रात को सोने से पहले आजमा लें ये टिप्स, दमक उठेगी त्वचा: Skin Care Before Bed
Skin Care Before Bed

Skin Care Before Bed: आज के समय में हर व्यक्ति को खूबसूरत दिखना पसंद होता है। पर्सनालिटी से ही हर व्यक्ति को जांचा और परखा जाता है। वहीं कहीं न कहीं स्किन केयर भी बहुत जरूरी है, क्योंकि ये किसी को दिखाने के लिए नहीं बल्कि हमारी अंदरूनी खूबसूरती और खुद को सुकून पहुंचाने का एक जरिया है।

अगर आप भी हमेशा खूबसूरत लगना चाहती है और चाहती हैं कि आपकी स्किन हमेशा ग्लो करती रहे, तो आपको एक सही स्किन केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए। ये आपको खूबसूरत रखने के साथ हमेशा तरोताजा भी रखेगा।

फेस वॉश

Skin Care Before Bed
Fash Wash

रात को सोने से पहले अपने चेहरे को अच्छे तरीके से वॉश करना बिल्कुल ना भूलें। इससे आपकी स्किन में जमा सारा डर्ट और डस्ट अच्छी तरह से साफ हो जाएगा।

टोनर

tonner
tonner

स्किन को साफ करने के बाद टोनर का उपयोग करना बिल्कुल भी ना भूलें। इससे त्वचा मुलायम बनी रहती है और पीएच बैलेंस भी मैंटेन रहता है।

मसाज

Massage

रात में सोने से वाटर बेस्ड मॉइश्चराइज क्रीम के साथ चेहरे का मसाज करना बिलकुल ना भूलें। इससे आपकी स्किन की चमक बढ़ जाएगी।

नाइट क्रीम

Night Cream
Night Cream

सारी प्रोसेस पूरी करने के बाद सोने से पहले अपने चेहरे पर आपकी पसंदीदा और अच्छी सी नाइट क्रीम लगाना बिल्कुल न भूलें। इसकी मदद से आपकी स्किन में मॉइश्चर बना रहेगा।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...