20+ विशाखापत्तनम में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल
Visakhapatnam Me Ghumne ki Best Jagah

विशाखापत्तनम में घूमने के लिए 20 खूबसूरत जगह

विशाखापत्तनम में घूमने के लिए कई प्रसिद्ध स्थान हैं, जिसे देखने के लिए देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक यहाँ घूमने के लिए आना पसंद करते हैंI आइए इस शानदार शहर के बारे में और ज्यादा जानते हैंI

Visakhapatnam Me Ghumne ki Best Jagah: आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम शहर को पहले विजागपट्टम के नाम से जाना जाता थाI विशाखापत्तनम पूर्वी घाट और बंगाल की खाड़ी के तट के बीच में स्थित हैI यह शहर चेन्नई के बाद भारत के पूर्वी तट का दूसरा सबसे बड़ा शहर माना जाता है और दक्षिण भारत का चौथा सबसे बड़ा शहर भीI विशाखापत्तनम स्मार्ट सिटीज मिशन के तहत चुना गया आंध्र प्रदेश के चार स्मार्ट शहरों में भी शामिल हैI यहाँ घूमने के लिए कई प्रसिद्ध स्थान हैं, जिसे देखने के लिए देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक यहाँ घूमने के लिए आना पसंद करते हैंI आइए इस शानदार शहर के बारे में और ज्यादा जानते हैंI

जगहशहर से दूरी/किलोमीटर
यारदा बीच (Yarda Beach)
15.8
कटिकी जलप्रपात (Katiki Falls)108
कैलासगिरि (Kailashgiri) 27.7
बोर्रा गुफाएं (Borra Caves)89.9
पनडुब्बी संग्रहालय (Submarine Museum) 21.6
इंदिरा गांधी प्राणी उद्यान (indira gandhi zoological park) 27.1
मत्स्यदर्शिनी एक्वेरियम (Matsyadarshini Aquarium) 19.5
वुडा पार्क (vuda park) 21.8
सिंहाचलम मंदिर (Simhachalam Temple) 20.3
ऋषिकोंडा बीच (Rishikonda Beach) 30.6
भीमिली बीच (Bhimili Beach) 46.7
समुद्री युद्ध स्मारक (Marine War Memorial) 20.9
लॉसन बे बीच (Lawson Bay Beach)22.9
गंगावरम बीच (Gangavaram Beach) 11.1
राम कृष्ण मिशन बीच (Ram Krishna Mission Beach) 19.3
अराकू घाटी (Araku Valley)113.5
कंबालाकोंडा वन्यजीव अभयारण्य (Kambalakonda Wildlife Sanctuary) 26.1
विशाखा संग्रहालय (Visakha Museum) 20.9
बोज्जन्नाकोंडा (Bojjannakonda) 28.9
रॉस हिल चर्च (Ross Hill Church) 19
20+ विशाखापत्तनम में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल
Visakhapatnam Me Ghumne ki Best Jagah
Yarda Beach

विशाखापत्तनम में घूमने के लिए सभी समुद्र तटों में यारदा बीच सबसे अच्छी जगह माना जाता हैI इस बीच के एक तरफ बंगाल की खाड़ी है और यह दूसरी तरफ से शानदार पहाड़ियों से भी घिरा हुआ हैI इस बीच से सूर्योदय और सूर्यास्त का मनोरम दृश्य काफी सुन्दर दिखाई देता हैI

यह बीच 24 घंटे खुला रहता हैI आप यहाँ घूमने के लिए कभी भी आ सकते हैंI यहाँ आने वाले भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों से किसी तरह का भी कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाता हैI

Katiki Falls
Katiki Falls

विशाखापत्तनम में कटिकी फॉल्स घूमने के लिए सबसे आकर्षक पर्यटन स्थल हैI गोस्थानी नदी का पानी इस फॉल्स का मुख्य जल स्रोत हैI यह फॉल्स लगभग 50 फीट ऊँचा है और चारों तरफ से हरी-भरी अराकू घाटी से घिरा हुआ हैI रोमांच पसंद करने वाले पर्यटक इस फाल्स के पास में ट्रेकिंग का आनंद भी उठा सकते हैंI

