Nail Care Tips : हर कोई लंबे, मज़बूत और सुंदर नाखून चाहता है। लेकिन रोज़मर्रा के काम, सफाई, पानी में हाथ डालना और पोषण की कमी की वजह से नाखून टूटने या धीमे बढ़ने लगते हैं। ऐसे में नेल ऑयल्स एक नेचुरल उपाय के रूप में सामने आते हैं जो न सिर्फ नाखूनों को पोषण देते हैं, बल्कि उनकी ग्रोथ को भी तेज़ करते हैं। आइए जानते हैं कौन-से 7 नेल ऑयल्स आपके नाखूनों की हेल्थ को बेहतर बनाने में असरदार साबित हो सकते हैं।
जोजोबा ऑयल
जोजोबा ऑयल में मौजूद विटामिन ई और बी नाखूनों को गहराई से पोषण देते हैं। यह ऑयल नेल बेड को सॉफ्ट बनाता है और ड्राईनेस को कम करता है, जिससे नाखून जल्दी बढ़ते हैं। हल्के हाथों से रात में इसे मसाज करने से बेहतरीन रिज़ल्ट मिलते हैं।
नारियल का तेल
नारियल तेल की एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज़ नाखूनों को इंफेक्शन से बचाती हैं। यह नाखूनों को मज़बूती देता है और उन्हें जल्दी बढ़ने में मदद करता है। नहाने से पहले इसे हल्का गर्म कर के लगाना सबसे अच्छा रहता है।
ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल में विटामिन ई भरपूर मात्रा में होता है जो नेल्स को रिपेयर और रीजेनेरेट करता है। यह खून के संचार को बेहतर बनाता है जिससे नाखूनों की ग्रोथ तेज़ होती है। इसे रोज़ाना 10-15 मिनट तक नेल्स पर लगाने से फायदा मिलता है।
बादाम का तेल
बादाम का तेल विटामिन ए, बी और ई का अच्छा स्रोत है। यह नाखूनों को गहराई से पोषण देता है और उन्हें ब्रेक होने से बचाता है। कमजोर और पतले नाखूनों के लिए यह तेल एक बेहतरीन उपाय है।
टी ट्री ऑयल
अगर आपके नाखूनों में पीलापन या फंगल इंफेक्शन है, तो टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करें। इसकी एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज़ नाखूनों को हेल्दी रखती हैं और उनकी ग्रोथ को रिस्टोर करती हैं। इसे दूसरे कैरियर ऑयल (जैसे जोजोबा या नारियल तेल) के साथ मिलाकर लगाना चाहिए।
आर्गन ऑयल
आर्गन ऑयल में मौजूद फैटी एसिड्स और एंटीऑक्सीडेंट्स नाखूनों को मजबूती और नेचुरल चमक प्रदान करते हैं। यह ऑयल नेल्स को ड्रायनेस से बचाकर उनकी हेल्थ में सुधार लाता है, जिससे वे जल्दी और मज़बूती से बढ़ते हैं।
कैस्टर ऑयल
कैस्टर ऑयल की मोटी बनावट नाखूनों को डीप हाइड्रेशन देती है। इसमें मौजूद राइसीनोलिक एसिड नाखूनों के टिशूज़ को रिपेयर करता है और नई सेल्स के निर्माण को तेज़ करता है। इसका नियमित उपयोग नाखूनों को लंबा और स्ट्रॉन्ग बनाता है।
