राखी की थाली में इस तरह दिखाएँ अपनी क्रिएटिविटी
हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जिनसे आप अलग-अलग तरीके से राखी की थाली सजा सकती हैं और इस खास दिन में चार-चाँद लगा सकती हैंI
Raksha Bandhan Thali Decoration: रक्षाबंधन का त्यौहार भाई- बहनों के लिए बहुत खास होता हैI बहनें इसकी तैयारी कई दिन पहले से ही शुरू कर देती हैं कि वे इस बार अपने भाई के लिए कैसी राखी खरीदेंगी, कौन सी मिठाई से भाई का मुंह मीठा करेंगी, कौन सी ड्रेस पहेंगीI लेकिन एक चीज़ जिस पर वे ध्यान देना भूल जाती हैं वह है राखी की थालीI जी हाँ, राखी की थाली की तैयारी नहीं करने के कारण उस दिन सिंपल सी थाली में राखी सजा कर भाई को राखी बांधती हैI इसलिए ये जरूरी हो जाता है कि जब आप सारी तैयारियां इतनी खास कर रही हैं तो राखी की थाली भी खास होI आज हम आपको कुछ ऐसे ही तरीके बता रहे हैं जिनसे आप अलग-अलग तरीके से राखी की थाली सजा सकती हैं और इस खास दिन में चार-चाँद लगा सकती हैंI
फूलों से सजाएं थाली

आप राखी की थाली सजाने के लिए रंग-बिरंगे फूलों का इस्तेमाल कर सकती हैंI इसके लिए आप एक स्टील या ब्रास की थाली को फूलों से अच्छी तरह से सजाएँI आप इस थाली को सजाने के लिए गुलाब व गेंदे के फूल का इस्तेमाल कर सकती हैंI इसके अलावा आप चाहें तो पूरी थाली में फूल की पंखुडियां भी रख सकती हैंI इसे थोड़ा और आकर्षक बनाने के लिए आप इसमें आम के पत्ते भी रख सकती हैं, इससे थाली और भी ज्यादा खूबसूरत नज़र आती हैI
जड़ी व गोटे से सजाएँ थाली

जड़ी व गोटे से सजी थाली देखने में बहुत सुंदर लगती है और इसे घर पर तैयार करना भी बहुत आसान हैI इसके लिए आप थाली के ऊपर एक सुंदर सा कपड़ा या वेलवेट पेपर चिपका देंI कोशिश करें कि आप गहरे रंग के कपड़े व वेलवेट पेपर का इस्तेमाल करेंI इसके बाद किनारों पर जड़ी व गोटे लगाएंI आप बीच में जड़ी व गोटे से फूल बना कर भी लगा सकती हैं या आप चाहें तो बीच में मोती व कांच भी चिपका सकती हैंI ऐसे सजी हुई थाली बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगती है और इतनी खूबसूरत तरीके से सजी थाली देख कर भाई को भी काफी अच्छा लगेगाI
स्वास्तिक बना कर सजाएं थाली

आप थाली पर अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल करके स्वास्तिक बना कर सजा सकती हैंI इसके लिए आप स्टील या ब्रास की प्लेन थाली का इस्तेमाल करेंI इसके ऊपर आप चावल या रोली से स्वास्तिक बना सकती हैंI अगर आपको पेंटिंग आती है तो आप थाली पर स्वास्तिक बना कर पेंटिंग भी कर सकती हैंI
ड्राई फ्रूट्स से सजाएँ थाली

जी हाँ, ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल भी आप राखी की थाली सजाने के लिए कर सकती हैंI यह आपके भाई को काफी पसंद आएगा, साथ ही आप इसमें से भाई को उनका पसंदीदा ड्राई फ्रूट्स भी खिला सकती हैंI इसके लिए आप अलग-अलग ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल करें, उन्हें रंग और आकार के आधार पर थाली में सजाएँ और इस तरह तैयार है आपकी ड्राई फ्रूट्स वाली राखी की थालीI