Bindi
Bindi
जहां एक ओर बिंदी चेहरे की खूबसूरती को बढाती है वहीं बिंदी लगाते समय इस बात का ध्यान रखना भी बहुत ज़रूरी है के बिंदी का चुनाव आपके चेहरे की बनावट के हिसाब से किया गया हो। एक समय था जब बिंदी हमारे फैशन सिंबल्स में सबसे आगे थी और बिंदी का ट्रेंड फिर से वापस लौट आया है। खासतौर पर जब आप एथनिक पहनती हैं तो बिंदी आपकी खूबसूरती को और ज्यादा निखारती है। वैसे तो हम बिंदी का चुनाव करते समय कुच बातें ध्यान में रखते हैं जैसे बिंदी का आकार, बिंदी की डिज़ाइन और हमारे ड्रेस के साथ मैचिंग करती हुई बिंदी। लेकिन बिंदी लगाते समय जो सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात यही वो ये है कि कैसे चेहरे पर कैसी बिंदी होनी चाहिए। आइए आपको बताते हैं बिंदी से जुडी कुछ बातें – 
selena gomez

गोल चेहरा 

गोल चेहरे पर गोल बिंदी न लगाएं। इससे चेहरा छोटा दिखने लगता है। अक्सर महिलाएं  चेहरे को बड़ा दिखाने के लिए बड़ी बिंदी लगाती हैं लेकिन यदि गोल चेहरे पर लंबी बिंदी  लगाई जाए तो इससे चेहरे की गोलाई छिप जाएगी और चेहरा लंबा नजर आएगा। 
round face

ओवल फेस

यदि आपका फेस ओवल शेप में है तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है।  ओवल फेस कट वाली महिलाओं पर सभी आकार की बिंदी अच्छी लगती हैं। ओवल शेप वाली महिलाओं को एक बात ध्यान में रखना बहुत जरूरी है कि अगर आपका माथा चौड़ा है तो आप लंबी बिंदी न लगाएं।
oval face

हार्ट शेप चेहरा

यदि आपका चेहरा हार्ट शेप का है, तो आप छोटी बिंदी लगाएं। छोटी बिंदी आपकी खूबसूरती और बढ़ा देगी। बड़ी बिंदी लगाना अवॉइड करें क्योंकि  इससे माथा बहुत बड़ा दिखाई देता है। 

 त्रिकोण शेप चेहरा

अगर आपका फेस  त्रिकोण शेप है तो आप पर बिंदी सिलेक्ट करने में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। आप कोई भी आकार की अपनी मनपसंद बिंदी लगा सकती हैं। 
trikon face

चौकोर शेप चेहरा 

चौकोर शेप चेहरे में ध्यान रखें कि बिंदी ज्यादा पतली या लंबी न हों। ऐसे चेहरे पर गोल बिंदी अच्छी लगती है।