बंगाली ब्लाउज़ डिज़ाइन है बड़े है खूबसूरत
बंगाली ब्लाउज़ में आज के फैशन के हिसाब से खास टच भी दिया गया है।
Bengali Blouse Designs: लाल बॉर्डर वाली ऑफ-व्हाइट साड़ी और पफ्ड-स्लीव ब्लाउज़ भारतीय फैशन के लिए हमेशा से बंगाल का उपहार रही है। बंगाली शैली के ब्लाउज़ डिज़ाइन अब फैशन ट्रेंड में काफी पसंद किए जा रहे हैं। कला हो, संस्कृति हो, फैशन हो या खान-पान, बंगाल की हर चीज़ को लोगों द्वारा पसंद किया गया है। इसकी छाप आपको बंगाल के ब्लाउज़ डिज़ाइन्स में देखने को मिल जाएगी। बंगाली ब्लाउज़ में आज के फैशन के हिसाब से खास टच भी दिया गया है। जिसे लोग ओल्ड फैशन ना समझे और स्टाइल को ध्यान में रखते में हुए अपनी साड़ी के साथ पेयर कर सकें। तो आइए देखते 6 बंगाली डिज़ाइन के ब्लाउज़ जिसे पहनकर आप भी किसी अपसरा से कम नहीं लगेंगी।
फ्रिल वाले बंगाली ब्लाउज़

इस ब्लाउज़ के गोल गले और बाँहों पर फ्रिल डिज़ाइन बना हुआ है। किसी प्रिन्टिड साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज़ पेयर कर सकती है। यह आपके आउटफिट को शानदार बना देंगे। 90s के दौर की फिल्मों में अभिनेत्रियां ऐसे ब्लाउज़ को पहना करती है। लेकिन आज अभिनेत्रियों ने इन ब्लाउज़ को फैशन स्टेटमेंट बन गया है। इन ब्लाउज़ को पूजा और शादियों जैसे पारंपरिक कार्यक्रमों में पहना सकते है।
दुर्गा प्रिंट ब्लाउज़ डिज़ाइन

इस ब्लाउज पर मां दुर्गा का प्रिंटेड चेहरा खूबसूरत बना हुआ है। जो इस सिंपल ब्लाउज़ की शोभा बढ़ा रहा है। आप इसे सिल्क, कॉटन या शिफॉन की सॉलिड कलर की साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं। यह एथनिक ब्लाउज को आप खास मौको पर पहन सकती है। इस ब्लाउज़ का प्रिंट सिंपल साड़ी के लुक को भी शानदार बना देंगा।
पफ्ड स्लीव्स वाला यू-कट ब्लाउज़

महिलाएं आमतौर पर शादियों जैसे अवसरों के लिए इस बंगाली स्टाइल ब्लाउज़ डिज़ाइन को चुनती हैं। यह ब्लाउज़ पारंपरिक बनारसी या कांजीवरम साड़ी के साथ खूबसूरत लगता है। साथ ही ब्लाउज़ में बाजू पर चौड़े बॉर्डर इस ब्लाउज़ की खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं। नेकलाइन को खास ब्राइडल टच देने के लिए नेकलाइन पर खास एम्ब्रॉयडरी की गई है।
इकत प्रिंट ब्लाउज़

शॉर्ट कॉलर के साथ वी-कट नेक और बटन वाली स्लीव्स आपको फॉर्मल लुक देती हैं। इस ब्लाउज़ को आप मीटिंग्स, कॉन्फ्रेंस और फॉर्मल इवेंट्स में पहनकर जा सकती है। इस ब्लाउज़ को खासतौर पर कॉटन की साड़ियों के साथ पेयर करें। यह ब्लाउज़ आपके आउटफिट को वेस्टर्न लुक देगा।
बलून स्लीव्स वाला वी-कट ब्लाउज़

यह उन डिजाइंस में से एक है जो आपको बोल्ड लुक दे सकता है। बैलून स्लीव्स के साथ वी-नेकलाइन बहुत स्टाइलिश लगता है। यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपने ब्लाउज़ को लिए थ्री फोर्थ बलून स्लीव्स या फुल बलून स्लीव्स को भी चुन सकते हैं। इस ब्लाउज़ के साथ सिल्क साड़ी को पेयर करेंगी काफी खूबसूरत लगेंगी।
प्लीटेड नेक वाला बंगाली स्टाइल ब्लाउज़

अगर आप एक ऐसे ब्लाउज़ की तलाश में हैं जो आपको सबसे अलग दिखाए, तो यह प्लीटेड नेक वाला बंगाली स्टाइल ब्लाउज़ आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेगा। राउंड नेक और बाजुओं पर खूबसूरत बॉर्डर आमतौर पर बंगाली स्टाइल ब्लाउज़ में ही देखने को मिलते हैं। अगर आप इसे लाल ब्लाउज के साथ क्रीम रंग की साड़ी पहनेंगी, तो किसी परी से कम नहीं लगेंगी।