मेकअप में ऐसे शामिल करें फेस ऑयल और मिनटों में पाए सेलिब्रिटी लुक: Face Oil with Makeup
Face Oil with Makeup Credit: Istock

Face Oil with Makeup: ऐसा कोई नहीं जो सेलिब्रिटी मेकअप और लुक का दिवाना न हो। लाख कोशिशों के बाद भी हम सेलिब्रिटी जैसा फ्लॉलेस मेकअप घर पर नहीं कर पाते। इसकी एक वजह है ड्राय और पैची स्किन। अधिकांश महिलाओं को अपनी स्‍किन टोन और टेक्‍स्‍चर के बारे में जानकारी नहीं होती। वह मेकअप प्रोडक्‍ट का चयन ट्रेंड के अनुसार करती हैं। लेकिन आपको बता दें कि अधिकतर सेलिब्रिटी मेकअप लगाने से पहले अपनी स्किन को प्रॉपर तरीके से मॉइस्‍चराइज करते हैं और उसके बाद ही बेस मेकअप लगाते हैं। इतना ही नहीं कुछ सेलिब्रिटी मेकअप प्रोडक्‍ट के साथ भी स्किन मॉइस्‍चराइजर के तौर पर फेस ऑयल लगाना प्रिफर करते हैं। सही फेशियल सीरम और फेशियल ऑयल का उपयोग अंडर मेकअप प्राइमर के रूप में भी किया जा सकता है। इससे फेस को नेचुरल ग्‍लो देने में भी मदद मिल सकती है। तो चलिए जानते हैं फ्लॉलेस मेकअप के लिए आप फेस ऑयल का उपयोग कैसे कर सकते हैं।

Also read: Rid Of Dandruff: डैंड्रफ से छुटकारा दिलाएं अमरुद की पत्तियां

लगाएं फाउंडेशन से पहले

Face Oil with Makeup
Apply before foundation

फाउंडेशन से पहले फेस पर ऑयल लगाने से आपकी स्किन की नमी को बरकरार रखने में मदद मिल सकती है। इसके अलावा ऑयल की कुछ बूंदों का इस्‍तेमाल करके आप अपने केकबेस्‍ड फाउंडेशन को लूज कर सकते हैं। जिससे उसे एप्‍लाई करना बेहद आसान हो सकता है। फेस ऑयल को फेस और गर्दन दोनों जगह एप्‍लाई करना चाहिए। ऑयल को एब्‍जॉर्ब होने का समय दें फिर फाउंडेशन लगाएं।

प्राइमर के साथ लगाएं

फाउंडेशन से पहले ग्‍लोइंग फेस प्राइमर लगाना स्किन की चमक बढ़ाने का एक शानदार तरीका है। यदि आपकी स्किन जरूरत से ज्‍यादा ड्राय है या चमक नहीं है तो आप ग्‍लो एन्‍हांसर प्राइमर के साथ कुछ बूंदें ऑयल की मिलाकर लगा सकते हैं। याद रखें कि ऑयल को अच्‍छी तरह प्राइमर के साथ मिक्‍स करें अन्‍यथा फाउंडेशन लगाने में परेशानी आ सकती है।

फाउंडेशन में मिलाएं ऑयल

अपने फाउंडेशन के साथ फेस ऑयल मिलाना आपकी स्किन को अतिरिक्‍त नमी प्रदान कर सकता है। ये आपकी स्किन को नेचुरल ग्‍लो देने का काम कर सकता है। इसके अलावा यदि आप अपने फाउंडेशन को चमकदार बनाना चाहते हैं तो भी ऑयल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। फाउंडेशन और ऑयल को एक ब्रश की सहायता से अच्‍छी तरह मिलाएं और फिर फेस व गर्दन पर एप्‍लाई करें।

चिकबोन को करें हाईलाइट

Highlight cheekbones
Highlight cheekbones

मेकअप को फिनिश करने से पहले अपने चिकबोन को हाईलाइन करना न भूलें। चिकबोन को हाईलाइट करने के लिए आप फेस ऑयल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। ये न आपके मेकअप को सटल और आकर्षक लुक देगा बल्कि चिकबोन को उभारने में भी मदद कर सकता है। इसके लिए आपको अपनी फिंगरटिप पर एक बूंद ऑयल की लेनी है और हाईलाइटर के साथ मिक्‍स करके चिकबोन पर एप्‍लाई करना है। इसके अलावा आप ऑयल का उपयोग चिकबोन पर हाईलाइटर लगाने से पहले भी कर सकते हैं। 

लिप्‍स को करें हाइड्रेट

मेकअप का सबसे अहम हिस्‍सा होते हैं आपके लिप्‍स। यदि सही ढंग से लिप्‍स को हाईलाइट न किया जाए तो मेकअप अधूरा लग सकता है। यदि आप फेस को ग्‍लोइंग और शायनी बनाने के लिए मेकअप के साथ ऑयल का उपयोग कर रहे हैं तो लिप्‍स पर इसे एप्‍लाई करना न भूलें। किसी भी ड्राय या मैट लिपस्टिक के ऊपर ऑयल की एक बूंद लगाई जा सकती है। इससे लिप्‍स की स्‍किन को भी हाइड्रेट करने में मदद मिल सकती है।