यहाँ आने वाले भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों से कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाता हैI यह स्थान सुबह 6 बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक खुला रहता हैI

Kailashgiri
Kailashgiri

कैलासगिरी, विजाग के बीच में स्थित एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन हैI यह हिल स्टेशन 360 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और यहाँ से शहर, जंगल और समुद्र तटों के खूबसूरत दृश्य भी दिखाई देते हैंI यहाँ बनी हुई शिव और पार्वती की विशाल मूर्ति यहाँ का मुख्य आकर्षण हैI

यह स्थान सुबह के6 बजे से लेकर शाम के 7:30 बजे तक खुला रहा हैI यहाँ का प्रवेश शुल्क इस बात पर निर्भर करता है कि आप यहाँ कैसे यात्रा करते हैंI

Borra Caves
Borra Caves

इतिहास प्रेमियों के लिए बोर्रा गुफाएं विशाखापत्तनम में घूमने के लिए सबसे खूबसूरत जगह हैI अराकू घाटी के बीच में स्थित यह गुफा देश की सबसे बड़ी गुफाओं में से एक माना जाता हैI सन 1807 में इस गुफा की खोज की गई थी और तब से लेकर आज तक यह गुफा विशाखापत्तनम का एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल बना हुआ हैI

यह जगह सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक खुला रहता हैI यहाँ वयस्कों के लिए 60 रूपए और बच्चों के लिए 45 रूपए का प्रवेश शुल्क का भुगतान करना पड़ता हैI

Submarine Museum
Submarine Museum

विशाखापत्तनम शहर एक बंदरगाह होने के नाते यहाँ के पर्यटन स्थलों में पनडुब्बी संग्रहालय सबसे खास हैI इस संग्रहालय का नाम ईएनएस कुरुसुरा नामक पनडुब्बी के नाम पर रखा गया हैI ऋषिकोंडा बीच के किनारे स्थित इस संग्रहालय में योद्धाओं के जीवन को चित्रित करने वाली कई कलाकृतियाँ भी रखी गई हैंI

यह संग्रहालय दोपहर 2 बजे से लेकर रात के 8:30 बजे तक खुला रहता हैI यहाँ आने पर आपको 25 रूपए का प्रवेश शुल्क का भुगतान करना पड़ता हैI

Matsyadarshini Aquarium
Matsyadarshini Aquarium

विशाखापत्तनम में मत्स्यदर्शिनी एक्वेरियम यहाँ के नगर निगम के द्वारा शुरू की गई हैI यह एक्वेरियम रामकृष्ण समुद्र तट के खूबसूरत किनारे पर स्थित है और इस एक्वेरियम में कई समुद्री किस्म की मछलियाँ हैं जैसे क्लाउनफ़िश, बटरफ्लाई फ़िश, हॉर्न काउफ़िश, डैमसेल्स, लायनफ़िश, रेड स्क्विरेल फ़िश इत्यादि शामिल हैंI

यह एक्वेरियम सुबह 9 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक खुला रहता हैI यहाँ वयस्कों के लिए 30 रूपए और बच्चों के लिए 20 रूपए का प्रवेश शुल्क लगता हैI

indira gandhi zoological park
indira gandhi zoological park

विशाखापत्तनम में इंदिरा गांधी प्राणी उद्यान बच्चों के साथ देखने के लिए सबसे अच्छी जगह हैI इसका निर्माण सन 1977 में किया गया थाI यह उद्यान स्तनधारियों, सरीसृपों और पक्षियों की तक़रीबन 100 से अधिक प्रजातियों का घर माना जाता हैI

यह जगह सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक खुला रहता हैI यहाँ वयस्कों के लिए 20 रूपए और बच्चों के लिए 10 रूपए का प्रवेश शुल्क लगता हैI

vuda park
vuda park

वुडा पार्क की हरियाली पर्यटकों को यहाँ काफी आकर्षित करती हैI यह पार्क 37 एकड़ जमीन में फैला हुआ है और इस पार्क में तक़रीबन 2500 से ज्यादा पेड़ों की वैरायटी हैI विशाखापत्तनम में यह पार्क घूमने और परिवार के साथ एकांत में समय बिताने के लिए एक खूबसूरत जगह हैI

