संजय लीला भंसाली ओटीटी पर कर रहे हैं डेब्यू, दीवाली पर आएगी 'हीरामंडी': Sanjay Leela OTT Debut
Sanjay Leela OTT Debut

Sanjay leela OTT Debut: संजय लीला भंसाली की फिल्मों का सभी को इंतजार रहता है। उनकी किसी नॉवेल की भांति लगती हैं। उनके सैट इतने परफैक्ट होते हैं कि ऐसा लगता है वो भी फिल्म में अभिनय का एक हिस्सा हों। लेकिन इस बार एक्साइटमेंट उनके ओटीटी पर डेब्यू करने की वजह से और भी ज्यादा है। हालांकि सीरीज का फर्स्ट लुक फरवरी में जारी कर दिया था। वहीं पिछले दिनों इस बात को लेकर चर्चा थी कि शायद फिल्म की शूटिंग दोबारा होगी लेकिन संजय ने इन सभी बयानों को खारिज कर दिया है। यह फिल्म अपने तयशुदा टाइम पर रिलीज हो रही है। यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसके एक्ट की बात करें तो इसमें सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोईराला, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सेगल और ऋचा चड्ढा भी नजर आएंगी। यह पाकिस्तान के प्रमुख शहर लाहौर के रेड लाइट एरिया ‘हीरा मंडी’ की कहानी है।

Sanjay Leela OTT Debut: इंतजार लंबा था लेकिन ख़त्म हुआ

भंसाली के साथ काम करने का सपना बॉलीवुड की अभिनेत्रियों का होता है। हर कोई जानता है कि संजय को बेहतर से बेहतरीन काम निकलवाना आता है। संजय के साथ काम करने पर सोनाक्षी का कहना है उनके साथ काम करने का सपना मेरा बहुत पुराना है। मैं खुश हूं कि एक बेहतरीन फिल्म में उन्होंने मुझे काम करने का मौका दिया है। हालांकि यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है लेकिन इसमें हर किसी का अपना एक खास रोल है। फिल्म में अपने किरदार से मैं बहुत खुश हूं। उन्हें काम करते हुए देखकर ही बहुत अच्छा लगता है सच है कि बहुत कुछ सीखने को भी मिलते हैं। फिल्म बनाना उनका पैशन है और वह पर्दे पर जादू रचते हैं।

आज़ादी से पहले की कहानी

फिल्म के टीजर की बात करें तो इसमें सभी एक्टर एक रॉयल लुक लिए हैं। यह वेबसीरीज आपको 1947 से पहले के लाहौर के हीरामंडी में लेकर जाएगी। यह एक रेडलाइट एरिया था जो कि शाही मोहल्ले के नाम से भी जाना जाता था। यहां की तवायफों की ख्याति देशभर में थी। रेड लाइट एरिया बनने से पहले यह जगह अनाजमंडी के तौर पर स्थापित थी।

देवदास में नजर आई थी वो दुनिया

साल 1998 में संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास में हम देख चुके हैं कि वेश्यालयों में रहने वाली औरतें भी दिल में जज्बात रखती हैं। इसमें माधुरी का अभिय का सशक्त अभिनय कोई नहीं भूल सकता। अब देखना यह है कि पाकिस्तान की हीरामंडी को संजय दर्शकों तक किस तरह पहुंचा पाते हैं?