अब पार्लर जाने की जरुरत नहीं, घर में ही इन तरीकों से करें फेशियल: Facial at Home
Facial at Home

घर पर टिप्स को फॉलो करके करें फेशियल

हम आपको कुछ आसान तरीके बताते हैं जिनकी मदद से आप घर पर ही पार्लर जैसा फेशियल कर सकते हैं और तुरंत निखार पा सकते हैं। बस इसके लिए आपको कुछ तरीकों को फॉलो करना होगा।

Facial at Home: हर कोई चाहता है कि उनकी स्किन ग्लो करे और उनके चेहरे पर दाग-धब्बे ना हो। हर महिला चाहती है कि उनकी स्किन क्लीन हो। जिसके लिए वह कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। साथ ही समय-समय पर फेशियल करवाती रहती हैं ताकि स्किन से गंदगी निकल जाए और स्किन से डस्ट निकलने के बाद ये ग्लो करने लगती है। फेशियल करवाने जाने के लिए हर बार पार्लर जाने का समय नहीं होता है। कई बार आपको अर्जेंट कहीं बाहर जाना पड़ता है ऐसे में आपके पास पार्लर जाने का समय नहीं होता है। आपको लगता है कि आपकी स्किन अच्छी नहीं लगेगी। ऐसे में परेशान होने की जरुरत नहीं है। हम आपको कुछ आसान तरीके बताते हैं जिनकी मदद से आप घर पर ही पार्लर जैसा फेशियल कर सकते हैं और तुरंत निखार पा सकते हैं। बस इसके लिए आपको कुछ तरीकों को फॉलो करना होगा।

Facial at Home: पार्लर जैसा माहौल बनाएं

घर पर फेशियल करने के लिए सबसे पहले पार्लर जैसा माहौल बनाएं। ताकि आपको रिलैक्स महसूस हो सके। इसके लिए आप कैंडल्स जला सकते हैं और लाइट म्यूजिक चलाएं।

चेहरा साफ करें

घर में फेशियल करने के लिए सबसे पहले लोशन से मेकअप साफ करें। इसके लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। इससे त्वचा से अतिरिक्त तेल, सीबम हटता है।

एक्सफॉलिएट करें

इसके बाद स्किन को एक्सफॉलिएट करें जिससे डेड स्किन सेल्स हटते हैं और स्किन टोन बेहतर होता है। आप घर में शहद, चीनी और एलोवेरा जेल से स्क्रब कर सकती हैं। इससे आपकी स्किन ग्लो करती है।

फेस मास्क लगाएं

घर पर फेस मास्क बनाकर आप लगा सकते हैं। इसके लिए घर में बेसन, हल्दी और दूध को मिक्स करके पैक बना लें। ये मास्क आपकी स्किन को टाइट करने में मदद करता है। इस मास्क को चेहरे स गर्दन तक लगा लें और सूखने के लिए छोड़ दें। उसके बाद पानी से चेहरे को धो लें और आराम से पोंछ लें।

टोनर लगाएं

टोनर आपकी स्किन के पीएच को नेचुरल रखने में मदद करता है। चेहरे पर कॉटन बॉल की मदद से टोनर लगाएं। आप गुलाब जल का टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।

हाइड्रेटिंग सीरम

अपनी स्किन के मुताबिक आप सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप विटामिन सी सीरम, एंटी एजिंग सीरम लगा सकती हैं। ये आपकी स्किन को हाइट्रेड करता है।

स्किन को मॉइश्चराइज करें

फेशियल का आखिरी स्टेप स्किन को मॉइश्चराइज करना होता है। इसके लिए आप एलोवेरा या बादाम के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाता है और इससे निखार भी आता है।

इस तरह से नेचुरल चीजों से फेशियल किया जा सकता है। इसे करने में आपका ज्यादा समय भी नहीं जाता है और घर पर ही पार्लर जैसा फेशियल हो जाता है। खास बात ये है कि इससे आपके चेहरे पर निखार भी तुरंत आ जाता है।

Leave a comment