यह पार्क सुबह 8:30 बजे से रात के 8:30 बजे तक तक खुला रहता हैI यहाँ आने पर इस पार्क में प्रवेश करने के लिए आपको 60 रूपए प्रवेश शुल्क का भुगतान करना पड़ता हैI

Simhachalam Temple
Simhachalam Temple

विशाखापत्तनम का सिंहाचलम मंदिर भगवान नरसिम्हा को समर्पित हैI सिंहाचलम मंदिर को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक यहाँ आते हैंI इस मंदिर में पत्थर से बना एक घोड़ा-रथ है, और सीमाओं पर हाथी की मूर्तियाँ रखी गई हैं, जो देखने में बहुत ही मनमोहक लगती हैंI

यह मंदिर सुबह 7 बजे से शाम के 4 बजे तक और फिर शाम के 6 बजे से रात के 9 बजे तक खुला रहता हैI यहाँ आने पर आपको 100 रूपए प्रवेश शुल्क का भुगतान करना पड़ता हैI

Rishikonda Beach
Rishikonda Beach

इस बीच की खासियत यह है कि इसका पानी काफी साफ रहता हैI यह बीच बंगाल की खाड़ी के तट पर स्थित हैI समुद्र तट पर इसकी सुंदरता के कारण इसे ‘ईस्ट कोस्ट का गहना’ भी कहा जाता हैI इस बीच से राजसी ऋषिकोंडा पहाड़ी भी दिखाई देती हैI विजाग बंदरगाह से यह जगह 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यहाँ आसानी से पहुंचा जा सकता हैI

यह जगह हमेशा खुला रहता है और यहाँ आपको किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता हैI

Bhimili Beach
Bhimili Beach

इस बीच की सबसे खास बात यह है कि यहाँ बंगाल की खाड़ी और गोस्थानी नदी आपस में मिलती हैंI यहाँ आने पर आप हवाओं और तेज लहरें होने के बावजूद भी सुकून महसूस करेंगेI

यह बीच हमेशा खुला रहता है और यहाँ आने पर आपको किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI

Marine War Memorial
Marine War Memorial

विशाखापत्तनम में यह जगह अच्छी जगहों में से एक माना जाता हैI यह स्मारक बीच रोड पर स्थित है, जो भी लोग समुद्र तट के रास्ते में होते हैं, वे आमतौर पर यहाँ जरूर आते हैंI यहाँ आने पर आपको एक ऐसी जगह भी मिलेगी जहाँ भारत के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए स्थायी रूप से चिता जलाई गई हैI

यह स्थान हमेशा खुला रहता है और यहाँ आने पर आपको किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI

Lawson Bay Beach
Lawson Bay Beach

विशाखापत्तनम में लॉसन बे बीच रामकृष्णन समुद्र तट का विस्तार हैI यह बीच पुराना होने के साथ-साथ शांत भी हैI यह बीच हरे-भरे हरियाली और सुंदर रेत के अन्दर स्थित हैI अधिकांश पर्यटक यहाँ आकर धूप सेंकते हैं और तैराकी व सर्फिंग का आनंद उठाते हैंI

इस बीच पर आने पर आपको किसी तरह का कोई भी प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता हैI यह बीच हमेशा खुला रहता है और आप यहाँ कभी भी आ सकते हैंI

Gangavaram Beach
Gangavaram Beach

यह बीच विजाग के सबसे खूबसूरत बीच में से एक माना जाता हैI यहाँ मौजूद नरम रेत और ताजी हवा के लिए पर्यटक यहाँ आना पसंद करते हैंI यहाँ मौजूद चट्टानी संरचनाएं भी पर्यटकों को आकर्षित करती हैंI

यह बीच हर समय खुला रहता हैI आप यहाँ कभी भी आ सकते हैंI यहाँ भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Ram Krishna Mission Beach
Ram Krishna Mission Beach

