी-हर रात लगभग 7 से 8 घंटे की नींद आपके शारीरिक और मानसिक विश्राम के लिए जरूरी है l यह ब्यूटी स्लीप भी कहलाती है क्योंकि हम सभी अनुभव करते हैं कि जब हमारी नींद पूरी नहीं होती तो डार्क सर्कल्स और पफी आइज की समस्या पैदा हो जाती है l