घर पर करें पपाया फेशियल, बिना खर्च के चेहरे पर आएगा दुल्हन जैसा निखार: Papaya Facial
Papaya Face Pack

घर पर करें पपाया फेशियल, बिना खर्च के चेहरे पर आएगा दुल्हन जैसा निखार

Papaya Facial At Home : स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए पपीता का फेशियल घर पर किया जा सकता है। आइए जानते हैं कुछ आसान से स्टेप्स-

Papaya Facial At Home : हर महिला की ख्वाहिश होती है कि उसकी स्किन बेदाग और चमकदार बने, इसके लिए वे कई तरह के घरेलू नुस्खे और पार्लर में घंटो अपना समय भी बिताती हैं। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपका बिना खर्च के भी चेहरे पर पार्लर जैसा निखार जाए, तो इसके लिए आप घर पर पपाया फेशियल ट्राई कर सकती हैं। जी हां, पपाया फेशियल आपकी स्किन पर चमक लाने में मददगार होता है। साथ ही इससे स्किन की कई तरह की समस्याएं भी दूर हो सकती हैं। आइए जानते हैं घर पर किस तरह से करें पपाया फेशियल?

क्लींजिंग

Papaya Facial
Papaya Facial -cleansing

किसी भी फेशियल को करने से पहले क्लीजिंग की जाती है, जिसके आपकी स्किन गहराई से क्लीन होती है। क्लीजिंग करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 1 चम्मच दही या फिर दूध ले लीजिए। इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं और अच्छी तरह से अपना चेहरा क्लीन करें। इसके बाद अपने चेहरे को करीब 10 मिनट के बाद अच्छे से धो लें।

स्क्रबिंग

क्लींजिग के बाद चेहरे की डीप क्लीनिंग के लिए स्क्रबिंग की जाती है। इसके लिए एक कटोरी में मैश किया हुआ पपीता लें, इसके बाद इसमें चावल का आटा या फिर ओट्स डालें। अब इसे थोड़ा सा शहद मिक्स करके अपने चेहरे पर स्क्रब करें। अब इस मिश्रण को सर्कुलेशन मोशन में अपने चेहरे पर लगाएं और स्किन को अच्छी तरह से क्लीन करें। ऐसा करने से आपकी स्किन काफी अच्छे से साफ हो सकती है।

Scrub
Papaya Facial-Scrub

फेस मसाज

स्क्रबिंग के बाद चेहरे की फेश मसाज की जाती है। इससे स्किन के सेल्स एक्टिव होते हैं। इसके लिए एक कटोरी में दो चम्मच मैश किया हुआ पपीता ले। अब इसमें थोड़ा सा शहद और 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिक्स कर लें। इसके बाद इसमें नींबू का रस मिलाकर इसे चेहरे पर लगाएं और करीब 5 से 10 मिनट के लिए स्किन की स्क्रबिंग करें। इससे आपका चेहरे काफी क्लीन होगा।

face massage
Papaya Facial-face massage

अब लगाएं फेस पैक

फेशियल का आखिरी और सबसे जरूरी स्टेप फेसपैक होता है। इससे आपकी स्किन की हीलिंग होती है और चेहरे पर नैचुरल निखार आता है। पपीते से तैयार फेसपैक को लगाने से स्किन की कई तरह की समस्याएं भी दूर हो सकती हैं। साथ ही आपकी स्किन लंबे समय तक हेल्दी होगी। इस खास फेस पैक को तैयार करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में दो चम्मच मैश किए हुए पपीता ले, इसमें 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और एक चम्मच हल्दी का पाउडर मिक्स कर लें। इसके बाद तैयार मिश्रण को अपने चेहरे पर करीब 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं। इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से अच्छी तरह से धो लें। अब आप अपना पसंदीदा मॉइस्चराइझर चेहरे पर लगाएं और फिर स्किन पर मसाज करें। लीजिए घर पर पपाया फेसपैक आसान तरीके से हो गया है।

Papaya Face Pack
Papaya Facial-Papaya Face Pack

ध्यान रखें कि स्किन के लिए पपीता काफी हेल्दी हो सकता है। हालांकि, अगर आपको पपीते से किसी तरह की एलर्जी की शिकायत है, तो ऐसी स्थिति में पपीते का चेहरे पर इस्तेमाल न करें। इससे आपकी एलर्जी की शिकायत बढ़ सकती है।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...