Pack For Wrinkle Free Skin: उम्र बढ़ने का सबसे बड़ा लक्षण है रिंकल्स यानी झुर्रियां। सामान्यतौर पर झुर्रियां अधिक उम्र में आती हैं लेकिन आजकल ये समस्या कम उम्र में भी देखी जा सकती है। जो कि आपकी पर्सनेलिटी को खराब कर सकती है। अधिकतर मामलों में झुर्रियां स्किन की नमी और लचीलेपन की कमी के कारण होती हैं। वहीं कम उम्र में होने वाली झुर्रियां धूप, प्रदूषण, स्मोकिंग और अनहेल्दी डाइट की वजह से भी हो सकती हैं। हालांकि रिंकल्स से छुटकारा पाने के लिए मार्केट में कई तरह के एंटी-रिंकल्स प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं लेकिन इनका लंबे समय तक उपयोग करने से स्किन डैमेज और डलनेस की समस्या हो सकती है। झुर्रियों और डलनेस जैसी तमाम समस्याओं के लिए आप घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जो आपकी स्किन को हेल्दी बनाने के साथ जवां रखने में भी मदद कर सकती है। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।
बनाना और ऑलिव ऑयल

यदि आप फाइन लाइन्स और झुर्रियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप बनाना यानी केला और ऑलिव ऑयल का पैक ट्राय कर सकते हैं। ये पैक स्किन को टाइट करने के अलावा चमकदार बनाने में भी मदद करेगा। इसके लिए आपको एक कटोरी में आधा केला और एक चम्मच ऑलिव ऑयल लेना है। इस मिक्सचर का एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें। इस पैक को फेस पर लगभग 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें।
गाजर और शहद
स्किन को खूबसूरत और रिंकल्स फ्री बनाने के लिए आप गाजर और शहद का पेस्ट इस्तेमाल कर सकते हैं। गाजर में भरपूर मात्रा में विटामिन ए होता है जो स्किन में मौजूद कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा दे सकता है। इसके अलावा शहद आपकी स्किन को मॉइस्चराइज करने में मदद करेगी। इस पैक को बनाने में एक छोटी गाजर को उबाल लें और उसे अच्छी तरह मैश कर लें। फिर इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पैक को लगभग 30 मिनट फेस पर लगा रहने दें फिर पानी से धो लें।
यह भी देखें-ओरल कैंसर का मिला ऐसा इलाज, हर कोई है हैरान: Oral Cancer Research
अंडा और नींबू का रस
रिंकल्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अंडे का प्रयोग कई सालों से किया जा रहा है। ये एक बेहतरीन सोर्स है स्किन को नरिश करने का और झुर्रियों से निजात दिलाने का। इस पैक में नींबू का रस मिलाने से स्किन को विटामिन सी भी प्राप्त हो जाता है। अंडा और नींबू का पैक बनाने के लिए एक कटोरी में अंडे का सफेद भाग लें और उसमें नींबू का रस मिला लें। इस मिक्चर को अच्छी तरह फेंटे। फिर कॉटन बॉल की मदद से इसे फेस पर लगा लें। इस पैक को लगभग 20 मिनट तक लगा रहने दें। फिर नॉर्मल पानी से धो लें।
एलोवेरा जेल और विटामिन ई

एलोवेरा जेल का उपयोग कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में किया जाता है। ये स्किन की इलास्टिसिटी को बढ़ाने में मदद करता है इसलिए रिंकल्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इसका उपयोग आइडियल हो सकता है। एलोवेरा जेल में यदि विटामिन ई ऑयल को मिला दिया जाए तो स्किन को नरिश किया जा सकता है। इस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल में 6-7 बूदें विटामिन ई ऑयल की मिलाएं। इस पेस्ट को फेस पर मसाज करते हुए लगाएं और 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। फिर ठंडे पानी से फेस साफ कर लें।