केमिकल हेयर डाई को कहें अलविदा
आपको केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ नेचुरल हेयर डाई जिन्हें घर पर आराम से बनाया जा सकता है।
Natural Hair Dye: ज़माना बदल गया है, ये कहावत आपने कई बार सुनी होगी। आजकल हर मायने में ये कहावत सही होती नज़र आ रही है है। चलिये शुरू करते हैं अपने बालों से। काफी समय पहले जब किसी के बाल सफ़ेद होने लगते थे, तब माना जाता था कि ये बढ़ती उम्र का नतीजा है। आजकल की बात करें तो ये बिल्कुल गलत है। मौसम ,लाइफस्टाइल और खाने पीने के साथ साथ आपकी बॉडी भी अलग तरह से रिएक्ट करने लगी है। आपको केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए।
आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ नेचुरल हेयर डाई, जिन्हें घर पर आराम से बनाया जा सकता है। आइये जानते हैं क्या हैं वो नेचुरल इंग्रेडिएंट्स, जिनकी मदद से आप अपने सफेद होते बालों को काला और मजबूत बना पाएंगे।
यह भी देखे-10 बेस्ट हेयर कलरिंग टेक्निक्स के बारे ज़रूर जान लीजिए: Hair Color Technique
काले बालों के लिए ब्लैक टी

अपने हेयर ग्रोथ के हिसाब से आप ब्लैक टी ले लीजिए। नॉर्मल लम्बाई वाले बालों के लिए 2 छोटे चम्मच ब्लैक टी काफी हैं। अब चाय पत्ती को पानी में उबाल लें। अच्छी तरह उबल जाने के बाद, इसे ढक कर ठंडा होने रख दें। इसे अच्छे से छान कर इस घोल को अपने बालों में लगाएं। एक दिन छोड़ कर शैम्पू करें, जिससे रंग अच्छा निखर कर आएगा।
हिना, आंवला और कॉफी का पेस्ट

कॉफी, आंवला और मेहंदी पाउडर मिक्स कर के इनका पेस्ट बना लें, इस तरह का पेस्ट बनाएं कि बालों पर लगाने पर ये इधर उधर न टपके। इस पेस्ट को अच्छे से सफेद बालों पर लगाएं और पूरी तरह सुखाएं। बेबी शैम्पू से वॉश कर लें। इस नेचुरल हेयर डाई को रेगुलर इस्तेमाल करें और अपने बालों को रखें हेल्दी और शाइनी ब्लैक।
करी पत्ते के साथ नारियल का तेल

करी पत्ता और नारियल तेल एक मैजिकल कॉम्बो है। ग्रे हेयर को कवर करने के लिए आपको इन्हें बराबर मात्रा में लेना होगा, जैसे दो बोल करीपत्ता तो दो ही बोल नारियल तेल। दोनों को एक साथ मिला कर जब तक इनके पत्ते काले ना पड़े, तब तक उबाल लें। इसे ठंडा होने तक ढक कर रख दें। अब इसे छान कर इस्तेमाल करें और बाकी का घोल किसी कांच की बोतल में भरकर बाद में इस्तेमाल करने के लिए रख दें। इसे हफ़्ते में 3 से चार बार इस्तेमाल कर सकते हैं। करी पत्ता आपके बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है, ये बालों में मेलामाइन नाम के पिगमेंट को रिस्टोर करने में मदद करता है। रात में अच्छे से बालो में मसाज कीजिए और सुबह उठकर बालों को सादे पानी से धो लीजिए।
दही और शिकाकाई पाउडर

इसे एक साथ मिलाकर अच्छे से फेंट कर पेस्ट बना लें, इस पेस्ट को आप बालों के साथ-साथ स्कैल्प पर भी लगा सकते हैं। इसे आपको ज्यादा देर तक रखने की जरूरत नहीं है। 45 मिनट इसे लगा रहने दें। फिर पानी से धो कर बालों को सुखा लें।
बहुत पुराने समय से हमारे पूर्वज भी शिकाकाई को बालों के लिए इस्तेमाल करते आ रहे हैं। ये आपके स्कैल्प को साफ रखने में मदद करता है। अब सफेद बालों से कहें अलविदा और करें अपने काले शाइनी बालों का दिल से स्वागत।
