Rid Of Dandruff: डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए लोग बहुत से शैंपू और घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कुछ ज्यादा फायदा होता नज़र नहीं आता है। अगर हमेशा के लिए डैंड्रफ से छुटकारा पाना है तो अमरुद की पत्तियों का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद है क्योंकि इससे बाल झड़ने की समस्या के साथ बालों के सफेद होने की परेशानी भी खत्म हो जाती है।
अमरुद की पत्तियां और नींबू का रस
अमरूद की पत्तियां के साथ नींबू का रस मिलाकर लगाने से रूसी दूर होती है। इसके लिए 15 से 20 अमरूद की पत्तियों को पीस कर पाउडर बना लें। इस पाउडर में 2 से 3 बूंदे नींबू का रस मिला लें। इस पेस्ट को 20 मिनट के लिए सिर पर लगा छोड़ दें। ऐसा करने से आपकी रूसी की समस्या दूर हो जाएगी।
अमरुद की पत्तियां और करी पत्ता
अमरूद की पत्तियां और करी पत्तियों का साथ में उपयोग करने से सफेद बालों की समस्या से राहत मिलती है। इसके लिए 4-5 अमरूद की पत्तियों में मुठ्ठीभर करी पत्तियां मिक्स करके उबाल लें। 15 मिनट बाद इस पानी को ठंडा होने के लिये रख दें। ठंडा होने के बाद इस पानी से अपना सिर धो लें। इसके 5 मिनट के बाद अपने बालों को किसी अच्छे शैंपू से धो लें। हफ्तेभर में आपके सफेद बाल काले हो जाएंगे।
अमरुद की पत्तियां और आंवले का तेल
झड़ते बालों को रोकने के लिए अमरूद की पत्तियों के साथ आंवले के तेल का उपयोग करें। इसके लिए सबसे पहले 1 टीस्पून अमरूद की पत्तियों के पाउडर में 2 टीस्पून आंवले का तेल मिक्स कर लें। इस तेल से हल्के हाथ से सिर पर मसाज करने के बाद 30 मिनट तक ऐसे ही लगा छोड़ दें। बाद में बालों को शैंपू से धोकर कंडीशनर लगा लें।
