सेलेब्रिटीज में माइक्रो बिंदी का बढ़ा चलन, आप भी करें मेकअप में शामिल: Trending Micro Bindi
Trending Micro Bindi Credit: Istock

Trending Micro Bindi-  शादियों का सीजन पूरे जोरों पर हैं और सभी अपने एथनिक लुक को अपग्रेड करने के लिए नए तरीकों की तलाश में हैं। हालांकि इस वेडिंग सीजन में लहंगे और ड्रेसेस में खासा बदलाव नहीं हुआ है लेकिन मेकअप और एक्‍सेसरीज में कुछ चीजों को फिर से शामिल जरूर किया गया है। इन दिनों आपने सेलिब्रिटीज को ट्रेडिशनल ड्रेसेस के साथ माथे पर माइ‍क्रो बिंदी लगाए देखा होगा। जी हां, माइक्रो बिंदी एक बार फिर मेकअप एक्‍सेसरीज में नंबर वन पर ट्रेंड कर रही हैं। ये बिंदियां देखने में भले ही छोटी होती हैं लेकिन आपके लुक को कंपलीट करने में मदद कर सकती हैं। इस वेडिंग सीजन आप भी सेलेब्रिटीज की तरह अपने एथनिक मेकअप लुक में माइक्रो बिंदी को शामिल कर सकते हैं। लेकिन इसे अपने मेकअप में कैसे शामिल करना है चलिए जानते हैं इसके बारे में।

Also read: यूरिन करने में होने वाली समस्याओं को न करें नज़रअंदाज- हो सकता है प्रोस्टेट कैंसर

क्‍या है माइक्रो बिंदी

Trending Micro Bindi
micro bindi

ये बिंदी का सबसे छोटा, आसान और प्‍यारा डिजाइन है। माइक्रो बिंदी को अन्‍य बिंदी की ही तरह माथे के बीचोंबीच लगाया जाता है। ये बिंदी लाल, नीली, मरून और काले रंग की अधिक फबती हैं। इन बिंदी को ब्‍लैक लाइनर या काजल से भी बनाया जा सकता है। ये डिजाइन खासतौर पर दक्षिण भारत में पहना जाता है। इस प्रकार की बिंदी को साड़ी, लहंगे और चिकन वर्क के सूट के साथ टीमअप किया जा सकता है। 

मरून बिंदी लुक

इनदिनों साड़ी हो या लहंगा, रेड कलर हर किसी की पहली पसंद बना हुआ है। रेड कलर की प्‍लेन शिफॉन या चिकन वर्क की साड़ी फैशन लिस्‍ट में ट्रेंड कर रही है। यदि आप किसी फैमिली फंक्‍शन या शादी में जाने का प्‍लान बना रहे हैं तो रेड साड़ी का चुनाव कर सकते हैं। रेड साड़ी लुक को कंपलीट करने के लिए मरून कलर की प्‍लेन माइक्रो बिंदी आपके लिए बेस्‍ट ऑप्‍शन हो सकती है। इसके साथ आप स्‍ट्रेट हेयर्स और सिंपल ज्‍वेलरी को टीमअप कर सकते हैं।

शीन लुक

हैवी जालीदार वर्क वाली साड़ी इनदिनों महिलाओं या न्‍यूली वेड यु‍वतियों द्वारा काफी पसंद की जा रही हैं। इन साडि़यों को आकर्षक बनाने के लिए हैवी झुमकों का इस्‍तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप टॉम्‍बनुमा व चौड़े झुमके का चुनाव कर सकते हैं। साथ ही मेकअप को कंपलीट करने के लिए प्‍लेन माइक्रो बिंदी बेस्‍ट ऑप्‍शन हो सकती है। इस प्रकार की साड़ी के साथ माइक्रो बिंदी आपको शीन लुक प्रदान कर सकती है।

कंट्रास्‍ट लुक

contrast look
contrast look

चेहरा गोल हो या लंबा बिंदी हर किसी पर अच्‍छी लगती है। ये आपके लुक को पूरी तरह से बदल सकती है। लंबे और पतले चेहरे वाली युवतियां माइक्रो बिंदी का चुनाव कर सकती हैं। इससे वे आकर्षक तो लगेंगी ही साथ ही उनका फेस भरा हुआ भी नजर आएगा। कंट्रास्‍ट लुक के लिए ड्रेस की मैचिंग बिंदी न लगाकर अलग रंग की बिंदी का चुनाव करें। इससे आपका मे‍कअप अधिक हाईलाइट होगा।

ड्रेस के अनुसार बिंदी

हालांकि इनदिनों मिक्‍स एंड मैच का ट्रेंड है, जिसके तहत आप ड्रेस की मैचिंग बिंदी न लगाकर किसी अन्‍य रंग की बिंदी का चुनाव कर सकते हैं। लेकिन कुछ ड्रेसेस ऐसी होती हैं जिसे परफेक्‍शन के साथ पहना जाए तभी फब्‍ती हैं। जैसे व्‍हाइट या पेस्‍टल कलर के सूट के साथ यदि लाइट कलर की बिंदी लगाई जाए तो वह आपका खूबसूरत लुक खराब कर सकती है। ऐसे में आप ब्‍लैक या मरून कलर की माइक्रो बिंदी का चुनाव कर सकते हैं। ये आपके लुक को इन्‍हांस करने में मदद कर सकती हैं।