Home Remedies
Home Remedies

मिठाई, लाइटस और जोश से भरपूर दीपावली की तैयारियां हम 20 दिन पहले से ही शुरू कर देते हैं। साफ-सफाई से लेकर खरीददारी तक की लिस्ट तैयार हो जाती है और उस हिसाब से काम शुरू हो जाता है। लेकिन इन सब तैयारियों में हम अपना ध्यान रखना भूल जाते हैं, नतीजन उसका असर हमारे चेहरे पर दिखने लग जाता है। इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाए हैं चार होम रेमिडी फेशियल, जिससे आप मिनटों में चेहरे पर फेस्टिवल वाला ग्लो ला सकती हैं।

बेसन मलाई फेशियल

सामग्री
2 बड़े चम्मच मलाई
1 चम्मच शहद
1 छोटा चम्मचआर्गेनिक हल्दी पाउडर
बेसन एक बड़ा चम्मच

इस सामग्री को अच्छे से मिला लें। अब इसे चेहरे पर लगाएं और कुछ देर के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। जब ये सूखने लगे, तो हल्का सा पानी या गुलाब जल लेकर चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें और फिर चेहरे को धो लें। अब आप अपने चेहरे पर अलग सी चमक का अनुभव करेंगी। आप चाहे तो सप्ताह में एक बार इस पैक को इस्तेमाल कर सकती हैं।

चावल फेशियल

सामग्री
2 चम्मच पीसे हुए चावल
1 चम्मच मलाई

इसे बनाने के लिए सबसे पहले चावल को दरदरा पीस लें और फिर उसमें मलाई को मिला लें। आप चाहें तो इसमें कुछ बूंदे गुलाब जल की भी मिला सकती हैं। अब एक स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद चेहरे और गर्दन पर लगाएं। अब इसे कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद हाथों पर पानी लेकर चेहरे की कुछ देर मसाज करें और फिर चेहरे को धो लें। अब आप देखेंगी की आपका चेहरा चमकदार और मुलायम हो जाएगा।

यह भी पढ़ें | दिवाली से पहले चमकाइए घर, कीजिए कोना-कोना साफ

केला शहद फेशियल

सामग्री
1 मैशड केला
1 चम्मच शहद

सबसे पहले मैशड केले में शहद और एक चुटकी चंदन पाउडर मिला लें। अब इसे चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। अब 10 मिनट बाद चेहरे पर पांच मिनट के लिए मसाज करें और फिर आप चेहरे को धो लें। अब आप खुद अपने चेहरे में अंतर महसूस कर पाएंगी।

गुलाब की पंखुड़ियां

credit-blushin.com

सामग्री

15 से 20 गुलाब की पंखुड़ियां
दो चम्मच दूध

गुलाब की पंखुड़ियों को निकालकर उसे गाढ़े दूध के साथ ब्लैंड कर लें। अब इस तैयार मिश्रण को दस से पंद्रह मिनट के लिए फ्रिज में रख लें। उसके बाद चेहरे और गर्दन पर इसे अच्छी तरह से लगा लें और कुछ देर लगा रहने दें। दस मिनट बाद चेहरे को धो लें। अब चेहरे पर ताजगी महसूस करेंगी।

यह भी करें- दीपावली की खरीददारी और उपहारों के आदान-प्रदान से कभी कभार इतनी थकान महसूस होने लगती है कि स्किन में कई तरह की समस्याएं पैदा हो जाती है। ऐसे में बाजार से तुरंत लौटने के बाद गुनगुने पानी से जरूर नहाएं। साथ ही चेहरे पर टोनिंग और माइश्चराइजिंग करना न भूलें। इसके अलावा होम मेड फेशियल भी आपकी ब्यूटी को निखारने का काम करता है।

Leave a comment