anshula kapoor
anshula kapoor

Anshula Kapoor News: अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर का लक्ष्य आसमान छूना है। बिंदास कर्व्स दिखाने से लेकर पीसीओडी के बारे में खुल के बात करने, रैंप पर बिना बॉडी शेम के चलने तक अंशुला पेंगुइन इंडिया के साथ एक ऑथर के रूप में अपनी नई जर्नी शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। हर कोई अंशुला की तारीफ़ कर रहा है, साथ ही उनके भाई अर्जुन कपूर को भी बहन पर बहुत गर्व है। 

Also read : तो क्या अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का हो गया है ब्रेकअप: Arjun And Malaika Breakup

Anshula Kapoor News
arjun kapoor and anshula kapoor

अर्जुन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर पेंगुइन इंडिया के ऑफिशियल पेज पर एक पोस्ट शेयर किया। पोस्ट में अंशुला कपूर अपने फेंस के साथ थीं। वह एक बॉस लेडी की तरह दिख रही थी और उनका भाई अर्जुन यह जानकर सरप्राइज था कि उसकी बहन अब एक लेखिका बन गई है। अर्जुन अपनी बहनों का सपोर्ट करने में कभी पीछे नहीं रहते है। कुछ दिन पहले ही वह एक फंक्शन में शामिल हुए थे, जिसमें अंशुला एक कविता सुना रही थीं, जो उन्होंने अपनी मां के बारे में लिखी थी। क्लिप की शुरुआत तब हुई जब अंशुला स्टेज पर थीं और अर्जुन ने इसे कैमरे में रिकॉर्ड किया। अंशुला ने बताया कि उनकी मां ऐसी थीं जो अक्सर उनसे कहती थीं कि वह जो करना चाहती हैं वह करें और जो बनना चाहती हैं वह बनें। वीडियो के अंत तक अर्जुन और अंशुला एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए। 

एक इंटरव्यू में अंशुला कपूर ने अपने भाई अर्जुन कपूर के सपोर्ट के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था कि बहुत कूल और शांत भाई रहे हैं। वह कभी भी ओवरप्रोटेक्टिव भाई नहीं रहे। उन्होंने कभी भी एक-दूसरे को किसी काम करने से नहीं रोका। जब उन्होंने डेट का बताया था, तब भी अर्जुन शांति से अंशुला को सुन रहे थे।