फेशियल किट
Save money by going to facial parlor at home with these affordable facial kits Credit: canva

इन सस्ती फेशियल किट के साथ घर पर ही करें फेशियल, पार्लर जाने के बचाएं पैसे 

ज्‍यादातर महिलाओं के मन में सवाल आता है कि भला फेशियल करने के लिए कौन सी किट या कौनसे ब्रांड का अच्छा सामान इस्तेमाल करना चाहिए। जो सस्ता भी हो और अच्छा भी।

अपनी स्किन को खूबसूरत, ग्लोइंग और लंबे समय तक जवां बनाए रखने के लिए फेशियल करवाना काफी जरूरी होता है। साथ ही जब आपके पास फेशियल के लिए सभी जरूरी चीजें उपलब्ध हो तो इसे करना और भी आसान हो जाता है। अगर आपके पास घर पर ही सही स्क्रब, सही क्रीम, एक अच्छा फेस पैक और बाकी चीजें मौजूद हैं तो आप घर पर ही अपना बेहतरीन फेशियल किया जा सकता है।

अगर आपको कहीं पार्टी में जाना है और टैनिंग को दूर करने के लिए पार्लर में जाकर फेशियल कराने का समय नहीं है या आप पार्लर में फेशियल के लिए बहुत ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो आप घर पर ही आसानी से अपना फेशियल कर सकती हैं। लेकिन ऐसे में ज्‍यादातर महिलाओं के मन में सवाल आता है कि भला फेशियल करने के लिए कौन सी किट या कौनसे ब्रांड का अच्छा सामान इस्तेमाल करना चाहिए। जो सस्ता भी हो और अच्छा भी।

आइये हम आपको ऐसी कुछ फेशियल किट के बारे में बताते हैं जो वास्तव में अच्छी, सस्ती और बेहद असरदार होती है। ये वही किट हैं जिनका इस्तेमाल पार्लर वाले भी करते हैं और इसके लिए आपको वह काफी पैसे खरच करने पड़ते हैं।

फेशियल करना क्यों जरूरी है

फेशियल किट
why facial is important

फेशियल एक त्वचा की देखभाल का एक विशेष तरीका है जो त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने में मदद करता है। यह एक तरह का उपचार होता है जिसमें त्वचा के ऊपरी भाग को साफ किया जाता है, इससे त्वचा को ताजगी मिलती है और त्वचा के अन्दर बसे जमा मल को हटाने से त्वचा को स्वस्थ बनाया जाता है।

फेशियल करने से त्वचा की समस्याओं का सामना करना भी आसान हो जाता है, जैसे कि एक्जीमा, एस्न, फाइनलाइन, और त्वचा के अन्य निशान। इसके अलावा, फेशियल करने से त्वचा को रिलैक्स करने में भी मदद मिलती है और स्ट्रेस को कम करती है। फेशियल के बाद, त्वचा को अधिक स्पष्टता, स्पर्श और संवेदनशीलता मिलती है। फेशियल करने से त्वचा को ताजगी और उजलापन मिलता है, जो उसे आकर्षक और स्वस्थ बनाए रखता है। इसलिए, फेशियल करना त्वचा के लिए बहुत जरूरी होता है ताकि वह स्वस्थ और खूबसूरत बनी रहे।

VLCC प्लैटिनम फेशियल किट

VLCC Platinum Facial Kit एक फेशियल किट है जो आपकी त्वचा की सुरक्षा और चमक को बढ़ाने के लिए खास डिज़ाइन किया गया है। इसमें आपके लिए कुल पांच चीज़ें मौजूद होती हैं। एक चमकदार फेस स्क्रब, फेसवाश, फेस क्रीम, फेस गेल और फेस पैक। यह सभी चीजें एक शीशी में आती हैं। जिसमें सभी चीज़ें अलग-अलग ट्यूब में आपको मिलती हैं। यह फेशियल किट त्वचा को साफ, ग्लोइंग और ताजगी देने के लिए खास बनाया गया है। इसके प्रोडक्ट्स प्लैटिनम अनेक खास गुणों से भरपूर होते हैं। जो इस्तेमाल करने के बाद आपकी त्वचा की खूबसूरत, चमकदार और मजबूती में मदद करते हैं। यह फेशियल किट त्वचा को मूल्यवान मिनरलों से भरपूर बनाता है जो उसे स्वस्थ बनाए रखने में भी मदद करता है।

