Aloe Vera for Hair
Aloe Vera for Hair

Overview:बालों में एलोविरा लगाने के बाद शैम्पू करना है सही

गलत और अधूरी जानकारी की वजह से लोग बालों पर एलोविरा को गलत तरीके से इस्तेमाल कर बैठते है जिसकी वजह से मिलने वाले पोषण से अछूते रह जाते है। वहीं अक्सर लोग ये सवाल भी करते है कि क्या बालों पर एलोविरा का इस्तेमाल करने के बाद शैम्पू करना चाहिए या नहीं। आज हम आपको इसका सही जवाब देंगे।

Hair Care Remedy: आप बाल की किसी तरह की समस्या से जूझ रहें हैं या फिर बालों की अच्छी देखभाल के लिए ऑप्शन की तलाश कर रहे है तो एलोवेरा का नाम सबसे पहले लिया जाता है। एलोवेरा में नेचुरल मॉइश्चराइजिंग, एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते है जो बालों की जड़ो को मजबूत करने के साथ साथ स्कैल्प को भी हेल्दी रखने में मदद करते है। आयुर्वेद में भी बालों की समस्या के लिए एलोवेरा को एक बेहतर उपाय बताया गया है। यहीं कारण है कि बालों की देखभाल के लिए ज्यादातर लोग एलोवेरा का इस्तेमाल करते है। लेकिन बालों पर एलोवेरा के इस्तेमाल करने से पहले आपको इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका सही समय पता होना चाहिए।

गलत और अधूरी जानकारी की वजह से लोग बालों पर एलोवेरा को गलत तरीके से इस्तेमाल कर बैठते है जिसकी वजह से मिलने वाले पोषण से अछूते रह जाते है। वहीं अक्सर लोग ये सवाल भी करते है कि क्या बालों पर एलोवेरा का इस्तेमाल करने के बाद शैम्पू करना चाहिए या नहीं। आज हम आपको इसका सही जवाब देंगे।

Hair Care Remedy
hair wash after aplying aloe vera

बालों पर एलोवेरा जेल लगाने से बालों को पोषण और मजबूती मिलती है। एलोवेरा जेल में व्वितामिन ए, सी और ई पाया जाता है जो बालों को पोषण देता है जिससे बाल मजबूत होते हैं। एलोवेरा में मौजूद अलाइन की मात्रा बालों को की ग्रोथ में मदद करती है। इसके साथ साथ स्कैल्प पर होने वाले डैंड्रफ, खुजली जैस समस्या को दूर करने में मदद करता है। एलोवेरा बालों के लिए रामबाण है लेकिन इसको लगाने का सही तरीका हमें जरुर पता होना चाहिए जिससे इसका पोषण पूरी तरह से मिल सकें।

आप नेचुरल एलोवेरा जेल को बालों पर लगा रहें है, तो इसे तुरंत धोने की जरूरत नहीं है आप इसे 5 से 6 घंटे तक रख सकते है। लेकिन अगर आप स्टिकी एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर रहें है तो आप इसके इस्तेमाल के 30 मिनट बाद सिर को शैम्पू से धो लें। ऐसे एलोवेरा में चिपचिपाहट की मात्रा ज्यादा होती है जो ज्यादा समय तक इस्तेमाल करने से बालों को सख्त बना देते हैं।

एलोवेरा बालों पर लगाना हालाँकि फायदेमंद है लेकिन फिर भी बालों पर अगर आप पहली बार एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने जा रहे है तो आपको कुछ सावधानी रखनी चाहिए। एलोवेरा का बहुत अधिक इस्तेमाल भी न करें। अधिक एलोवेरा के इस्तेमाल से बालों में चिपचिपाहट की समस्या आ सकती है इसलिए ऐसा करने से बचें। वहीं अगर आप स्कैल्प पर किसी प्रकार की एलर्जी या खुजली की परेशानी से जूझ रहें है तो बिना डॉक्टर की सलाह के बालों पर एलोवेरा का इस्तेमाल न करें। ऐसा करने से आपका इन्फेक्शन ज्यादा हो सकता है।

वहीं बालों पर एलोवेरा जेल लगा रहें है तो इसके अच्छे परिणाम के लिए इसमें नारियल का तेल मिलाकर लगायें और 1 घंटे तक के लिए छोड़ दें। शैम्पू करें और इसके बाद बालों पर कंडीशनर का इस्तेमाल भी जरुर करें। ऐसा करने से बालों की चमक और सॉफ्टनेस लम्बे समय तक बनी रहेगी।            

गायत्री वर्मा को मीडिया क्षेत्र में 7 वर्षों का अनुभव है। वे पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी के साथ बतौर डिजिटल कंटेंट राइटर फ्रीलांस रूप में जुड़ी हुई हैं। विभिन्न विषयों पर प्रभावशाली लेखन की दक्षता रखने वाली गायत्री, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स...