विशाखापत्तनम के पर्यटन को बढ़ावा देने में राम कृष्ण मिशन बीच का महत्वपूर्ण योगदान हैI जब आप इस बीच पर जाते हैं तो यहाँ लहरों के शोर के बीच भी एक शांति का एहसास होता हैI यहाँ हर समय पर्यटकों की भीड़ लगी रहती हैI

यह जगह सुबह 5 बजे से लेकर रात के 12 बजे तक खुला रहता हैI यहाँ वैसे तो किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता है, लेकिन अगर आप यहाँ नाव की सवारी करते हैं तो इसके लिए आपको 50 रूपए का भुगतान करना पड़ता हैI

Araku Valley
Araku Valley

प्रकृति प्रेमियों के लिए अराकू घाटी घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह हैI यहाँ, जहाँ तक आपकी नज़र जाएगी, वहां तक आपको हरियाली ही हरियाली नज़र आएगीI इसके अलावा यहाँ आपको कॉफी बागानों के खिलाफ ऊंचे पहाड़ों का दृश्य भी दिखाई देगाI

यहाँ आने पर आपको किसी तरह का भी कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI यह जगह हमेशा खुला रहता है, आप यहाँ कभी भी आ सकते हैंI

Kambalakonda Wildlife Sanctuary
Kambalakonda Wildlife Sanctuary

कंबालाकोंडा वन्यजीव अभयारण्य तक़रीबन 71 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ हैI इस अभयारण्य का नाम इसके पास में ही स्थित पहाड़ कंबालाकोंडा के नाम पर रखा गया हैI इस अभयारण्य में आपको कुछ लुप्तप्राय प्रजातियां जैसे भारतीय तेंदुए व अन्य जानवर जैसे भारतीय मंटजेक, रसेल के वाइपर देखने को मिलेंगेI

यह जगह सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 4:30 बजे तक खुला रहता हैI यहाँ वयस्कों के लिए 10 रूपए का प्रवेश शुल्क और बच्चों के लिए 5 रूपए का प्रवेश शुल्क लगता हैI

Visakha Museum
Visakha Museum

विशाखापत्तनम में स्थित विशाखा संग्रहालय को निगम संग्रहालय के रूप में भी जाना जाता हैI यह विशाखापत्तनम में घूमने के लिए एक अच्छी जगह हैI यहाँ आपको कुछ बेहतरीन कलात्मक वस्तुएं, चित्र, कवच सूट, भाले, बंदूकें और अन्य प्राचीन हथियार देखने को मिलेंगेI यहाँ द्वितीय विश्व युद्ध से जुड़ी चीजों को भी संभाल कर रखा गया हैI

यह संग्रहालय सोमवार से लेकर शुक्रवार तक सुबह 11 बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक खुला रहता है और शनिवार और रविवार को दोपहर 12 बजे से रात के 8 बजे तक खुला रहता हैI यहाँ बच्चों के लिए 5 रूपए का और वयस्कों के लिए 10 रूपए का प्रवेश शुल्क लगता हैI

Bojjannakonda
Bojjannakonda

बोज्जनकोंडा छह रॉक-कट गुफाओं का एक समूह हैI यहाँ की गौतम बुद्ध की जटिल नक्काशीदार मूर्तियाँ पर्यटकों को खासा आकर्षित करती हैंI कई बौद्ध भिक्षु यहाँ ध्यान करने के लिए भी आते हैंI जब आप विशाखापत्तनम घूमने आएं तो इस जगह को देखने जरूर आएंI

यह स्थान सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक खुला रहता हैI यहाँ आने पर आपको किसी भी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI

Ross Hill Church
Ross Hill Church

विशाखापत्तनम में रॉस हिल चर्च घूमने के लिए सबसे खूबसूरत जगह हैI यहाँ की सुंदर वास्तुकला पर्यटकों के साथ-साथ धार्मिक अनुयायियों को भी अपनी तरफ आकर्षित करती हैI यह जगह प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफरों के लिए भी काफी अच्छा माना जाता हैI