यह भी देखे-प्रेग्नेंसी के बाद सोनम कपूर ऐसे रखती हैं खुद को फिट

Cheryl’s टैन रिमूवल फेशियल किट

फेशियल किट
Cheryl’s Tan Removal Facial Kit

Cheryl’s Tan Removal Facial Kit एक प्रभावी फेशियल किट मानी जाती है जो कि त्वचा पर लगे टैन को भी हटाने में मदद करती है। इसका इस्तेमाल त्वचा को ग्लोइंग और साफ बनाने के लिए ख़ासतौर पर किया जाता है। इस फेशियल किट में पांच प्रोडक्ट्स शामिल होते हैं। एक चमकदार फेस स्क्रब, फेसवाश, फेस मास्क, मॉइस्चराइज़र और सनस्क्रीन। इसमें तरह ग्रह के फलों, जैतून तेल और अलोवेरा जैसे सुगंधित तत्व शामिल होते हैं जो आपकी त्वचा को मुलायम, सुंदर और स्वस्थ बनाते हैं। यह फेशियल किट त्वचा पर लगे टैन को भी हटाने के लिए बेहद अच्छा है, जो धूप में ज़्यादा समय बिताने से होता है। इसके इस्तेमाल से त्वचा को ताजगी, सुंदरता और एक बेहतरीन चमक मिलती है।

Lotus Herbals Radiant Gold Cellular Glow Facial Kit

लोटस हर्बल रेडिएंट गोल्ड सेलुलर ग्लो फेशियल किट एक बेहतरीन फेशियल किट है जो आपकी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार और खूबसूरत बनाने में काफी मदद करती है। यह किट कई तरह के प्राकृतिक चीजों से बनाई जाती है। ये किट आपकी त्वचा को बेहतरीन पोषण देती है। और साथ ही आपकी त्वचा को पूरी तरह से बदल देती है। इस किट में तरह तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। जैसे कि एक हर्बल फेस वाश, सेलुलर ग्लो फेस सीरम, सेलुलर ग्लो फेस लोशन और बेहतरीन गोल्ड मास्क। ये प्रोडक्ट्स आपकी त्वचा की एकदम गहराई से सफाई करते हैं और मोटी त्वचा को सुखा नहीं करते हुए त्वचा को खास पोषण देते हैं।

VLCC डायमंड फेशियल किट

फेशियल किट
VLCC Diamond Facial Kit

VLCC डायमंड फेशियल किट एक ऐसी फेशियल किट है जो आपकी स्किन को स्वस्थ और चमकदार बनाने में काफी मदद करती है। यह किट कई तरह के प्राकृतिक चीजों से बना होता है जो आपकी स्किन को ख़ास पोषण देते हैं और आपकी त्वचा को पूरी तरह से बदलकर बेहद खूबसूरत और चमकदार बनाते हैं। इस किट में तरह तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है, जैसे कि डायमंड फेस स्क्रब, डायमंड फेस क्रीम, डायमंड फेस गेल, डायमंड फेस मास्क और डायमंड टी-ट्री फेस टोनर। ये प्रोडक्ट आपकी स्किन स्किन को काफी गहराई से साफ़ करती है। और साथ ही आपकी स्कीओं को मॉश्चाराइज करते हुए त्वचा को पोषण देते हैं।

VLCC एंटी टैन सिंगल फेशियल किट

VLCC एंटी टैन सिंगल फेशियल किट एक फेशियल किट है जो त्वचा के अंदर जमा तन को कम करने में मदद करता है। यह किट त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने में मदद करता है। इस किट में विभिन्न उत्पादों का उपयोग किया जाता है, जैसे कि टैन सिंगल फेस स्क्रब, टैन सिंगल फेस क्रीम, टैन सिंगल फेस पैक और टैन सिंगल फेस टोनर। ये उत्पाद त्वचा को गहरी सफाई और मोटी त्वचा को सुखा नहीं करते हुए त्वचा को पोषण देते हैं।

Leave a comment