होंठों पर लानी है चमक तो ट्राई करें ये होममेड टिप्स: Lips Shine Tips
Lips Shine Tips at Home

Lips Shine Tips: बदलते मौसम के साथ अपनी स्किन और होंठों की केयर करना बहुत ही जरूरी हो जाता है। गर्मियों के मौसम में लिप्स की ड्राईनेस और डेड स्किन की समस्या काफी आम है, लेकिन अगर इसकी सही देखभाल ना की जाए, तो इससे आपकी खूबसूरती खराब हो सकती है।

यह भी देखें-नहाने के बाद चेहरे पर लगाएं ये चीजें, त्वचा पर आएगा निखार: Skin Care Tips

आपके सॉफ्ट और गुलाबी लिप्स आपके चेहरे को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने का काम करते हैं। ऐसे में फेमस टीवी शो कुमकुम एक प्यारा सा बंधन की लीड एक्ट्रेस जूही परमार के ब्यूटी टिप्स आपके काम आ सकते हैं।

एक्ट्रेस जूही परमार इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने होममेड ब्यूटी सीक्रेट्स के वीडियो शेयर करती रहती हैं। आप भी उनके कुछ देसी नुस्खों को आजमाकर अपने फटे और बेजान लिप्स पर चमक ला सकती हैं। आइए जानते हैं होंठों पर चमक लाने के कुछ बेहतरीन होममेड टिप्स के बारे में।

होममेड लिप स्क्रब की सामग्री

  • चुकंदर- आधा कटा हुआ
  • चीनी-1 टेबल स्पून
  • बादाम का तेल-2 टेबल स्पून

लिप स्क्रब बनाने का तरीका

  • होममेड लिप स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले आपको चाहिए आधा कटा चुकंदर।
  • इसके बाद एक कटोरी में बादाम का तेल और चीनी को अच्छे से मिला लें।
  • अब आधे कटे चुकंदर को इस मिश्रण में डुबोएं और इसे अपने होंठों पर हल्के हाथों से स्क्रब करें।
  • इस प्रक्रिया को 2 मिनट तक करें।

लिप स्क्रब के फायदे

Lips Shine
lip scrub

इस नेचुरल लिप स्क्रब को लगाने से आपके होंठों की डेड स्किन साफ हो जाएगी और इससे आपके खूबसूरत और प्यारे लिप्स की रंगत भी वापिस आ सकती हैं। लिप स्क्रब का इस्तेमाल करने से होंठ नरम होते हैं। इसके इस्तेमाल से आपके लिप्स मॉइस्चराइज होते हैं।

लिप्स के लिए चुकंदर के फायदे

beetroot benefits for lips
beetroot benefits for lips
  • चुकंदर में सोडियम, पोटैशियम, कैल्शियम, फॉस्फोरस और कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं।
  • स्क्रब में इस्तेमाल किए गए बादाम तेल के अंदर एंटी-इंफ्लेमेटरी और इम्यूनिटी- बूस्टिंग गुण पाए जाते हैं, इससे आपकी डेड स्किन को रिमूव करने में मदद मिलती है। साथ ही इससे लिप्स की स्किन पर चमक भी आती है।
  • स्क्रब में यूज की गई चीनी टैनिंग और पिगमेंटेशन को कम करने का काम करती है।

लिप्स की ऐसे करें केयर

फटे होंठों की परेशानी दूर
Lips Care

रोजाना अपने होंठों की केयर करना बहुत ही जरूरी है क्योंकि रोजाना की आपकी छोटी-छोटी गलतियां आपके होंठों की खूबसूरती को खराब कर सकती है। ऐसे में लिप्स की केयर के लिए इन खास बातों का ख्याल जरूर रखें।

  • हमेशा अपने लिए लिपस्टिक का चुनाव करते हुए इस बाता की जांच जरूर करें कि आपकी लिपस्टिक एसपीएफ 20 युक्त हो। दरअसल एसपीएफ 20 युक्त लिपस्टिक का इस्तेमाल करने से होंठ काले नहीं पड़ते। सामान्य लिपस्टिका अधिक इस्तेमाल आपके होंठों का कॉम्प्लेक्शन डार्क कर सकते हैं।
  • होंठों की डेड स्किन को हटाने के लिए हफ्ते में कम से कम दो बार किसी भी लिप स्क्रब का इस्तेमाल जरूर करें।
  • लिप्स की सही केयर करने के लिए खुद को हाइड्रेट रखना बहुत ही जरूरी है। ऐसे में दिन में कम से कम 10 से 12 गिलास पानी जरूर पिएं।
  • होंठों पर बार-बार जीभ ना लगाएं। इससे भी स्किन ड्राई होती है।