होंठों पर लानी है चमक तो ट्राई करें ये होममेड टिप्स: Lips Shine Tips
Lips Shine Tips at Home

Lip Scrub: चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने में होंठों का अहम रोल होता है। खूबसूरत नरम और गुलाबी होंठ आपके चेहरे की खूबसूरती में चार-चांद लगा देते हैं। हर लड़की चाहती है उसके होंठ सॉफ्ट और गुलाबी हों। इसके लिए जरूरी है कि हर कुछ समय में आप अपने होंठों को एक्सफोलिएट करते रहें। इससे लिप्स के ऊपर मौजूद डेड स्किन हट जाती है और आपके लिप्स नरम बने रहते हैं। इनके ऊपर जमे डेड स्किन सेल्स की वजह से लिप्स बेजान दिखने लगते हैं।

यह भी देखे-इन फलों को खाने से कोसो दूर रहती है डाइबिटीज, डाइट में करें शामिल: Diabetes Control Fruits

इससे चेहरे का निखार भी खराब होता है। इसके लिए आप कुछ लिप स्क्रब इस्तेमाल करके अपने होंठों की खूबसूरती को बनाए रख सकते हैं। आइए जानें ऐसे ही कुछ लिप स्क्रब के बारे में।

चुकंदर का लिप स्क्रब

Lip Scrub

होठों को पिंक और सॉफ्ट बनाए रखने के लिए लिप बाम का उपयोग काफी नहीं है। इसके लिए आप घर पर कुछ बेहतरीन औऱ नेचुरल लिप स्क्रब बना सकते हैं। ये स्क्रब आपके होठों से डेड सेल्स हटाता है।

चुकंदर का लिप स्क्रब बनाने की विधि

  • सबसे पहले चुकंदर को कद्दूकस कर लें और इसमें बादाम का तेल मिला लें।
  • अब इस मिश्रण में शहद भी मिला लें। इसे होंठो पर लगाकर मसाज करें।
  • रोजाना रात को आप इस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद इसे सुबह धो लें।
  • सुबह आपके होंठ मुलायम और गुलाबी दिखेंगे।

दूध और गुलाब के फूल का स्क्रब

Lips Mask
rose lip scrub

इस स्क्रब का इस्तेमाल को सोने से पहले किया जा सकता है। इससे होंठों के ऊपर जमी डेड स्किन की लेयर को हटाने में मदद मिलती है। ये स्क्रब आपके स्किन सेल्‍स त्‍वचा को रिपेयर करने का काम करते हैं। इस स्क्रब में स्किन लाइटनिंग, ब्राइटनिंग और एक्‍सफोलिएटिंग पावर होती है।

दूध और गुलाब के फूल का लिप स्क्रब बनाने की विधि

  • इस स्कब को बनाने के लिए गुलाब के फूल को पीस लें और उसमें दूध मिला लें।
  • इस मिश्रण से 5 मिनट तक होंठओं को धीरे-धीरे हल्के हाथों से स्क्रब करें।
  • इसके बाद इस स्क्रब को 10 मिनट के लिए होंठों पर लगा ही रहने दें।
  • पानी से होंठों को साफ करें और लिप क्रीम लगाएं।

एलोवेरा जेल और कॉफी लिप स्क्रब

Lip Care
aloe vera coffee lip scrub

इस स्क्रब के इस्तेमाल से लिप्स की ढीली पड़ चुकी स्किन को टाइट करने में मदद मिलती है। ये स्क्रब आपके होंठों को डीप मॉइश्‍चराइज करने का काम करता है। कॉफी में एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो स्किन के लिए बहुत अच्छी मानी जाती हैं।

एलोवेरा जेल और कॉफी लिप स्क्रब बनाने की विधि

  • सबसे पहले एलोवेरा जेल और कॉफी पाउडर को अच्छे से मिक्‍स कर लें।
  • इस मिश्रण से होंठों को 5 मिनट तक स्‍क्रब करें।
  • इसके बाद होंठों को पानी से साफ कर लें और उन पर लिप बाम लगा लें।
  • इस स्क्रब का इस्तेमाल आप रोजाना भी कर सकती हैं।

अगर आपके भी लिप्स ड्राई, काले और बेजान हैं, तो आपको भी इन लिप स्क्रब्स का इस्तेमाल करना चाहिए। इन्हें आप बहुत ही आसानी से कम इंग्रीडिएंट्स के साथ घर पर ही तैयार कर सकते हैं।