यह स्थान सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक खुला रहता हैI यहाँ किसी भी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

वैसे तो आप विशाखापत्तनम घूमने कभी भी जा सकते हैं और यहाँ के खूबसूरत समुद्र तटीय नजारों का आनंद ले सकते हैI लेकिन विशाखापट्टनम में बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है, इसलिए कोशिश करें कि गर्मी के मौसम में यहाँ घूमने ना जाएँ क्योंकि ज्यादा गर्मी के कारण आपको यहाँ घूमने में परेशानी होगीI यहाँ घूमने जाने का अच्छा समय अक्टूबर से लेकर मार्च तक का महीना होता है, इस समय यहाँ का मौसम घूमने के लिहाज से अच्छा होता हैI

हवाई मार्ग से– विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश का एक बड़ा शहर हैI यहाँ से ना केवल राष्ट्रीय उड़ानें मिलती हैं, बल्कि यहाँ से आपको अंतरराष्ट्रीय हवाई जहाज भी मिल जाएँगेI देश के सभी बड़े शहरों से यहाँ के लिए आसानी से फ्लाइट्स मिल जाती हैंI

सड़क मार्ग से–  भारत के तक़रीबन अधिकांश सभी मशहूर शहर सड़क माध्यम से विशाखापत्तनम से जुड़े हुए हैंI यहाँ आप सड़क माध्यम से आसानी से पहुँच सकते हैंI

रेल मार्ग से– विशाखापत्तनम रेल मार्ग से भी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ हैI आप ट्रेन के रास्ते विशाखापत्तनम पहुँच सकते हैंI विशाखापत्तनम पहुंचने के लिए आंध्र प्रदेश के तक़रीबन सभी शहर व स्टेशन से लोकल ट्रेन की भी सुविधा उपलब्ध हैI

नोवोटेल विशाखापत्तनम वरुण बीच

डॉ एनटीआर बीच रोड, कृष्णा नगर, महारानी पेटा, विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश

रैडिसन ब्लू रिज़ॉर्ट विशाखापत्तनम

106, डॉ. एनटीआर बीच रोड, येंडाडा, रुशिकोंडा, विशाखापत्तनम

गेटवे होटल बीच रोड विशाखापत्तनम

पी868+एचएचसी, डॉ. एनटीआर बीच रोड, पांडुरंगपुरम, विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश

FAQ | विशाखापत्तनम में पर्यटन स्थलों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

विशाखापत्तनम घूमने में कितना दिन लगता है?

आप विशाखापत्तनम  2 से 3 दिनों में आराम से बिना किसी परेशानी के घूम सकते हैंI

विशाखापत्तनम घूमने के लिए कितना पैसा चाहिए?

अगर आप बजट बना कर घूमने की प्लानिंग करते हैं तो आप 10,000 रूपए में बड़े आराम से विशाखापत्तनम  अच्छे से घूम सकते हैंI

विशाखापत्तनम घूमने के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा है?

वैसे तो आप विशाखापत्तनम घूमने के लिए कभी भी आ सकते हैं, लेकिन यहाँ घूमने आने के लिए अक्टूबर से लेकर मार्च तक का महीना सबसे अच्छा होता हैI 

मुझे विशाखापत्तनम में कहाँ रहना चाहिए?

विशाखापत्तनम में आपको रहने के लिए कई सस्ते और महंगे होटल आसानी से मिल जाएँगेI आप अपने बजट के अनुसार इन होटल का चुनाव कर सकते हैंI

रात के समय विशाखापत्तनम में घूमने के लिए कौन सी जगह हैं?

विशाखापत्तनम में आप रात के समय यहाँ के बीच पर घूमने के लिए जा सकते हैंI रात के समय बीच की ठंडी हवा सुकून भरी लगती हैI

हम रात में विशाखापत्तनम में क्या कर सकते हैं?

विशाखापत्तनम में ऐसे कई प्रसिद्ध जगह हैं, जहाँ आप रात के समय घूम सकते हैं, साथ ही रात में आप यहाँ के कई प्रसिद्ध व्यंजनों का भी लुफ्त उठा सकते हैंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...